Soybean खाने के #10 लाभदायक फायदे, नुकसान, मात्रा, विधि

| | 4 Minutes Read

इस Article की मदद से हम जानेंगे Soybean Khane Ke Fayde और Soybean Khane Ke Nuksan.

साथ ही इस पोस्ट में जानेंगे सोयाबीन की बड़ी में कितना प्रोटीन पाया जाता है, एक दिन में हमें कितना सोयाबीन खाना चाहिए, सोयाबीन खाने से क्या वजन है इत्यादि पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Soybean Khane Ke Fayde

1. सोयाबीन एक उत्तम प्रोटीन स्रोत है, जो शरीर के लिए उपयोगी होता है.

2. सोयाबीन में मौजूद घुलनशील फाइबर और Isoflavones हृदय स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद होते हैं. ये Cholesterol को कम करने में मदद करते हैं.

3. सोयाबीन आपको लंबी समय तक वजन बढ़ाने में मदद करता है, इसे भूख कम लगती है और आप कम खाते हैं. इसे वज़न नियन्त्रण में मदद मिलती है.

4. सोयाबीन में कैल्शियम और Magnesium भरपूर होता है, जो हड्डियों के लिए महत्त्वपूर्ण होता है. इसे Osteoporosis जैसी बीमारी से बचाया जाता है.

5. सोयाबीन में फाइबर होता है, जो पेट साफ करें और सब्जी से निजात पाने में मदद करता है.

6. सोयाबीन में Antioxidant होते हैं जो Free Radicals से लड़ते हैं और शरीर को नुकसान से बचाते हैं.

7. Isoflavones की मौजूदगी की वजह से, सोयाबीन कैंसर के खतरे को कम करने में मददगार होता है. जैसे कि स्तन कैंसर, Prostate कैंसर इत्यादि.

8. सोयाबीन के सेवन से Insulin संवेदन शीलता बढ़ सकती है, जो मधुमेह के प्रबंधन में मददगार होता है.

9. सोयाबीन में Vitamin E और Antioxidant होते हैं जो त्वचा और बालों के लिए फ़ायदेमंद होते हैं.

10. Menopause महिलाओं के लिए सोयाबीन का सेवन होता है, क्योंकि इसमें phytoestrogens होते हैं जो Menopause लक्षणों को कम करने में मददगार होते हैं.

Soybean Khane Ke Nuksan

1. कुछ लोग सोयाबीन से Allergic होते हैं. Allergies के लक्षणों में त्वचा पर Rashes, खुजली, सूजन, छाले, सांस लेने में दिक्कत इत्यादि शामिल होती है.

2. सोयाबीन में पाए जाने वाले Antinutrients, जैसे कि Phytic Acid, Trypsin Inhibitor, Digestive Process को प्रभावित करते हैं. इससे पेट में गैस, कब्ज और कब्ज की समस्या होती है.

3. सोयाबीन में मौजूद Goitrogens Thyroid ग्रंथि के प्रभाव से प्रभावित होते हैं और Thyroid Hormone की उत्पत्ति को रोका जाता है.

4. सोयाबीन में Isoflavones होते हैं, जो Estrogen के साथ काम करते हैं.

5. सोयाबीन में पाये जाने वाले Antinutrients खनिज अवशोषण को रोकते हैं.

6. सोयाबीन में पाए जाने वाले Oligosaccharides पेट में गैस और Bloating का कारण बन सकते हैं.

7. कुछ अध्ययनों में दिखाया गया है कि बहुत अधिक मात्रा में सोयाबीन के सेवन से स्तन कैंसर का खतरा बढ़ता है.

8. अगर आप Thyroid की दवा ले रहे हैं, तो अधिक मात्रा में सोयाबीन खाने से दवाओं के प्रभाव पर असर पड़ता है.

Soybean Khane Se Kya Hota Hai

1. सोयाबीन प्रोटीन का अच्छा स्रोत है. इसमें सभी आवश्यक Amino Acids होते हैं जो मांसपेशी निर्माण, Tissue मरम्मत और शरीर के अन्य कार्यों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं.

2. सोयाबीन में कम Cholesterol होता है, जो हृदय रोग का जोखिम लेने में मददगार हो सकता है. इसमें Elicitin और Omega-3 Fatty Acid भी होते हैं जो हृदय के लिए फ़ायदेमंद होते हैं.

3. सोयाबीन वजन नियंत्रण में मददगार होता है. इसमें उपलब्ध फाइबर से भूख कम लगता है और लंबे समय तक आपका पेट भरा रहता है.

4. सोयाबीन में Calcium, Magnesium, Phosphorus जैसे तत्व होते हैं, जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए महत्त्वपूर्ण होते हैं. ये उन लोगों के लिए फ़ायदेमंद है जो Dairy उत्पाद नहीं खाते हैं.

5. सोयाबीन में आहार फाइबर होती है, जो पाचन प्रणाली को सुधारने में मददगार होती है.

6. सोयाबीन में Isoflavones होते हैं, जो Estrogen के साथ मिलते हैं और Hormonal संतुलन को सुधारने में मदद करते हैं.

7. सोयाबीन में Antioxidant होते हैं जो Free Radicals से लड़ते हैं और शरीर को नुकसान से बचाते हैं.

8. सोयाबीन glycemic index के हिसाब से कम होता है. ये रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मददगार होता है.

9. कुछ अध्ययनों के अनुसार, सोयाबीन का नियमित सेवन करने से कैंसर का खतरा कम होता है. जैसे कि: Breast Cancer, Prostate Cancer इत्यादि.

सोयाबीन की बड़ी में प्रोटीन की मात्रा

100 ग्राम सोयाबीन में लगभग 36.5 ग्राम प्रोटीन होता है.

सोयाबीन खाने की विधि

सबसे पहले रात में, एक बर्तन में सोयाबीन भिगो कर रख दें. फिर सुबह नाश्ते के साथ आप इसे खा सकते हैं. आप चाहें तो इसकी सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं.

Soybean Khane Ke Fayde Bataiye

सोयाबीन में Antioxidant होते हैं, जो कई तरह के cancer को रोकने में मदद करता है. इसके अलावा रोज सोयाबीन का सेवन करने से हमारे शरीर की हड्डियाँ मजबूत होती हैं.

सोयाबीन खाने के नुकसान

प्रतिदिन 100 ग्राम से ज्यादा मात्रा में सोयाबीन खाई जाए तो महिलाओं को Periods में अधिक खून बहना, मासिक चक्र में गड़बड़ी, भूख न लगना, अनिद्रा, तनाव, अचानक वजन बढ़ना जैसी कई समस्याएं हो सकती है.

सोयाबीन खाने से वजन बढ़ता है

सोयाबीन में भरपूर प्रोटीन होता है जिसकी वजह से यह वजन बढ़ने में मदद करता है.

Soybean Khane Se Height Badhti Hai

सोयाबीन की बड़ी से आपको लम्बाई बढ़ाने में मदद मिलती है. यह शरीर में Vitamin B, Vitamin A, Calcium, Magnesium, Copper इत्यादि की कमी को पूरा करता है.

Soybean Ka Bij Khane Se Kya Hota Hai

सोयाबीन का बीज खाने से हमारे शरीर के ख़राब Cholesterol कम होते हैं. यह अच्छे Cholesterol को कोई नुकसान नहीं पहुँचता, जिसकी वजह से शरीर में Cholesterol की मात्रा नियंत्रित रहती है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Soybean Khane Se Kya Hota Hai और Soyabean Khane Ke Fayde पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *