सुपारी खाने से क्या होता है – महिलाओं को सुपारी खाने के फायदे
इस Article की मदद से हम जानेंगे की Supari Khane Se Kya Hota Hai और Supari Khane Ke Fayde Aur Nuksan की पूरी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे. साथ ही इस पोस्ट की मदद से हम यह पता लगायेंगे की ब्लीच करने का सही तरीका क्या है और इसे कितने दिनों में करना चाहिए. इस Article में ये भी बताया है की ब्लीच करने से पहले फेशियल करना क्यों जरुरी है.

इन सभी बातों को और भी विस्तार से जानने के लिए चलिए शुरू करते है supari Khane Se Kya Hota Hai पढने से….
Contents
Supari Khane Se Kya Hota Hai
सुपारी खाने से क्या होता है
ज्यदातर लोगो को ऐसा लगता है की सुपारी खाने से उन्हें किसी तरह का नुक्सान हो सकता है लेकिन ऐसा नही है क्यों की सुपारी के अन्दर ऐसा कोई जहरीला प्रदार्थ शामिल नही होता जिसकी वजह से हमें किसी प्रकार का नुकसान हो बल्कि सुपारी की वजह से तो हमारा पाचनतंत्र मजबूत होता है और सुपारी की मदद से कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है.
हमारी हिन्दू संस्कृति के हिसाब से देखा जाए तो सुपारी एक बहुत शुभ वस्तु है जिसका उपयोग कोई भी शुभ कार्य करने से पहले किया जाता है और खास तौर पर जब ब्राह्मण भोजन करवाया जाता है तब तो उन्हें पान और सुपारी भेट की जाती है. सुपारी के अन्दर विटामिन्स मोजूद होते है जो हमारे स्वास्थ के लिए बहुत लाभकारी होते है.
यदि आप रोजाना सुपारी का सेवन करते है तो आपको कभी कब्ज की बीमारी नही हो सकती और आपका पाचनतंत्र भी बहुत मजबूत रहता है पुराने समय में सुपारी को एनीमिया और कब्ज जैसी बीमारियों पर निजात पाने के लिए कारागार कहा जाता था.
Jyada Supari Khane Se Kya Hota Hai
ज्यादा सुपारी खाने से क्या होता है
यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन बहुत ज्यादा सुपारी का सेवन कर रहा है तो उसके इसलिए हानिकारक साबित हो सकता है क्यूँ की सुपारी का ज्यादा सेवन करने से मुंह का कैंसर होने का खतरा बन जाता है और कई बार यह देखने को मिला है की इसकी वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई है इसलिए यदि आप भी सुपारी का सेवन करते है तो आपको भी इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है.
सुपारी खाने की वजह से ह्रदय से जुडी कई समस्या भी सामने आई है और हाल ही में की गई एक शोध के मुताबित बहुत ज्यादा मात्रा में सुपारी खाने वालो में मोटापा बढ़ने, मसूड़े ढीले होने,और दांतों से जुडी कई बड़ी समस्या देखने को मिली है.
सुपारी की वजह से कई लोगो को गले के कैंसर होने का खतरा बन जाता है जिसे घेंघा कैंसर भी कहते है इसलिए यदि आपको भी सुपारी खाने की लत लगी हुई है तो आपको तुरंत ही उसे छोडने की कोशिश करना चाहिए वरना आपको भी इन सभी तरह की समस्याओं का सामना करना पढ़ सकता है.
महिलाओं को सुपारी खाने के फायदे
महिलाओं में मासिक धर्म संबंधी विकार की समस्या ज्यादा पाई जाती है इसलिए उन महिलाओं को एक उचित मात्रा में सुपारी का सेवन करना चाहिए सुपारी की वजह से उन्हें इस समस्या से राहत मिल सकती है साथियों उनका पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है और कब्ज जैसी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं.
ज्यादातर लोगों को लगता है कि सुपारी खाने से उन्हें परेशानियां हो सकती हैं लेकिन एक एक उचित मात्रा में इसका सेवन किया जाए तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी पर होती है इसके अंदर मौजूद विटामिंस हमारे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से हमें निजात दिलाते हैं.
Supari Khane Ke Fayde
सुपारी खाने के फ़ायदे
सुपारी खाने से हमें कई तरह के लाभ मिल सकते हैं परंतु हमें इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जब भी हम सुपारी का सेवन करें तो एक उचित मात्रा में ही करें. सुपारी की मदद से हमें हमारी आवाज में सुधार देखने को मिलता है और मांसपेशियों की ताकत भी बढ़ने लगती हैं.
इसके अलावा सुपारी का इस्तेमाल मधुमेह जैसी बीमारियों के उपचार के लिए भी किया जाता है.सुपारी की वजह से हमारे मुंह में हुए छाले भी ठीक हो जाते हैं और दातों में दर्द को भी सुपारी का इस्तेमाल करके उस दर्द से राहत मिल सकती है.
घीया सुपारी के फायदे
पुराने समय से चली आरही मान्यताओ के अनुसार सुपारी को बहुत शुभ माना जाता है और कोई भी शुभ कार्य करने से पहले सुपारी का उपयोग करना बहुत शुभ कहा जाता है इसके साथ सुपारी हमरे स्वस्थ के लिय एभौत उपयोगी साबित होती है इससे हमें कई तरह की बिमारीयों से राहत मिलती है. परंतु इस बात का विशेष ध्यान दे की सुपारी का सेवन एक उचित मात्रा में ही करें ताकि आपको किसी प्रकार से गलत प्रभाव ना हो.
Lal Supari Khane Ke Fayde
लाल सुपारी खाने के फ़ायदे
सुपारी कई प्रकार की आती है वैसे ही उसका एक प्रकार है लाल सुपारी यह सुपारी लाल रंग की होती है और हमारे स्वस्थ के लिय बहुत ज्यादा उपयोगी मानी जाती है लाल सुपारी का उचित मात्रा में सेवन करने से पेचिश शरीर में फैलने से बचता है और दांत व मसूड़े भी मजबूत होते है.
यदि कोई गर्भवती महिला इसका सेवन करती है तो उसको भी बहुत आराम मिला है और बच्चा भी स्वस्थ रहता है इतना ही नही लाल सुपारी को पीस कर आप अपने घावो पर लगा सकते है उससे आपके घाव आसानी से भर जाएंगे.
मीठी सुपारी खाने के नुकसान
यदि औषधि के रूप में सुपारी का सेवन किया जाए तो इसका कोई नुकसान नही होता है परंतु इसकी लत लग जाना हमारे स्वस्थ के लिए बहुत हानिकारिक होता है यदि आपको भी सुपारी खाने की आदत लग चुकी है तो आपको निचे दिए गये इसके निकसान को जरुर पढ़ना चाहिए.
- यदि आप सुपारी का ज्यादा मात्रा में सेवन करने लगते है तो आपके चहरे पर लाली आने लगती है और सांस लेने में भी समस्या हो सकती है.
- सुपारी खाने की वजह से आपको पसीना आने लगता है और पेट में दर्द जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती .
- यदि आप बहुत ज्यादा सुपारी का सेवन करते है तो आपको बहुत ज्यादा प्यास लगने लगती है और डायरिया जैसी समस्या होने लगती है.
- सुपारी की वजह से मासपेशियों में दर्द हो सकता है जिसकी वजह से घबराहट और दांतों में सडन जैसी समस्या हो सकती है.
Supari Khane Ke Fayde Aur Nuksan
सुपारी खाने के फायदे और नुकसान
सुपारी का सेवन यदि औषधि के रूप में किया जाए तो इसके अंदर मौजूद विटामिंस हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं लेकिन इसका सेवन उचित मात्रा से ज्यादा मात्रा में किया जाए तो इसके बहुत तरह से नुकसान देखने को भी मिल सकते हैं यदि आप दिन प्रतिदिन सुपारी का सेवन करते हैं तो आपको नीचे दिए गए सुपारी से होने वाले फायदे और नुकसान को जरूर पढ़ना चाहिए यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा.
फायदे:-
- सुपारी का सेवन करने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं और आंतों में फंसे रोगों से राहत मिलती है.
- सुपारी का उचित मात्रा में सेवन करने से दांतो के दर्द को आराम मिलता है और उल्टी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
- सुपारी का उपयोग करने से दोस्त में आराम मिलता है और महिलाओं को मासिक धर्म विकार जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
- सुपारी का सेवन करने से कमर के दर्द और गंजेपन की समस्याएं दूर हो सकती है.
- सुपारी के सेवन से आंखों से संबंधित रोग व मूत्र रोग से आराम मिलता है.
नुकसान:-
- सुपारी का सेवन करने से इसकी लत लग सकती है जिसकी वजह से हमें गंभीर का सामना करना पड़ सकता है.
- सुपारी का ज्यादा सेवन करने से मसूड़े और दांत की मजबूती बिगड़ने लगती है.
- ब्लड पेशर बढ़ जाता है और कैंसर का खतरा बन सकता है.
- सेब खाने से क्या होता है – सेब कब खाना चाहिए – सेब खाने के फायदे और नुकसान
- लौंग का तेल लिंग पर लगाने से क्या होता है – पुरुषों के लिए लौंग के तेल के फायदे
- गुलाब जल लगाने से क्या होता है – गुलाब जल के फायदे और नुकसान
सुपारी की तासीर
सुपारी की तासीर गर्म और अम्लीय होती है इसलिए औषधि के रूप में इसे एक उचित मात्रा में लेने की सलाह दी जाती है.
- ज्यादा सोचने से क्या होता है – Jyada Sochne के फायदे और नुकसान,बीमारी
- पारा खाने से क्या होता है – पारा खाने के लक्षण – पारा खाने पर उपचार पूरी जानकारी
- ज्यादा मोबाइल चलने से क्या होता है – मोबाइल चलाने के नुकसान और फायदे
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Supari Khane Se Kya Hota Hai और Supari Khane Ke Fayde Aur Nuksan होता है पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs