बिल्ली के रोने से क्या होता है, देवता की सवारी, शुभ अशुभ, कारण

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Billi Ke Rone Se Kya Hota Hai और बिल्ली का रोना शुभ है या अशुभ की पूरी जानकारी.

बिल्ली के रोने से क्या होता है, देवता की सवारी, शुभ अशुभ, कारण

इसके साथ ही हम बिल्ली के रोने से जुड़े और भी सवालों के जवाब जानेंगे. जैसे की: बिल्ली के शुभ संकेत, बिल्ली क्या कहती है, बिल्ली का रोना कैसा होता है, बिल्ली किस देवता की सवारी है, सपने में बिल्ली को मरना इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article बिल्ली के रोने से क्या होता है पढ़ने से….

Billi Ke Rone Se Kya Hota Hai

हिन्दू धर्म में कई तरह के जानवरों को महत्वपूर्ण बताया जाता है. जैसे की: गाय, कुत्ता, बिल्ली, कबूतर, सांप, मछली आदि. इनके बारे में आपको कई सारी धार्मिक कहानियों और शास्त्रों में जानकारी मिल जाती है.

इसी प्रकार आज हम बात करेंगे बिल्लियों के बारे में, बिल्लियों को कई जगहों पर शुभ माना जाता है तो कुछ जगह बिल्लियों को काली शक्ति का प्रतिक (अशुभ) माना जाता है. रही बात बिल्लियों के रोने की तो इस बात को कुछ तथ्य इस प्रकार हैं:

बिल्ली का रोना एक बुरा संकेत होता है. बिल्ली के रोने की आवाज बहुत ही डरावनी होती है यदि कोई इसकी रोने की आवाज सुनता है तो उसके मन में डर, भय और आशंका उत्पन्न होती है.

अगर कोई बिल्ली आपके घर में आकर रोती है तो इसे बहुत ही बुरा संकेत माना जाता है. घर के अंदर बिल्ली का रोना किसी अनहोनी को बताता है या फिर उस घर में किसी इंसान की मौत होने का संकेत मिलता है.

Billi Ke Rone Ka Matlab

बिल्ली का रोना अशुभ माना जाता है. यदि आपको भी बिल्ली रोती हुई दिखाई देती है, तो इसे किसी बुरे संकेत से जोड़कर देखा जाता है. यदि कोई इंसान बिल्ली को रोते हुए देख लेता है तो ऐसा माना जाता है उस इंसान के ऊपर कोई मुसीबत आने वाली है.

बिल्ली का रोना शुभ है या अशुभ

बिल्ली का रोना हिन्दू धर्म शास्त्रों में अशुभ बताया गया है. माना जाता है की बिल्ली का रोना किसी बुरी घटना का होना बताता है या कुछ अनहोनी/ अशुभ होने का संकेत बताता है.

Billi Rone Se Kya Hota Hai

बिल्ली के रोने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

  • जब हम अपने घर में किसी नई बिल्ली को लाते हैं तो उसे वहां एडजस्ट होने और उस माहौल में ढलने में समय लगता है जिसके कारण उसे उस घर में अच्छा नहीं लगता और वह रोती है.
  • यदि बिल्ली को किसी प्रकार की बिमारी या दर्द है तो ऐसे समय में भी बिल्ली का रोना स्वाभाविक होता है.
  • कई बार बिल्लियाँ बहुत भूखी और प्यासी होती हैं जिसके कारण भी बिल्ली का स्वाभाविक है.
  • बिल्ली की बढ़ती उम्र और बुढ़ापे के कारण भी उनमें कई तरह के बदलाव होते हैं, जिसके कारण भी बिल्ली का रोना सुनने को मिल सकता है.
  • कई बार ऐसा भी होता है की बिल्ली का आपसे बहुत लगाव हो और वो आपके साथ खेलना और मस्ती करना चाहती है पर आपके पास उसके लिए समाय नहीं तो ऐसे में आपकी बिल्ली का रोना स्वाभाविक है.
  • गर्भावस्था में होने वाली पीड़ा और दर्द के कारण भी बिल्लियाँ रोती हैं.

बिल्ली किस देवता की सवारी है

धर्म शास्त्रों की माने तो बिल्ली को अलक्ष्मी की सवारी माना जाता है. अलक्ष्मी देवी लक्ष्मी की बहन मानी जाती है. अलक्ष्मी को बुराई और काली शक्तियों का प्रतिक माना जाता है. अलक्ष्मी को दरिद्रता और हीनता की अधिष्ठात्री माना जाता है.

Billi Ka Rona Kaisa Hota Hai

बिल्ली का रोना किसी अपशगुन को बताता है. बिल्ली का रोना एक अशुभ संकेत माना गया है यदि बिल्ली घर में आकर रोती है तो यह किसी अनहोनी को दर्शाता है.

Billi Ki Rone Ki Awaz

बिल्ली के रोने की आवाज बहुत ही डरावनी होती है. यदि कोई व्यक्ति बिल्ली के रोने की आवाज सुन लेता है तो उसके मन में घबराहट और डर बैठ जाता है.

काली बिल्ली का घर में आना शुभ या अशुभ

शास्त्रों के अनुसार काली बिल्ली को काली और नकारात्मक शक्तियों का प्रतिक बताया गया है. यदि काली बिल्ली आपका रास्ता काट दे तो इसे किसी अपशगुन का संकेत माना जाता है.

वही काली बिल्ली का घर में आना भी बहुत ही अशुभ माना जाता है. ऐसा माना माना जाता है की जिस घर में काली बिल्ली आती है वहां भूत, प्रेत और बुरी शक्तियों का वास होता है.

बिल्ली का शुभ संकेत

बिल्ली का शुभ संकेत निम्नलिखित है :

  • यदि आप कहीं जा रहे हैं और रस्ते में बिल्ली कहीं से मांस का टुकड़ा दबाकर ले जाते हुए दिख जाती है, तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है. माना जाता है ऐसा देखने पर आपके सारे कार्य सफल होने वाले हैं.
  • बिल्ली को उनके बच्चों के साथ घूमते हुए देखना भी एक शुभ संकेत होता है. ऐसा देखने पर माना जाता है की आपकी किसी खास व्यक्ति, दोस्त और रिश्तेदार से मुलाकात होने वाली है.
  • यदि किसी के घर में बिल्ली अपने बच्चों को जन्म देती है तो इसे शुभ संकेत माना जाता है.
  • कोई बिल्ली यदि किसी के घर में दिवाली की रात को आती है या दिखाई देती है तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. ऐसा माना जाता है की उस घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है और आपको धन प्राप्ति हो सकती है.
  • बिल्ली को राहु से जोड़कर भी देखा जाता है. यदि किसी की कुंडली में राहु दोष है या ठीक नहीं है तो उस इंसान को बिल्ली पालना चाहिए जिससे राहु का प्रभाव कम हो जाता है.
  • कभी-कभी बिल्ली का रास्ता काटना शुभ भी हो सकता है. ऐसा माना जाता है की बिल्ली अगर बायीं ओर से रास्ता काटती है तो इसे शुभ माना जाता है जबकि दाई ओर से रास्ता काटना अशुभ होता है.
Billi Ka Rona – FAQs

बिल्ली क्या कहती है

बिल्ली कहती है म्याऊ म्याऊ.

बिल्ली के रोने से क्या होता है

बिल्ली के रोने से किसी बुरी घटना के होने की जानकारी मिलती है. बिल्ली का रोना एक अशुभ संकेत होता है. ऐसा भी माना जाता है की बिल्ली का घर में रोना सुनाई देना उस घर में किसी की मृत्यु होने का संकेत मिलता है या कुछ बुरा होने वाला होता है.

सपने में बिल्ली देखना शुभ या अशुभ

सपने में बिल्ली का दिखना शुभ और अशुभ दोनों संकेत हो सकता है. यदि आपको आपके सपने में बिल्ली दिखाई देती है तो इसे भविष्य में होने वाले किसी बड़े संकट या मुसीबत से जोड़कर देखा जाता है.

काली बिल्ली का आप पर हमला करना भी अशुभ संकेत है. जबकि सपने में काली बिल्ली का दिखना धन प्राप्ति का संकेत होता है इसके अलावा सफ़ेद बिल्ली का दिखना भी शुभ माना जाता है.

Sapne Me Billi Ko Marna

बिल्ली को मारना कोई साधारण घटना नहीं मानी जाती है. कोई इसे पाप से जोड़कर देखता है, तो कोई इसे जीव हत्या बोलता है.
जिस इंसान ने बिल्ली की हत्या की उसे उसका पाप मिलता है. बिल्ली को मारने से आपको नर्क लोक की प्राप्ति होती है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Billi Ke Rone Se Kya Hota Hai और बिल्ली का रोना शुभ है या अशुभ पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Questions & Answer:
Spinz Bb Cream Se Kya Hota Hai और Spinz Bb Cream Se Makeup Kaise Kare

Spinz Bb Cream से क्या होता है – स्पिंज बीबी क्रीम से मेकअप कैसे करे

Kya Kaise
Protein Ki Kami Se Kya Hota Hai और Protein Ki Kami Se Hone Wale Rog

Protein की कमी से क्या होता है – रोग, लक्षण, स्त्रोत, कमी को कैसे दूर करें

Kya Kaise
Ghadi Ka Avishkar Kisne Kiya और Ghadi Ke Bare Mein Bataiye

Ghadi का आविष्कार किसने किया – घडी के बारे में बताइये, घडी के प्रकार

Avishkar
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *