Indulekha तेल लगाने से क्या होता है, जाने इन्दुलेखा के #4 नुकसान

| | 3 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Indulekha Tel Lagane Se Kya Hota Hai और Indulekha Tel Lagane Ke Fayde.

साथ ही हम आपको इस धनिया खाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Dhaniya की खेती कब होती है, Dhaniya Khane Se Kya Hota Hai, Dhaniya Ke Pani Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Indulekha Tel Lagane Se Kya Hota Hai

इंदुलेखा तेल लगाने से बालों को जरूरी Nutrientsमिलते है. जो इसकी जड़ों तक पहुंचकर गहराई से पोषण देते हैं. इससे बालों के टूटने, झड़ने की समस्या, Dandruff एवं बालों से संबंधित परेशानी से छुटकारा मिलता है. इसके नियमित और सही उपयोग से बाल काले, मोटे और लंबे होते है.

इसमें कुल 13 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियाँ (भृंगराज, करी पत्ता, इंद्रायव, नीम, आंवला, Aloe Vera, ब्राह्मी, अंगूर इत्यादि) होती है, जो बालों गिरने एवं नए बाल उगने में मदद करती है.

इंदुलेखा तेल के नुकसान

1. अच्छे फायदे के लिए इसका इस्तेमाल लम्बे समय तक करना पड़ता है.

2. सभी लोगों के बालों की समस्या अलग-अलग होती है, इसलिए कुछ लोगों के बालों में पर इसका असर कम देखने मिलता है.

3. आयुर्वेदिक तत्व शामिल होने के करण यह तेल बाकी Hair Oil की तुलना में महंगा मिलता है.

4. इसमें कई तरह की जड़ी-बूटियां मिली होती है. जिससे इसकी खुशबु सभी को पसंद नहीं आती है.

इंदुलेखा तेल के फायदे

यह बालों को झड़ने से रोकता है. इसके सही इस्तेमाल से बढ़ते Dandruff को कम किया जा सकता है. यह बालों को सफ़ेद होने, गंजापन की समस्या कम करने, बालों की जड़ों को मजबूती देने, बालों की चमक को बढ़ाने इत्यादि को ठीक करने में सहायक है.

इंदुलेखा तेल लगाने का तरीका

1. इंदुलेखा तेल को आप नहाने के करीब 3 घंटे पहले सिर में लगाकर हलके हाथों से मसाज करें.

2. इसके बाद तेल को 3 से 4 घंटे तक सिर में लगा रहने दें.

3. 3 से 4 घंटे के बाद किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैम्पू (जिसमें कोई भी केमिकल का इस्तेमाल न हो) से बालों को अच्छी तरह धो लें.

4. अच्छे परिणाम के लिए आप इंदुलेखा शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

5. इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 दिन का Gape करके कर सकते हैं.

Indulekha Tel Kaise Istemal Kiya Jata Hai

1. सबसे पहले तेल की बोतल में लगी कंघी को खोल लें.

2. अब पिन की मदद से बोतल में लगी कंघी में छेद कर लें.

3. फिर कंघी को बोतल में वापस लगा दें.

4. इसके बाद बोतल को हल्के हाथों से दबाएं, ताकि तेल कंघी में बने छेदों से बाहर आ सकते हैं.

5. कंघी को बालों पर फेरें और पूरे सिर में कंघी करें.

6. तेल लगाने के बाद उंगलियों की मदद से बालों में मसाज करें. बालों में इसे 3 से 4 घंटे तक लगे रहने दें.

7. 3 से 4 घंटे के बाद किसी भी Shampoo से बालों को अच्छी तरह से धो लें.

नोट:  बाल ज्यादा झड़ते हैं. तो आप सप्ताह में तीन बार 2- 2 दिन के Gap में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Indulekha Kaisa Tel Hai

इंदुलेखा तेल बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है. यह बालों में जरूरी Nutrients पहुंचाकर उन्हें बढ़ने में मदद करता है. जिससे बालों के टूटने एवं झड़ने की समस्या से आराम मिलता है.

Indulekha Oil Me Kya Hota Hai

इंदुलेखा Oil में 13 प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियों शामिल होती है. जैसे भृंगराज, करी पत्ता, इंद्रायव, नीम, आंवला, Aloe Vera, ब्राह्मी, अंगूर, बादाम तेल, मुलेठी, कपूर, नारियल तेल इत्यादि.

इंदुलेखा तेल की कीमत

इंदुलेखा तेल की कीमत ₹182 से ₹799 है.

Indulekha Oil Kya Kaam Karta Hai

इंदुलेखा ऑयल बालों की जड़ों के अंदर जाकर गहराई से पोषण देता है. जिससे बालों का झड़ना एवं टूटना कम होता है. इससे बाल काले और घने होते है.

अगर आपको Indulekha Tel Lagane Se Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Deepa है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Medicines से जुड़े Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Medicines और Home Remedies की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *