जाने Giloy के #7 Healthy फायदे, गिलोय खाने का तरीका

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Giloy Ka Fayda और Giloy Khane Se Kya Hota Hai.

साथ ही हम आपको Giloy से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Dhaniya की खेती कब होती है, Dhaniya Khane Se Kya Hota Hai, Dhaniya Ke Pani Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Giloy Khane Se Kya Hota Hai

गिलोय शरीर की Immunity Boost करने एवं पाचन को बेहतर करने में सहायक होता है. इसका ताना कई गुणों से भरपूर होता है. यदि आप इसके तने का काढ़ा बनाकर इसका सेवन करते है. तो इससे Diabetes के खतरे को कम किया जा सकता है.

इसमें Anti-Oxidant के गुण होते है जो संक्रमण और कई बीमारियों से शरीर की रक्षा करते है. यह स्किन की समस्या जैसे Allergic, Pimples आदि को दूर करने में लाभकारी है.

Giloy Ka Fayda

1. Giloy Immunity को Boost करता है.

2. Free Radicals से लड़ता है.

3. Cells को Healthy एवं रोगों से मुक्ति दिलाता है.

4. Giloy लंबे समय से होने वाला बुखार जैसे डेंगू, Swine Flu, Malaria इत्यादि से पीड़ित व्यक्ति को राहत प्रदान करता है.

5. Giloy Digestion में सुधार करता है. जैसे कि पेट संबंधी समस्याएं, Constipation, Diarrhea इत्यादि.

6. यह Diabetes में Important Role Play करता है. जैसे कि ये Blood Sugar Level को Reduce एवं Insulin Resistance को Prevent करता है.

7. ये Liver Diseases, Urinary Tract Infections, Skin Infections, Eye Conditions इत्यादि से लड़ने में मदद करता है.

Giloy Peene Ke Fayde

1. तनाव को दूर करता है.

2. Immunity को बढ़ाएं.

3. एनीमिया में फायदेमंद.

4. बुखार में फायदेमंद.

5. दिल की बीमारियों से बचाएं.

6. Dengue से बचाने में सहायक.

7. कब्ज की परेशानी से राहत.

8. शरीर में खून की कमी दूर करें.

Giloy Tablet Ke Fayde

1. गिलोय की टेबलेट का सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.

2. इसके सेवन से पाचन शक्ति मजबूत होती है.

3. Immunity बढ़ाने में गिलोय की टेबलेट फायदेमंद हैं.

4. मोटापा कम करने में मदद करता है.

5. Diabetes को कंट्रोल करने के सहायक.

Giloy Ras Ke Fayde

1. गिलोय रस में Immune Booster का प्रभाव होता है, जो संक्रमण, सर्दी-खांसी, बुखार इत्यादि से बचने में मदद करता है.

2. यह पेट की समस्याओं, Constipation, Diarrhea, Indigestion इत्यादि निवारण करता है.

3. गिलोय रस में Hypoglycemic होता है, जो Blood Sugar Levels को Reduce एवं Insulin Resistance को Prevent करता है.

4. Diabetes Complications से Protect करता है.

5. इसमें मौजूद Hepatoprotective का गुण Liver Diseases, Jaundice, Hepatitis इत्यादि से Fight करने में सहायक है.

6. गिलोय रस में Antioxidant गुण होता है जो Skin Infections, Acne, Pimples, Wrinkles इत्यादि से रक्षा करता है. यह Skin Cells को Regenerate कर Skin Glow को Enhance करता है.

Giloy Juice Patanjali Benefits

1. गिलोय जूस बुखार में बहुत फायदेमंद माना जाता है.

2. पतंजलि गिलोय जूस Immunity को बढ़ाने में बहुत फायदेमंद होता है.

3. यह जूस एनीमिया से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद है.

4.Treats Chronic Fever, Improves Digestion, Treats Diabetes, Stress and Anxiety, Fight Respiratory इत्यादि में सहायक है.

Giloy Ka Sevan Kaise Karen

2 से 3 teaspoon गिलोय रस को 1/2 से 1 cup पानी में मिलाकर सुबह-सुबह पी सकते हैं. 1/4 से 1/2 teaspoon गिलोय पाउडर को 1 cup पानी में मिलाकर 5 से 10 मिनट तक उबालें. फिर 1/4 – 1/2 cup काढ़ा बनाकर सुबह-सुबह पी सकते हैं.

1 से 2 गिलोय की गोली सुबह-सुबह पानी के साथ ले सकते हैं. Giloy की बेल को पानी में उबालकर या फिर ताजी बेल का रस निकालकर सुबह पी सकते हैं.

Giloy Kise Kahate Hain

Giloy एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जिसका इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में किया जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम Tinospora Cordifolia है. इसे Guduchi, Amrita, Giloe जैसे नामों से जाना जाता है.

Giloy का प्रयोग प्राचीन काल किया जाता है, क्योंकि इसमें कई पोषक और औषधीय गुण पाए जाते हैं. Giloy में Terpenoids, Alkaloids, Lignans, Steroids इत्यादि प्रमुख पदार्थ होते हैं, जो Antimicrobial, Antiviral, Anticancer, Antidiabetic आदि प्रभाव पैदा करते है.

गिलोय की गोली खाने का तरीका

गिलोय की एक गोली रोज खाना चाहिए. इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. यदि आपको बुखार है तो आप दिन में 2 बार इसका सेवन कर सकते हैं. ध्यान रहें गोली का सेवन खाना खाने के बाद ही करना चाहिए.

गिलोय कब खाना चाहिए

गिलोय का सेवन सुबह खाली पेट करना सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे गिलोय के पोषक और औषधीय तत्व शरीर में अच्छी तरह से प्रवेश करते हैं, और प्रतिरक्षा, पाचन, Metabolism, etc. को मजबूत करते हैं.

Giloy Ki Taseer

गिलोय की तासीर गर्म होती है.

अगर आपको Giloy Ka Fayda पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Shalini है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Health और Drinks Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Drinks और Health से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *