NTSE क्या होता है, जाने एंटीएसइ करने के फायदे, Form कैसे भरें
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे NTSE Kya Hota Hai और NTSE Ke Fayde.
साथ ही हम आपको NTSE से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि NTSE Ka Form Kaise Bhare, NTSE Ka Exam Kab Hoga Stage I और Stage II, NTSE Ka Full Form इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
NTSE Kya Hota Hai
NTSE भारत में एक राष्ट्रीय-स्तर की परीक्षा है जिसका आयोजन National Council of Educational Research and Training (NCERT) द्वारा किया जाता है. इसमें केवल दसवीं के Students शामिल होते है. NTSE का फुल फॉर्म National Talent Search Examination होता है.
पहले इसे National Science Talent Search Scheme (NSTSS) के नाम से जाना जाता था. इस परीक्षा का आयोजन दो भागों में किया जाता है. Stage I और Stage II. यदि Students, Stage-I की परीक्षा पास करते है, तो उन्हें NTSE की राज्य स्तरीय परीक्षा Stage II में भाग लेने का मौका मिलता है.
इसका आयोजन भारत के सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों द्वारा किया जाता है.
Stage-I की परीक्षा का आयोजन State Authorities द्वारा आयोजित किया जाता है.
Stage II, का एग्जाम NCERT द्वारा किया जाता है.
इस एग्जाम को Mental Ability Test (MAT) और Scholastic Ability Test (SAT) में विभाजित किया गया है. जिसे Hindi या English दोनों में दिया जाता है. इसलिए Students आवेदन करते समय किसी भी भाषा का चयन कर सकते है.
NTSE Ke Fayde
1. NTSE Scholar को कक्षा 11 से PHD स्तर तक की Scholarship दी जाती है.
2. 11वीं और 12वीं कक्षा के Students को ₹1,250 रुपये हर महीने दिए जाते हैं.
3. Graduation से Post Graduation के छात्रों को ₹2,000 रुपये प्रतिमाह मिलते है
4. NCERT के होनहार विद्यार्थियों को Award करता है.
5. NTSE Scholarship से विद्यार्थियों को कई University में एडमिशन आसानी से मिल जाता है.
6. कॉलेज के आखिरी साल में Placement और Internship Program के लिए Campus की सुविधा दी जाती है.
NTSE Ka Form Kaise Bhare
1. NTSE का Form भरने के लिए सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए.
2. Websites पर दिए गए Apply for NTSE 2023-24 की Link पर Click करें.
3. इसके बाद Registration Form में मांगी गई Details भरें. जैसे कि Name, Date of Birth, Mobile Number, Email Id, Educational Qualification इत्यादि.
4. Registration Form भरने के बाद इसे Submit कर दें.
5. अब NTSE Application Form को Download करके इसका Print निकलवा लें.
6. उसके बाद Form में Details जैसे Category, Address, Educational Details, Signature आदि भरना है.
7. फिर मांगे गए Documents की फोटो कॉपी को Form के साथ Attached करके अपने स्कूल के Principal Office में जमा कर दें.
नोट: Registration Form की फीस State Level के हिसाब से अलग-अलग होती है.
NTSE Ka Exam Kab Hoga Stage I और Stage II
NTSE का Stage I का एग्जाम नवम्बर से दिसंबर माह के बीच एवं Stage II Exam का आवेदन जून माह में आयोजित किया जाता है. एग्जाम संबंधित जानकारी के लिए आप इसकी Official Website की मदद ले सकते हैं.
NTSE का Full Form National Talent Search Examination होता है .
हिंदी में NTSE का Full Form राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा होता है.
अगर आपको NTSE Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)