Aloevera लगाने से क्या होता है, जाने एलोवेरा जेल के #5 फायदे

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Aloe Vera Lagane Se Kya Hota Hai और Aloevera Gel Lagane Ke Fayde.

साथ ही हम आपको Aloevera लगाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Face Me Alovera Lagane Ke Fayde, Aloevera Gel Lagane Se Kya Hota Hai, Balo Me Alovera Lagane Ke Fayde, Aloe Vera Kaise Lagaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Aloevera Lagane Se Kya Hota Hai

एलोवेरा लगाने से Skin Disease होने की संभावना बहुत कम होती है. इसमें मौजूद Vitamins  A, B, C और E स्किन को Healthy रखने में मदद करते है. एलोवेरा में मौजूद फैटी एसिड और Enzymes, Blackheads, Wrinkles जैसी समस्या को दूर करने का काम करते हैं.

इसके सही इस्तेमाल से चेहरे से Acne, Eczema, Sunburn इत्यादि Problems को कम किया जा सकता है. एलोवेरा को बालों में लगाने से बाल मजबूत होते है. यह Dandruff को ठीक करने में सहायक होता है.

Aloevera Gel Lagane Ke Fayde

एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे पर रौनक बनी रहती है. इसमें मौजूद विटामिन एवं Antioxidants Agent स्किन कई तरह की बीमारियों से बचाते है. इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे की झुरियों, Dry Skin, मुहासों की Problems से छुटकारा मिलता है.

एलोवेरा में पाए जाने वाले Active Ingredients एवं Minerals बालों को बहुत मजबूत बनाने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद एन्ज़इम्स Fat कम करने में भी मदद करते है.

Face Me Alovera Lagane Ke Fayde

1. फेस पर एलोवेरा लगाने से कील मुहासों की समस्या कम होती है.

2. एलोवेरा के रेगुलर इस्तेमाल से स्किन Clean एवं फेस Moisturize होता है.

3. यह Anti-Bacterial, Antioxidants Agents से भरपूर होता है, जो Skin Disease के खतरे को कम करता है.

4. एलोवेरा लगाने से Oily एवं Dry Skin की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है.

5. Skin में Wrinkles को कम करने के साथ ही स्किन को टाइट रखने में मदद करता है.

Aloevera Gel Lagane Se Kya Hota Hai

एलोवेरा जेल में Anti Inflammatory और Cooling के गुण होते हैं जो Sunburn, दाने, Infection, रेडनेस, खुजली को शांत करने इत्यादि मदद करते है. इसकी Antifungal Properties चेहरे पर दाने और रैशेज को कम करने में सहायक होते हैं. इसको लगाने से त्वचा को Hydrate रखने में मदद मिलती है.

एलोवेरा जेल में कई Vitamins जैसे B-1 , B-2, B-6, B-12, Anti Oxidants, Anti-Bacterial एवं एजेंट्स होते है. जो Skin Diseases के खतरे को कम करने में सहायक होते है.

यह फेस पर Pimples, Wrinkles, Oily Skin, ड्राई स्किन जैसे Problems को कम करता है. यह Beauty Cream के नाम से जाना जाता है. इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन Glow करने लगती है.

Balo Me Alovera Lagane Ke Fayde

1. Scalp और बालों में जेल लगाने से बालों की स्थिति में सुधार होता है.

2. स्कैल्प में होने वाली खुजली को ठीक करता है.

3. Oily Hair को Deep Clean करता है.

4. बालों को मजबूत बनाता है.

5. Hair Fall का बेहतर Solution है.

6. Dandruff  की समस्या ख़त्म होती है.

7. बालों के झड़ने की समस्या कम होती है.

8. बालो का रुखापन दूर होता है

9. बालो की Growth बढ़ती है.

Face Par Aloe Vera Lagane Se Kya Hota Hai

एलोवेरा जेल में Anti-Bacterial, Antiseptic, Antioxidants, Vitamin B1, B2, B6, बी12 जैसे Nutrients पाएं जाते है. जो स्किन को साफ रखने एवं निखारने का काम करते हैं. यह Dry Skin के लिए बहुत फायदेमंद होता है. Face पर एलोवेरा लगाने से फेस पर Glow आता है.

इसमें कई विटामिन एवं Enzymes होते है जो फेस को इन्फेक्शन जैसी बीमारियों से बचाते है. एलोवेरा जेल को पानी में मिलकर चेहरे पर लगाने से फेस Refresh होता है. यह फेस पर Pimples, Oily Skin एवं ड्राई स्किन को ठीक करने का काम करता है.

Aloe Vera Lagane Ka Tarika

एलोवेरा जेल लगाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा का जेल बना लें. इसके लिए आवश्यकता अनुसार एलो वेरा जेल में गुलाब जल, एक छोटा चम्मच नीबू का रस मिलाकर Face Wash तैयार करें. इसके बाद आप इसे Face Wash की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

एलोवेरा को चेहरे पर Face Scrub की तरह लगाया जाता है. इसके लिए एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, एक छोटा चम्मच Oats, एक छोटा चम्मच शहद लेकर सभी को अच्छे मिक्स कर लें. फिर उससे अपने चेहरे पर 2 Minute तक मसाज करें. इसके बाद चेहरे को धोकर साफ़ कर लें.

इसके अलावा एलोवेरा को Face Pack की तरह लगाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा Gel, एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच नीबू का रस लें. फिर सभी को अच्छे से मिलाकर Face पर कम से कम 15 मिनिट तक लगाएं रखें. इसके बाद चेहरे को अच्छे से धों लें.

Aloe Vera Kaise Lagaye

Face Pack: 1 छोटा चम्मच शहद, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा Gel, 1 छोटा चम्मच ओट्स लें. इसके बाद सभी को अच्छे से मिक्स करें. फिर उसे फेस पैक की तरह चहरे पर लगाएं. इसे लगाने से चेहरे पर Pimples, Black Heads की Problem से छुटकारा मिलता है.

Face Wash: 1 बड़ा चम्मच एलो वेरा Gel, 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल, 1 छोटा चम्मच नीबू का रस मिलाकर चेहरे को Wash करें. इसके इस्तेमाल से चेहरे के Oil को कम किया जा सकता है.

Face Scrub: फेस स्क्रब बनाने की लिए एक चम्मच बेसन, एक चम्मच Aloe Vera Gel, आधा चम्मच नीबू का रस लें. अब सभी को अच्छे से Mix करें. इसके बाद इस पेस्ट को फेस पर कम से कम 1 से 2 Minute लगाकर रखें. फिर 2 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

अगर आपको Aloe Vera Lagane Se Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *