नीम की पत्ती खाने के #7 Amazing फायदे, Neem के पत्ते के उपयोग

| | 3 Minutes Read

इस Article की मदद से हम जानेंगे Neem Ki Patti Khane Ke Fayde और Neem Ke Patte Ka Upyog.

साथ ही जानेंगे Neem Ke Patte Khane Se Kya Hota Hai, Neem Ke Patte Ke Nuksan, Neem Ke Patte Ke Fayde for Face, Skin इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Neem Ki Patti Khane Ke Fayde

1. नीम की पत्तियों में Antioxidants और Antibacterials गुण होते हैं, जो विषैले प्रदूषकों को निकालने और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.

2. खून की सफाई करने और रक्तदाब को नियंत्रित करने में मदद करती हैं.

3. इसका उपयोग मुंह की समस्याओं, जैसे कि मसूढ़ों के दर्द, मुंह के छाले, Gingivitis के इलाज में किया जाता है.

4. नीम की पत्तियों का पेस्ट व्रणों का इलाज करने में मदद करता है, खासकर Skin Disorders जैसे समस्याओं के लिए.

5. मुंह के स्वास्थ को बेहतर बनाता है और मसूढ़ों के दर्द को कम करने में मदद करता है.

6. नीम की पत्तियों के उपयोग से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों के इलाज में सहायक होता है.

7. नीम पत्तियों के रस का सेवन शरीर के पाचन और वायरल संक्रमण के लिए फायदेमंद होता है.

Neem Ke Patte Khane Ke Nuksan

1. गठिया और किडनी की समस्याएँ : अधिक मात्रा में नीम पत्तों का सेवन करने से गठिया और किडनी समस्याएँ बढ़ती हैं, क्योंकि नीम में आंशिक रूप से जहरीले तत्व होते हैं.

2. पेट समस्याएँ : अधिक मात्रा में नीम के पत्तों का सेवन करने से पेट से जुड़ी समस्याएँ होती हैं, जैसे कि उलटी, दस्त पेट की खराबी इत्यादि.

3. अलर्जी : कुछ लोग नीम के पत्तों के प्रति Allergic होते हैं. इससे उन्हें त्वचा पर खुजली, चकत्ते या अन्य एलर्जिक प्रतिक्रियाएं होती हैं.

4. गर्भावस्था के दौरान : गर्भावस्था के दौरान नीम के पत्तों का अधिक सेवन करने से गर्भाशय में समस्याएँ होती हैं, जैसे कि गर्भपात का खतरा.

5. शिशुओं और बच्चों के लिए असुरक्षित : छोटे बच्चों और शिशुओं के लिए नीम के पत्तों का सेवन असुरक्षित होता है. इसे उनके आहार में शामिल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

Neem Ke Patte Ka Upyog

1. नीम के पत्ते त्वचा की समस्याओं के इलाज में फायदेमंद होते हैं, जैसे कि अक्ने, दाद, खुजली, चर्म रोग इत्यादि. नीम के पत्तों के पेस्ट को प्रभावी तरीके से त्वचा पर लगाने से इन समस्याओं में सुधार होता है.

2. नीम के पत्तों का इस्तेमाल मुंह की समस्याओं, जैसे कि मुंह के छाले, gingivitis और मसूढ़ों के दर्द के इलाज में किया जाता है.

3. इसका रस पेट से संबंधित समस्याओं, जैसे कि अपच, acidity और पेट की सफाई में मदद करता है.

4. नीम के पत्तों का सेवन बच्चों के लिए कब्ज, दस्त और पेट समस्याओं के इलाज में किया जाता है, लेकिन इसे डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए.

5. नीम के पत्तों को जलाने से मच्छरों के काटने का खतरा कम होता है.

6. नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर इसका इस्तेमाल घरेलू उपायों, सौंदर्य उत्पादों और फिटनेस उपयोगों के लिए किया जाता है.

7. सड़कों की अलगाव : नीम के पत्तों को सड़कों पर छिड़ककर मोटर गाड़ियों के लिए अलगाव में उपयोग किया जाता है, क्योंकि वे कीटाणुनाशक गुण रखते हैं.

Neem Ke Patte Ke Fayde for Face

नीम का antibacterial गुण बैक्टीरिया को मारता है और त्वचा की सफाई करता है. इसके पत्तों का पेस्ट त्वचा के मुँहासों, दाद और अन्य चर्म रोगों को दूर करने में मदद करता है. जिससे त्वचा साफ और स्वस्थ होती है.

नीम के पत्तों के पाउडर का उपयोग त्वचा के रंग को निखारने में मदद करता है. इसका पेस्ट खुजली, ज्वर और त्वचा की सूजन को कम करने का काम करता है. साथ ही यह छाले और कटाहर को ठीक करने, त्वचा के रूखेपन और झुर्रियों को कम करने, सूर्य की हानि से बचाने में मदद करते है.

Neem Ki Patti Khane Se Kya Hota Hai

1. नीम की पत्तियों में antioxidants गुण होते हैं, जो free Radicals के खिलाफ लड़कर बूढ़ापे को दूर करते हैं.

2. नीम के पत्तों का सेवन blood Sugar को control करने और diabetes के इलाज में सहायक होता है.

3. इसकी पत्तियों में antibacterial गुण होते हैं, जो विषैले प्रदूषकों को शरीर से बाहर निकालने में मदद करते हैं.

4. पत्तियों का प्रयोग migraine और सर्दियों के इलाज में किया जाता है.

5. नीम के पत्तों का सेवन पाचन सुधार और अपच को कम करने में मदद करता है.

6. नीम की पत्तियों में antibacterial गुण होते हैं, जो infection के खिलाफ रक्षा करते हैं.

7.  नीम के पत्तों का प्रयोग वजन कम करने के लिए किया जाता है, क्योंकि इसमें वजन कम करने में मदद करने वाले गुण होते हैं.

सुबह नीम की पत्ती खाने के नुकसान

नीम के पत्तियों का सेवन ज्यादा मात्रा में करने से गर्मी की समस्याएँ बढ़ती है, जैसे कि जलन, पेट की खराबी, उल्टी, दस्त, पेट दर्द इत्यादि. कुछ लोग नीम की पत्तियों के प्रति Allergic होते हैं. जिससे उन्हें त्वचा पर खुजली, चकत्ते या अन्य एलर्जिक प्रतिक्रियाएं होती हैं.

नीम के पत्तों में अधिक मात्रा में Cholesterol होता है, जो किडनी और गठिया समस्याओं को बढ़ाता है. गर्भावस्था के दौरान नीम के पत्तियों का सेवन करना असुरक्षित होता है. इसलिए इसे गर्भावस्था के दौरान और डिलीवरी के समय सही नहीं माना जाता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी Neem Ki Patti Khane Ke Fayde और Neem Ke Patte Ka Upyog पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *