Chehre पर Nimbu लगाने से क्या होता है, #6 चेहरे पर नींबू लगाने के फायदे

| | 3 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Chehre Per Nimbu Lagane Se Kya Hota Hai और Face Pe Nimbu Lagane Ke Fayde.

साथ ही जानेंगे फेस पर नींबू कैसे लगाए, फेस पर नींबू और शहद लगाने के फायदे, चेहरे पर नींबू और हल्दी लगाने से क्या होता है, चेहरे पर नींबू लगाने से क्या फायदे होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Chehre Per Nimbu Lagane Se Kya Hota Hai

1. निम्बू त्वचा को Brighten करने में मदद करता है और चेहरे की चमक बढ़ाता है.

2. निम्बू में Vitamin सी की मात्रा अधिक होती है. यह त्वचा की सेहत को बेहतर बनाने में मदद करती है.

3. निम्बू में Anti-Bacterial गुण होते हैं, जिनसे त्वचा में  Viral Infections का इलाज किया जाता है.

4. निम्बू के प्रयोग से त्वचा को साफ करने में मदद मिलती है. इससे त्वचा का रंग गोरा बनाने में सहायता होती है.

5. निम्बू के गुणों का प्रयोग करके आप त्वचा की झाइयां कम कर सकते हैं.

6. निम्बू का उपयोग त्वचा की तरलता को बनाए रखने में मदद करता है.

Face Pe Nimbu Lagane Ke Fayde

चेहरे पर नींबू लगाने के कई फायदे होते हैं. नींबू में Vitamin सी की अधिक मात्रा होती है जो त्वचा को सुधारने और निखारने में मदद करता है. यह त्वचा के रंग को निखारने के साथ साथ ग्लो करने में मदद करता है. नींबू का उपयोग शरीर के Under Arms और कोमल भागों के कालेपन को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

नींबू में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा के अंधेरे भागों की सफाई में मदद करते हैं. यह मुंहासों को कम करने में भी सहायक होता है. इसके अलावा नींबू में मौजूद Anti-Oxidents त्वचा को स्वस्थ बनाने में सहायक होते हैं.

Nimbu Face Pe Kaise Lagaye

निम्बू Face पर लगाने के लिए सबसे पहले एक छोटे नींबू को काट लें. फिर उसके रस को निकालें और चेहरे पर Apply करें. अब इसे कुछ समय सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें.

चेहरे पर नींबू लगाने से हानि

1. अत्यधिक नींबू के प्रयोग से त्वचा में जलन और खुजली का अहसास होता है.

2. अत्यधिक नींबू से त्वचा की सुरक्षा पर असर पड़ता है.

3. अगर आप अधिक मात्रा में नींबू का उपयोग करते हैं तो उससे त्वचा में पीलापन हो जाता है.

4. अत्यधिक नींबू का प्रयोग करने से Pimples और Acne की समस्या बढ़ती है.

5. त्वचा के नीले धब्बे या समस्याओं में नींबू का प्रयोग करने से त्वचा की समस्याएँ बढ़ती हैं.

रात को चेहरे पर नींबू लगाने से क्या होता है

1. रात में चेहरे पर नींबू लगाने से त्वचा की सफाई होती है और रंगत में सुधार होता है.

2. नींबू में Vitamin C की मात्रा, त्वचा को Glow और ताज़गी प्रदान करती है.

3. नींबू में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा के Acne और Pimples को कम करता है.

4. नींबू के रस में नमी पायी जाती है जो त्वचा को Moisturise करने में मदद करता  है.

5. नींबू में उपलब्ध Vitamin सी के कारण त्वचा का Radiance बढ़ता है.

मुंह पर नींबू लगाने से क्या होता है

नींबू का रस मुंह की त्वचा की रेडियेंस बढ़ाता है और उसे चमकदार बना सकता है. नींबू में उपलब्ध Vitamin C मुंहासों के इलाज में मदद करता है, त्वचा को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है.

चेहरे पर नींबू और शहद लगाने के फायदे

नींबू और शहद का मिश्रण चेहरे की त्वचा को चमकदार और उज्जवल बनाता है.  नींबू मुंहासों के इलाज में मदद करता है और शहद त्वचा को सूक्ष्म पोषण प्रदान करने में मदद करता है. नींबू और शहद का मिश्रण त्वचा पर लगाने से त्वचा की सूजन कम होती है. शहद के उपलब्ध Anti Bacterial गुण त्वचा को Bacteria से बचाने में मदद करता है.

चेहरे पर नींबू और हल्दी लगाने से क्या होता है

नींबू और हल्दी त्वचा की उज्जवलता बढ़ाने में मदद करता है. हल्दी के Anti Bacterial और Anti Inflamatery गुण मुंहासों का इलाज करने में मदद करते हैं. यह मुंहासों को सूखने में मदद करता है.

चेहरे पर नींबू लगाने से क्या फायदे होते हैं

चेहरे पर नींबू लगाने से चेहरा ताजा, चमकदार और गोरा दिखाई देता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Chehre Per Nimbu Lagane Se Kya Hota Hai और Face Pe Nimbu Lagane Ke Fayde पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *