जाने Chuna खाने के #10 जबरदस्त फायदे, चूना से इलाज

| | 2 Minutes Read

इस Article की मदद से हम जानेंगे Chuna Khane Ke Fayde और Chuna Kaise Banta Hai.

साथ ही इस पोस्ट से हम जानेंगे चुना खाना हमारे शरीर के लिए कैसा है, चुना के नुकसान. Pregnancy में गर्भवती महिलाओं के लिए चुना कितना लाभदायक है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Chuna Khane Ke Fayde

1. चुना Calcium का महत्त्वपूर्ण स्रोत है. इसका सेवन हड्डियां और दांतों को मज़बूती देने में मदद करता है.

2. कब्ज से छुटकारा पाने के लिए पाचन तंत्र को सुधारने में मदद मिलती है.

3. चुना में विटामिन सी होता है, जो शरीर के लिए महत्त्वपूर्ण होता है. ये शरीर के रोग प्रतिरोधक तंत्र को मजबूती देता है और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को सुधारता है.

4. चुना का रस या पेस्ट चेहरे पर लगाने से त्वचा की चमक और सुन्दरता बढ़ती है. ये दाग-धब्बों को काम करने में भी मददगार होता है.

5. चूने का रस कुछ स्थितियों में एंटीसेप्टिक गुण दिखाता है, इसलिए ये जहरीला सांप का काटने पर भी प्रयोग किया जाता है.

6. Calcium की कमी को दूर करने के लिए चुना का सेवन किया जाता है.

7. चुना कब्ज और गैस के इलाज में भी प्रयोग किया जाता है, लेकिन इसका सेवन बहुत ही सावधान से करना चाहिए.

8. चुना मछली और झिंगा को साफ करने के लिए इस्तेमाल होता है.

9. चुना आंत के कीड़े के उपचार के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

10. चूने का Paste दांतों को सफेद करने में भी प्रयोग किया जाता है, लेकिन इसका उपाय हल्का सा ही करना चाहिए, क्यों कि अधिक मात्रा में इसका सेवन दांतों पर नुकसान कर सकता है.

Chuna Kaise Banta Hai

1. प्राकृतिक रूप से, चुना पत्थर के रूप में पहचानता है. यह पत्थर काटकर निकाला जाता है. पत्थर बड़े टुकड़ों में काटकर फैक्टरी में ले जाया जाता है.

2. उत्खनन के बाद, चुना पत्थर को कुचला और पीसा जाता है.

3. फिर Calcium Carbonate को रासायनिक प्रतिक्रियाओं के माध्यम से अलग-अलग यौगिकों से अलग किया जाता है.

4. Calcium Carbonate को घुलने की अवस्था में लाया जाता है.

5. इसके बाद, Calcium Carbonate को सुखाया जाता है ताकि ये पूरी तरह से ठीक हो जाए. अब इसे इस्तेमाल किया जाता है.

Chuna Khane Se Kya Hota Hai

1. चूना Calcium का अच्छा स्रोत है. इसका सेवन हड्डियों को मजबूती देने और दांतों को सुधारने में मदद करता है. इस कारण से लोग चुना खाते हैं.

2. चुना Antacid की तरह काम करता है. यह कब्ज, एसिडिटी, गैस इत्यादि की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.

3. खेत की मिट्टी में चुना मिलाने से यह उसकी गुणवत्ता सुधारता है.

4. कुछ लोग चूने को सुपारी के साथ खाते हैं, लेकिन इसका अधिक सेवन हानि कारक होता है.

5. चूना खाने के अधिक सेवन से पाचन सम्बंधित समस्याएं, Gastritis, Constipation इत्यादि होता है. इसके अधिक सेवन से बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है.

6. कुछ चुना में सीसा जैसे हानिकारक पदार्थ भी होते हैं. यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.

7. साँस लेने से फेफड़ों की समस्याएँ होती हैं. जैसे कि: खांसी, घबराहट, श्वसन संक्रमण इत्यादि.

8. कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि लंबे समय तक चूना जैसे Calcium Supplement के सेवन से कुछ प्रकार के कैंसर, जैसे फेफड़ों का कैंसर का खतरा बढ़ता है.

Chuna Khane Ke Nuksan

1. चूना खाने से पाचन तंत्र पर असर पड़ता है. इससे कब्ज की समस्या होती है.

2. अधिक मात्रा में चुना खाने से दांत और मसूड़ों के संक्रमण का खतरा बढ़ता है. इस दांत में संवेदनशीलता भी होती है.

3. चूना खाने से पेट में जलन और अल्सर की समस्या होती है. इस पेट में जलन और दर्द भी होता है.

4. चूना खाने से कैल्शियम की कमी होती है, क्योंकि चूना खाने से कैल्शियम की कमी होती है.

5. चूने को त्वचा पर लगाने से त्वचा में जलन और जलन होती है.

6. सांस लेने की समस्याओं के साथ हवा में सांस लेने से बचें.

7. चुना के प्रति जहरीले जांघ के कटने पर चुना के सेवन से कुछ लोगों को Allergies हो सकती है.

8. चुना में अधिक मात्रा में सोडियम होता है, इसलिए उच्च रक्तचाप के रोगियों को इससे दूर रहना चाहिए.

9. चुना अधिक मात्रा में खाने से किडनी खराब होने का खतरा होता है.

10. गर्भवती महिलाओं को बचना चाहिए, क्यों इसका सेवन उनके लिए नुकसान दायक होता है.

Kya Chuna Khane Se Height Badhti Hai

नहीं, चूना खाने से लंबाई बढ़ना संभव नहीं है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Chuna Khane Ke Fayde और Chuna Kaise Banta Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *