Veet क्या है, वीट क्रीम कैसे Use करें, Side Effects, फायदे

| | 2 Minutes Read

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Veet Kya Hai और Veet Cream Kaise Use Kare.

साथ ही जानेंगे की वीट क्रीम क्या है, वीट से वैक्स कैसे करें, वीट क्रीम क्या है और वीट के फायदे, नुकसान इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Veet Kya Hai

Veet से हमारे शरीर के कुछ हिस्सों, जहा अनचाहे बाल आ जाते है, आप इस क्रीम की मदद से इन्हे हटा सकते है. वीट हेयर रिमूवल क्रीम भी आता है और वीट का वैक्स भी. आप वीट वैक्स की मदद से चेहरे का वैक्स, पीठ का वैक्स, छाती का वैक्स, पैरो और हाथो की वैक्सिंग भी कर सकते है.

इसके अलावा आप चाहे तो इससे अंडरआर्म वैक्सिंग, अपर लीप वैक्सिंग और बिकनी वैक्सिंग भी कर सकते है.

वीट क्रीम लगाने से क्या होता है

वीट क्रीम एक हेयर रिमूवल क्रीम होता है जिससे शरीर के कुछ हिस्सों के अनचाहे बालों को बड़ी आसानी के साथ और बिना दर्द के हटाया जा सकता है. इस क्रीम के इस्तेमाल से यह बालो को गला देता है जिससे बाल आसानी से साफ़ हो जाते है.

इस क्रीम में अतिरिक्त माय शो रायपुर होने के कारण शिक्षा सुंदर एवं आकर्षक दिखने लगती है.

वीट क्रीम कैसे यूज़ करें

  • शरीर के जिस हिस्से से बाल हटाना चाहते है वह वीट क्रीम का को लगा लीजिये.
  • अब इसमें दी गयी Spatula की मदद से इसे फैला ले.
  • क्रीम को जिस हिस्से के बाल हटाने है वहा सब दूर समान मात्रा में लगाए.
  • क्रीम को अच्छी तरह से लगाने के बाद कुछ देर का इंतज़ार करे. ध्यान रहे इसे 5 मिनट से ज्यादा देर तक नहीं लगा कर रखना है. इससे अधिक देर रखने पर आपकी त्वचा को जलन हो सकती है.
  • अब Spatula की मदद से इस क्रीम को अच्छी तरह से हटा ले. अगर इससे भी बाल ठीक तरह से साफ़ नहीं होते तो आप कपडे की मदद से भी इसे साफ़ कर सकते है.
  • अब क्रीम को हटाने के साथ ही आपके अनचाहे बाल भी हट जाते है. पर यह बाल केवल कुछ समय के लिए हटते है. यह बाद में वापस भी आ सकते है.
  • क्रीम को हटाने के बाद अब आप अपनी त्वचा को पानी से अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर ले. सफाई के बाद साबुन का इस्तेमाल ना करे.
  •  धोने के बाद अब आप त्वचा को टॉवल से पोंछ कर मॉइश्चराइजर क्रीम लगा सकते है.

Note :

  1. अगर आपकी त्वचा कटी हुई, जली हुई या घाव वाली है तो वीट क्रीम का इस्तेमाल ना करे.
  2. क्रीम को कम से कम 7 से 8 दिन बाद इसका इस्तेमाल कर सकते है. रोजना इसका इस्तेमाल ना करे.
  3. अगर क्रीम के इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर कोई साइड इफ़ेक्ट होता है तो इसका इस्तेमाल ना करे.
  4. इस क्रीम का इस्तेमाल केवल हाथ, पैर और अंडर आर्म के लिए करे. प्राइवेट पार्ट में इसका इस्तेमाल ना करे.
  5. क्रीम लगाने के तुरंत बाद में धुप के संपर्क में ना आये नहीं तो त्वचा में जलन हो सकती है.
वीट क्रीम चेहरे पर कैसे लगाएं

Veet को चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए Steps Follow करे:

  • वीट से चेहरे का वैक्स करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को तरह धोकर साफ़ कर ले.
  • अब वीट वैक्सिंग स्ट्रिप को चेहरे पर लगाने से पहले अपने हाथो से रगड़े. इससे दो जुडी हुई स्ट्रिप्स को अलग कर सकते है.
  • अब स्ट्रिप को अपने चेहरे के किसी भी हिस्से पर लगाए और उस पर इस तरह हाथ फेरे की यह स्ट्रिप त्वचा के बालो के साथ अच्छी तरह से चिपक जाए.
  • अब इस वैक्स को बड़े हुए बालो की दिशा से निचे की और खींचे.
  • ठीक इसी तरह शरीर के अन्य भागो की भी आप वैक्सिंग कर सकते है.
  • स्ट्रिप हटाने के बाद भी अगर चेहरे पर वैक्स रह जाता है तो आप किसी भी तेल का उपयोग कर वैक्स को हटा सकते है.
Veet Cream Ke Fayde
  • वीट क्रीम से बिना दर्द के बाल को हटाया जा सकता है.
  • वीट क्रीम के इस्तेमाल से बाल हटाने पर त्वचा मुलायम बनती है.
वीट क्रीम के नुकसान
  • वीट हेयर रिमूवल क्रीम से बाल हटाने पर बाल कुछ दिनों बाद वापस भी आ सकते है.
  • कटी और जली त्वचा के लिए वीट क्रीम का सेवन हानिकारक हो सकता है.
  • वीट क्रीम के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा काली भी पड़ सकती है.
  • चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर वीट क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Veet Kitne Ka Aata Hai

Amazon पर वीट हेयर रिमूवल क्रीम की 25 ग्राम पैक की कीमत 70 रुपये बतायी गयी है. आप इसे ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है. इससे ऊपरी वजन के पैक भी आते है, जिनकी कीमत अधिक हो सकती है.

Veet Kya Hota Hai

वीट एक प्रकार का क्रीम होता है जो वैक्सिंग और हेयर रिमूवल के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Veet Ka Istemal Kaise Karte Hain

वीट क्रीम हमारे शरीर पर उगने वाले अनचाहे बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल की जाती है. वही दूसरी ओर वीट वैक्सिंग क्रीम भी होता है जिसका शरीर पर वैक्सिंग करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

Veet Ke Side Effects in Hindi

वीट के इस्तेमाल से कई तरह के साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिल सकते है. जैसे: त्वचा काली पड़ जाना, जलन, लाल चकते, एवं अन्य त्वचा सम्बंम्धी सम्याएं भी हो सकती है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Veet Kya Hai और Veet Cream Kaise Use Kare पसंद आई होगी.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *