SGPT क्या होता है, एसजीपीटी बढ़ने से क्या होता है, लक्षण

| | 4 Minutes Read

जैसा की हम जानते हैं भगवान ने मनुष्य के शरीर की संरचना बड़ी ही बारीकी से की है और अगर इस शरीर में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आती है तो हमारा शरीर उसके प्रति कुछ न कुछ संकेत जरूर देता है. इसी प्रकार शरीर में SGPT बढ़ना भी एक संकेत होता है.

इससे हमें हमारे शरीर में हों वाले बीमारी के लक्षण दिखने शुरू हो जाते है. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे SGPT Kya Hota Hai और SGPT Badhne Par Kya Hota Hai.

साथ ही हम आपको SGPT बढ़ने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि SGPT Badhne Ke Lakshan, SGPT Badhne Par Kya Hota Hai, SGPT Badhne Par Kya Khana Chahiye, SGPT Full Form in Hindi इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

SGPT Kya Hota Hai

SGPT एक ऐसा Enzyme है जो Liver में पाया जाता है. यह Liver स्वास्थ्य की स्थिति को Monitor करने में मदद करता है. यह Liver कोशिकाओं के अंदर होता है. जब Liver कोशिकाएं क्षति होती हैं, तो SGPT का स्तर बढ़ता है. SGPT ब्लड टेस्ट एक सामान्य Diagnostic Test है, जिसका उपयोग Hepatitis, Cirrhosis इत्यादि जैसी क्षति वाली समस्याओं की पहचान के लिए किया जाता है.

इस परीक्षण का परिणाम SGPT एंजाइम के रक्त स्तर को मापता है. यह स्तर असामान्य हो, तो यह लिवर की क्षति या लिवर की बीमारी के संकेत होते हैं. SGPT की सामान्य रेंज अलग हो सकती है.

आमतौर पर इसकी रेंज 7 से 56 इकाइयों प्रति Liter (U/L) के बीच होती है.

SGPT Badhne Par Kya Hota Hai

1. Hepatitis: हेपेटाइटिस बी और सी जैसे वायरल संक्रमण होते हैं, जो लिवर को प्रभावित करते हैं.

2. शराब पीना: अधिक मात्रा में शराब पीने से लिवर पर प्रभाव पड़ता है और SGPT स्तर बढ़ सकता है.

3. Fatty Liver Disease: चर्बी से भरी लिवर भी SGPT स्तर को बढ़ाती है.

4. कुछ दवाएं भी SGPT स्तर को बढ़ा सकती हैं. इसलिए, किसी भी नई दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.

5. लिवर क्षति: किसी प्रकार की चोट या लिवर क्षति भी SGPT के स्तर को बढ़ाती है.

6. अन्य लिवर रोग जैसे कि: लिवर कैंसर इत्यादि को प्रभावित करते हैं.

7. मोटापा होना भी लिवर पर बुरा प्रभाव डालता है, इससे SGPT स्तर बढ़ता है.

SGPT Badhne Ke Lakshan

1. जिगर के क्षेत्र में दर्द या दबाव का अनुभव करना SGPT स्तर के वृद्धि का एक लक्षण होता है.

2. लिवर की समस्याओं के कारण थकान और कमजोरी महसूस होती है.

3. जब SGPT का स्तर अधिक बढ़ता है, तो यह पीलिया के लक्षण जैसे कि: शरीर की सफेद आंखें, पीले रंग की त्वचा होता है.

4. पेट में सूजन: लिवर की खराबी के कारण पेट में सूजन महसूस होती है.

5. वजन कम होना: अधिक SGPT का स्तर होने के कारण वजन में कमी होती है.

6. Ulcerative Colitis: जब SGPT का स्तर शरीर में अधिक होता है, तो यूल्सरेटिव कोलाइटिस जैसी बीमारीयां होती हैं.

7. चर्म रोग: लिवर के खराब होने पर त्वचा में सूजन, खुजली एवं अन्य चर्म रोगों के लक्षण दिख सकते हैं.

8. भूख न लगना: भूख न लगना या पेट में खट्टी डकार आना भी लिवर की समस्याओं के कारण होता है.

9. पेशाब का रंग: पेशाब का रंग भी पीला हो सकता है, जो पीलिया के लक्षण हो सकते हैं.

10. हाथ-पैरों में सूजन: हाथ और पैरों में सूजन या दर्द भी लिवर के खराब होने के लक्षण हो सकते हैं.

SGPT Badhne Par Kya Hota Hai

SGPT का बढ़ना हमारे शरीर में एक तरह का संकेत देता है की हमारा शरीर ठीक नहीं है. यह हमारे शरीर को पीला बनाने लगता है और समय समय पर हमे कमजोरी महसूस होने लगती है.

SGPT Badhne Par Kya Khana Chahiye

SGPT बढ़ने पर हमे सादे खाने का सेवन करना चाहिए. जैसे की: खिचड़ी, फल, हरी सब्ज़ियां इत्यादि.

SGPT SGOT Badhne Ke Lakshan

SGPT बढ़ने के कुछ लक्षण : भूख न लगना, तेजी से वजन घटना, पेट में बिना कारण दर्द होना, शरीर पीला पड़ना, खुजलियाँ होना इत्यादि.

SGPT Full Form in Hindi

SGPT का Full Form Serum Glutamic Pyruvic Transaminase होता है. 

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट SGPT Kya Hota Hai और SGPT Badhne Par Kya Hota Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Shalini है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Health और Drinks Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Drinks और Health से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *