Roop Mantra Facewash लगाने के फायदे, रूप मंत्रा कैसे Use करें

| | 3 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Roop Mantra Face Wash Ke Fayde साथ ही जानेंगे रूप मंत्र फेस वाश किस काम आता है और इसके बारे में बताइये.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की रूप मंत्र फेस वाश कितने का आता है और इसे कैसे यूज़ करें. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Roop Mantra Face Wash Ke Fayde

1. चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है.

2. यह सभी Skin Type के लिए उपयुक्त है.

3. यह त्वचा की Dryness को दूर करता है.

4. यह चेहरे पर उपस्थित सामान्य Dust को हटाता है.

5. त्वचा की गंदगी और Oil को Remove कर देता है.

6. लड़के और लड़कियां दोनों इसका उपयोग कर सकते है.

7. मेकअप, गंदगी, मृत कोशिकाओं और अन्य पर्यावरण प्रदूषणों को हटाता है.

Roop Mantra Cucumber Face Wash Ke Fayde

  • चेहरे के बारीक छिद्रों से गंदगी और तेल को भली-भांति निकालता है.
  • Oily त्वचा के लिए एकदम सटीक उपाय है.
  • पिंपल-मुहासों को हटाने में असरदार है.
  • त्वचा में कसाव लाता है.
  • यह किफायती होता है.

Roop Mantra Kaise Use Kare

सर्वप्रथम चेहरे को पानी से गिला कर ले. अब थोड़ी सी मात्रा में फेस वाश अपनी उंगलियों पर ले. फेस वॉश को मुंह पर लगाते हुए लगभग 20 से 30 सेकंड तक मालिश करें.

इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. इसे दिन में लगभग दो बार उपयोग करे, एक बार रात में और एक बार दिन में.

Roop Mantra Kis Kaam Aata Hai

रूप मंत्रा आयुर्वेदिक फेस वॉश सामान्य गंदगी, Oil, Dead Cells और अन्य पर्यावरण प्रदूषणों को चेहरे से हटाने के काम करता है. इसका सामान्य तौर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है. इसका उपयोग करने के बाद चेहरा स्वस्थ और ताजा बना रहता है.

रूप मंत्रा फेस वाश नमी विनियम एजेंट के रूप में भी कार्य करता है जिसके कारण त्वचा पुनर्जीवित और हाइड्रेटेड बनी रहती है.

रूप मंत्रा फेस वाश की कीमत
रूप मंत्रा Cucumber फेस वाश 115 mlRs 313(Pack of 4)
रूप मंत्रा Aloe vera  फेस वाश 115 MlRs 313(pack of 4)
रूप मंत्रा Neem फेस वाश 115 MlRs 196(pack of 2)
रूप मंत्रा Mix Fruit फेस वाश 115 MlRs 196(pack of 2)
Roop Mantra Se Kya Hota Hai

रूप मंत्रा फेस वाश इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. यह त्वचा के रूखेपन को मिटाता है. यह सभी Skin Type के लिए उपयुक्त है.

उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट Roop Mantra Face Wash Ke Fayde पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा Article पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और इस Article से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *