बाई आंख फड़कने से क्या होता है, आँख का फड़कना कैसे रोके, शुभ अशुभ

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की लेफ्ट आंख फड़कने से क्या होता है और बाई आंख का फड़कना कैसे रोके साथ ही यह भी जानेंगे की लेफ्ट आँख फड़कने के क्या फायदे है 

लेफ्ट आंख फड़कने से क्या होता है, आँख का फड़कना कैसे रोके, शुभ अशुभ

इसके साथ ही हम इस पोस्ट में यह भी जानेंगे की औरत की बाई आंख फड़कने से क्या होता है और बाई आंख का फड़कना कैसे रोके. हम इन सबके बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Left Eye Fadakne Se Kya Hota Hai

आपने अक्सर कही न कही लोगो के मुह से यह बात सुनी होगी की आज मेरी लेफ्ट आंख फड़क रही है या दाई आंख फड़क रही है, तो इसे किसी अच्छें शगुन या बुरे शगुन की निशानी से जोड़ कर भी देखा जाता है.

सामुद्रिक शास्त्र (सम्पूर्ण शरीर के अध्यन की कला, जिसका वर्णन हिन्दू धर्म में गरुड़ पुराण में भी है) के अनुसार महिला एवं पुरुष में बाई और दाई आंख फड़कने का मतलब अलग अलग हो सकता है.

अगर किसी पुरुष की बात की जाए तो पुरुषों की दाई आंख फड़कना उनके लिए शुभ संकेत माना जाता है वहीं अगर महिलाओं में उनकी दाई आँख फड़कना अशुभ माना जाता है.

जबकि पुरुष की बाई आंख का फड़कना उनके लिए अशुभ और महिलाओ की बाई आँख का फड़कना, उनके लिए शुभ संकेत माना जाता है.

Aankh Ka Fadakna Kaise Roke

आँख का फड़कना रोकने के लिए यहाँ हम निचे कुछ उपाय बता रहे है, उम्मीद करते है यह उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे:

  1. पलकों को लगातार 30 सेकंड तक झपकाते रहे, इससे कुछ देर बाद आपको थोड़ा आराम मिल सकता है.
  2. अपनी हथेलियों से अपनी आँखों को हलके से दबा कर गोल गोल घुमाए या मसाज करे.
  3. आँखों का व्यायाम करने की कोशिश करें, या कुछ देर तक अपनी आंखे बंद करके ध्यान कर सकते है, जिससे आपकी आँखों को बहुत जल्दी आराम मिल सकता है.
  4. आँखों पर कुछ देर तक ठन्डे पानी के छींटें मारें या बर्फ से थोड़ी देर तक सिकाई कर सकते हैं.
  5.  कोशिश यही करें की रोजाना भरपूर नींद लें. कई बार नींद पूरी ना होने की वजह से भी यह समस्या हो सकती है. इसलिए कम से कम 8 घंटे की नींद पूरी करें.
  6. जरुरत से ज्यादा काफी, सोडा एवं अन्य केफीन पदार्थ का सेवन ना करें यह आँख फड़कने की समस्या को ओर बढ़ा सकता है. डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा का सेवन न करें ना ही किसी तरह की दवा आंख में डालें.
  7. अगर इन सब उपायों से आराम ना मिले, तो आप डॉक्टर को तुरंत सूचित करें.

Aurat Ki Bai Aankh Phadakna

शास्त्रों के अनुसार शरीर के किसी भी अंग का फड़कना किसी न किसी बात का संकेत होता है, फिर वह चाहे औरत हो या आदमी.

अगर बात की जाए किसी औरत या लड़की की, तो उनकी बाई आंख का फड़कना उनके लिए शुभ संकेत माना गया है. महिलाओ की बाई आंख फड़कना उन्हें किसी उपहार, आभूषण या अन्य सुखद समाचार मिल सकता है.

अगर बात करे उनकी  बायीं आंख की भोहो का फड़कना तो इसका मतलब उनके साथ कुछ अच्छा होने वाला है, या उनकी शादी हो सकती है.

अगर किसी औरत की दाई आंख फड़क रही है तो इसका मतलब यह हो सकता है की या तो उसके कुछ काम बिगड़ने वाले है या कुछ बुरा होने की आशंका है.

Ulti Aankh Ka Fadakna

अगर शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो Left Eye का फड़कना महिला और पुरुष दोनों के लिए भिन्न-भिन्न होता है.

अगर किसी महिला की बायीं आंख फड़के तो यह उसके लिए शुभ संकेत हो सकता है. इसके विपरीत किसी पुरुष की बायीं आंख का फड़कना देखा जाए तो यह उसके लिए एक बुरा संकेत माना जाता है.

अगर बात करे वैज्ञानिक तथ्य के अनुसार तो आंखे कई वजह से फड़क सकती है जैसे: नींद पूरी ना हो पाना, ज्यादा देर तक मोबाइल चलाना, थकान, किसी चीज को पलक झपकाए बिना काफी देर तक देखते रहना इत्यादि.

Aankh Ka Phadakna Kya Hota Hai

आँख का फड़कना किसी अच्छी या बुरी घटना को बताता है. कई बार आँखों का फड़कना थकान, तनाव और अनिद्रा की वजह से भी हो सकता है.

अगर आपकी आँख लगातार फड़क रही है तो आप बर्फ से सिकाई, हलके हाथो से मालिश, ठन्डे पानी से आँखे धो सकते है. अगर फिर भी समस्यां कम ना हो तो डॉक्टर के पास तुरंत जाकर इलाज करवाए.

Ladkiyo Ki Left Aankh Ka Fadakna

आँख का फड़कना अच्छा और बुरा संकेत हो सकता है या फिर किसी बिमारी का भी संकेत हो सकता है.

Bai Aankh Ka Fadakna

महिला की बाई आँख फड़कना अच्छा होता है तो पुरुष की बाई आंख फड़कना बुरा माना जाता है.

Left Aankh Fadakne Ka Matlab

आँख फड़कने का मतलब नींद की कमी और किसी अन्य बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसे में तुरंत अपना इलाज करवाए.

बाई आंख का फड़कना शुभ या अशुभ

बाई आँख का फड़कना शुभ एवं अशुभ दोनों संकेत हो सकता है. बाई आँख का फड़कना पुरुष के लिए बुरा तो महिला के लिए अच्छा संकेत होता है.

Left Aankh Fadakne Se Kya Hota Hai

शास्त्रों के मुताबिक लेफ्ट आँख का फड़कना किसी शुभ या अशुभ संकेत को बताता है. महिला की बाई आँख फड़कना उसके लिए किसी धन प्राप्ति या उपहार प्राप्ति का संकेत होता है तो वही पुरुषो की लेफ्ट आँख फड़कना अशुभ और किसी प्रकार का नुकसान होने का संकेत माना जाता है.

Bai Aankh Fadakne Se Kya Hota Hai

औरत की बाई आँख फड़कने पर उसे धन, उपहार आदि की प्राप्ति होती है तो वही आदमी की बाई आँख फड़कने से उसे किसी की दुश्मनी और नुक्सान का सामना करना पड़ता है.

इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से यह नींद पूरी ना होने या किसी समस्यां के चलते ऐसी दिक्कत हो सकती है.

Left Eye Fadakna Female

Left Eye का फड़कना Female के लिए शुभ संकेत होता है.

Left Aankh Ka Phadakna for Female

Female के लिए Left आँख का फड़कना एक फायदेमंद और अच्छा संकेत माना जाता है. अगर आपकी भी लेफ्ट आँख फड़क रही है तो उस महिला को जरूर कुछ फायदा मिल सकता है.

Lady Ki Left Eye Fadakna

किसी भी Lady और Female की Left Eye फड़कना उनके लिए अच्छा संकेत होता है.

Aurat Ki Bai Aankh Phadakna

औरत की बाई आँख फड़कना सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक एक अच्छी बात होती है. यह औरत के लिए शुभ संकेत होता है.

महिलाओं की दाई आंख फड़कने का मतलब

महिलाओ की दाई आँख का फड़कना शास्त्र में एक बुरा संकेत बताया गया है. परन्तु यदि आपकी आँख बहुत देर तक फड़फड़ाती है तो यह किसी बिमारी और समस्यां का लक्षण हो सकता है.

स्त्री की बायीं आँख का फड़कना

स्त्री की बायीं आँख का फड़कना उस स्त्री के लिए अच्छा संकेत होता है. उसे किसी भी तरह का फायदा होने वाला होता है.

पुरुष की दाई आंख फड़कना

पुरुष की दाई आंख फड़कना उसके लिए एक फायदे वाला और अच्छा संकेत माना जाता है. जिस पुरुष की दायी आँख फड़कती है उसे किसी न किसी प्रकार का कुछ लाभ प्राप्त होने वाला होता है.

लगातार बाई आंख फड़कना

लगातार बाई आँख का फड़कना किसी बिमारी का संकेत हो सकता है. इसमें ज्यादा लापरवाही ना करते हुए तुरंत डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाना चाहिए.

आँख फड़कना कैसे रोके

ठन्डे पानी से आँखे धोये, बर्फ से सिकाई करे, हाथो से मसाज करे, पर्याप्त नींद ले, कैफीन युक्त पदार्थो का सेवन कम करें.

बाई आंख फड़कने का कारण

बाई आँख का फड़कना कुछ कारणों की वजह से हो सकता है :

  • थकान
  • तनाव
  • अनिद्रा
  • आँखों में सूखापन
  • कैफीन युक्त पदार्थो का अधिक सेवन
  • आँखों की समस्यां
Left Eye Fadakna – FAQs
बाई आंख फड़कने का उपाय

आपकी दाई आंख हो या बाई अगर किसी भी वजह से फड़कती है तो आप कुछ देर तक अपनी आँखों को बंद चालू करें, आँखों के व्यायाम करे, पानी से आंखे धोंए, पर्याप्त नींद लें, आँखों की मसाज करें या एक्यूप्रेषर मसाज कर सकते हैं.

लेफ्ट आंख फड़कने से क्या होता है

लेफ्ट आँख का फड़कना पुरुष और औरत दोनों के लिए अलग संकेत होता है. अगर किसी औरत की लेफ्ट आंख फड़कती है तो यह उसके लिए अच्छा संकेत होता है. जबकि पुरुष की लेफ्ट आंख का फड़कना उसके लिए कुछ बुरा संकेत होता है.

Left Eye Fadakna for Female

Left Eye का फड़कना शुभ होता है अगर बात महिलाओ के लिए की जाए तो. उन्हें कई तरह के सोने चांदी के आभूषणों की प्राप्ति हो सकती है.

Left Eye Fadakne Se Kya Hota Hai

शास्त्रों के अनुसार Left Eye यानि बायीं आंख का फड़कना भविष्य में उस इंसान के साथ कुछ अच्छा या बुरा होने का संकेत बताता है. किसी स्त्री या औरत की बायीं आँख का फड़कना अच्छा संकेत होता है वही पुरुषों के लिए इसका बिलकुल ही उल्टा.

Ulti Aankh Fadakne Se Kya Hota Hai

उलटी आंख का फड़कना आदमी के लिए बुरा संकेत होता है तो वहीं किसी औरत की उलटी आंख का फड़कना उसके लिए अच्छा और शुभ संकेत होता है.

Aurat Ki Bai Aankh Phadakna

औरत की बायीं आंख फड़कना मतलब भविष्य में उसके साथ कुछ अच्छा घटित हो सकता है या तो कोई शुभ संदेश मिल सकता है या अन्य उपहार आदि.

Aurat Ki Ulti Aankh Fadakne Se Kya Hota Hai

औरत की उलटी आंख का फड़कना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार औरतो के लिए एक अच्छा और शुभ संकेत माना जाता है जबकि पुरुष के लिए अशुभ माना जाता है.

Aurat Ki Bai Aankh Phadakna Kaisa Hota Hai

औरत की बाई आंख फड़कना शुभ और अच्छा माना जाता है.

महिलाओं की दाई आंख फड़कने से क्या होता है

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार औरत की लेफ्ट आंख फड़कने से उसे धन, सोना-चांदी की प्राप्ति हो सकती है.

Left Eye Fadakna for Male

पुरुष की लेफ्ट आई फड़कना उसके लिए अशुभ संकेत माना जाता है. उसे किसी प्रकार की हानि हो सकती है.

दाई आंख फड़कने का मतलब

लेफ्ट आई का फड़कना पुरुष के लिए अशुभ और महिला के लिए शुभ माना जाता है.

Left Eye Ka Fadakna Is Good or Bad

लेफ्ट आई का फड़कना औरतों के लिए अच्छा संकेत माना जाता है वही किसी पुरुष के लिए लेफ्ट आई का फड़कना बुरा संकेत होता है.

लगातार बाई आंख फड़कना

बार-बार बाई आंख का फड़कना किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है. अगर शास्त्रों की बात की जाए तो बाई आंख का फड़कना शुभ और अशुभ संकेत होता है.

महिलाओं की दाई आंख फड़कने से क्या होता है

महिलाओ की दाई आँख का फड़कना एक बुरा संकेत माना जाता है.

दाई आंख फड़कने का मतलब

दाई आँख का फड़कना अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है. हमारे शास्त्रों में पुरुष की दाई आँख फड़कना अच्छा तो महिला की दाई आँख का फड़कना बुरा बताया गया है.

पुरुष की दाई आंख फड़कने का मतलब

पुरुष की दाई आँख फड़कना किसी अच्छी बात या घटना की और संकेत करता है.

Left Eye Fadakna

Left Eye का फड़कना अच्छा और बुरा दोनों तरह का संकेत हो सकता है.

आशा करते है आपको लेफ्ट आँख फड़कने से क्या होता है और आँख फड़कना कैसे रोके आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा.

अगर इस आर्टिकल से कुछ भी अच्छी जानकारी मिली हो तो इसे अपने परिवार एवं अन्य मित्रों के साथ भी Share करें ताकि उन्हें भी ज्योतिषशास्त्र से जुडी यह जानकारी मिल सके, अथवा आपका कोई प्रश्न हो तो आप निचे दिए गए Comment बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Questions & Answer:
Orange Khane Se Kya Hota Hai और Orange Khane Ke Fayde Aur Nuksan

Orange खाने से क्या होता है, Pregnancy, Juice, सही समय, फायदे नुकसान

Health
Silai Machine Ka Avishkar Kisne Kiya और सिलाई मशीन के अंगों के नाम

Silai Machine का आविष्कार किसने किया – सिलाई मशीन के अंगों के नाम

Avishkar
Jyada Namak Khane Se Kya Hota Hai - Jyada Namak Khane Ke Fayde or Nuksaan

ज़्यादा नमक खाने से क्या होता है – ज़्यादा होने पर क्या करे, फायदे – नुक्सान

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *