जाने भीगे हुए Chane खाने के #8 गुणकारी फायदे, खाने का तरीका

| | 4 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Bheege Hue Chane Ke Fayde और Bheege Hue Chane Ki Recipe.

साथ ही हम आपको भीगे हुए चने खाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Bheege Hue Chane Aur Kismish Khane Ke Fayde, Bheege Hue Chane Khane Se Kya Hota Hai, Bheege Hue Chane Khane Ke Nuksan, भीगे हुए चने खाने के बाद दूध पीना चाहिए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Bheege Hue Chane Ke Fayde

1. पाचन शक्ति को मजबूत करता है.

2. Heart Health के लिए फायदेमंद.

3. वजन कम करने में सहायक है.

4. कोलेस्ट्रॉल Level कंट्रोल करता है.

5. खून की कमी को दूर करता है.

6. शरीर को उर्जा प्रदान करता है.

7. Blood Sugar लेवल को कंट्रोल करने में सहायक होता है.

8. गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद है.

Bheege Hue Chane Ki Recipe

1. सबसे पहले 1/2 कटोरी चने लें.

2. इसके बाद किसी गहरे बर्तन में आवश्यकता अनुसार पानी भरें.

3. पानी भरने के बाद उस बर्तन में चने डालें.

4. अब रात भर इन चनों को पानी में भीगे रहने दें.

5. फिर सुबह भीगे हुए चनों को पानी से निकालकर अलग कर दें.

6. भीगे हुए चने में आवश्यकता अनुसार कटे हुए टमाटर, प्याज, नींबू का रस, नमक, हरी मिर्च, हरा धनिया इत्यादि डालकर Mix कर लें.

7. अब आप इसे खा सकते हैं, आप चाहे तो इसमें अपनी पसंद की और चीजें भी Add कर सकते हैं.

Bheege Hue Chane Aur Kismish Khane Ke Fayde

भीगे हुए चने और किशमिश खाने से खून की कमी दूर होती है. अगर आप दोनों चीजों का नियमित रूप से सेवन करते हैं तो इससे खून में वृद्धि के साथ खून की कमी भी पूरी होती है. यह Protein, Iron, Vitamin जैसे कई तत्वों का अच्छा Source माना जाता है.

इससे शरीर में कमजोरी एवं थकान दूर होती है. इसके अलावा यह Constipation की समस्या, आंखों की रोशनी, हड्डियों को मजबूत करने, Skin Problem, बालों की समस्या इत्यादि के लिए फायदेमंद है.

Bheege Hue Chane Khane Se Kya Hota Hai

रोज सिमित मात्रा में भीगे हुए चने खाने से शरीर में प्रोटीन की कमी दूर होती है. क्योंकि यह प्रोटीन का अच्छा Source होता है. प्रोटीन के अलावा इसमें Carbohydrates, Fat, Fiber, Calcium, Potassium, Magnesium, विटामिन जैसे Nutrients पाएं जाते हैं.

जो शरीर को स्वस्थ एवं ताकतवर बनाएँ रखते हैं. यह कई तरह की बीमारियों को दूर रखने का काम करता है जैसे कि Diabetes, Cancer, Hair Fall, Hemoglobin, Iron की कमी इत्यादि.

Bheege Hue Chane Khane Ke Nuksan

चने में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. यदि आप जरूरत से ज्यादा भीगे हुए चने खाते हैं तो इससे पेट दर्द एवं Gas की शिकायत हो सकती है. इसके ज्यादा सेवन से Allergy की समस्या भी होती है.

यदि चने खाने से त्वचा संबंधी, सिर दर्द आदि की शिकायत बनी रहती है, तो ऐसे में इसका ज्यादा सेवन करने से समस्या बढ़ती है.

वजन कम करने के लिए चने का सेवन सिमित मात्रा में करना लाभदायक है. क्योंकि ज्यादा चने खाने से वजन बढ़ता है.

Subah Khali Pet Bheege Hue Chane Khane Ke Fayde

  • पाचन क्रिया में सुधार करता है.
  • बालों के लिए फायदेमंद है.
  • Heart Health के लिए फायदेमंद है.
  • वजन घटाने में मददगार.
  • Cholesterol लेवल को कंट्रोल करें.
  • ब्लड शुगर को नियंत्रित करें.
  • कैंसर के खतरे को कम करता है.
  • आंखों के लिए फायदेमंद है.
  • शरीर में खून की कमी को पूरा करता है.
  • महिलाओं में स्तन कैंसर के जोखिम को कम करता है.
Pregnancy Mein Bheege Hue Chane Khane Ke Fayde

Pregnancy में भीगे चने खाने से भूख लगने की समस्या में आराम के साथ मांसपेशियां Healthy रहती है. Pregnancy में अक्सर कब्ज की शिकायत होती हैं ऐसे में चने का सेवन करने से कब्ज से निजात मिलती है.

इसमें भरपूर मात्रा में Proteins, Minerals, Folic Acid, फाइबर आदि Nutrients पाएं जाते है. जो गर्भावस्था के दौरान आवश्यक होते हैं.

इसके साथ ही चना आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व का अच्छा Source माना जाता है. यह माँ और बच्चे के शारीरिक विकास में मदद करता है.

भीगे हुए चने खाने के बाद दूध पीना चाहिए

भीगे हुए चने खाने के बाद दूध पीने से स्किन संबंधित समस्या हो सकती है.

अगर आपको Bheege Hue Chane Khane Se Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *