Zinc की कमी से क्या होता है, फायदे नुक्सान, किसमें पाया जाता है, Tablet
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Zinc Ki Kami Se Kya Hota Hai और सबसे ज्यादा जिंक किसमें पाया जाता है साथ ही जानेंगे की जिंक का क्या काम है व जिंक क्या खाने से मिलता है.

इसके साथ ही यह भी जानेंगे की जिंक प्राप्त करने के सोर्स क्या है और सबसे ज्यादा जिंक किसमे पाया जाता है. यह सब हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Zinc Ki Kami Se Kya Hota Hai
- 2 सबसे ज्यादा जिंक किसमें पाया जाता है
- 3 Zinc Ke Fayde Aur Nuksan
- 4 Zinc Se Kya Hota Hai
- 5 Zinc Ka Kya Kaam Hai
- 6 Zinc Ke Source
- 7 जिंक टेबलेट के फायदे
- 8 Zinc Kisme Hota Hai
- 9 Zinc – FAQs
- 10 Zinc Kya Khane Se Milta Hai
- 11 Zinc Ki Kami Se Hone Wale Rog
- 12 जिंक की कमी कैसे पूरी करें
- 13 Zinc Kisme Paya Jata Hai
- 14 Zinc Ki Kami Ke Lakshan
- 15 Zinc Khane Ke Fayde
Zinc Ki Kami Se Kya Hota Hai
हमारे शरीर में जिंक नहीं बनता, बल्कि शरीर को उसकी कुछ मात्रा की जरुरत होती है जो हम कुछ चीज़े खा पीकर पूरी कर सकते है. वैसे तो इसकी कमी का होना बहुत मुश्किल होता है पर इसकी कमी होने से कुछ नुकसान जरुर हो सकता है.
जिंक की कमी का टेस्ट आप ब्लड, यूरिन और बालो का टेस्ट करके कर सकते है.
जिंक जिसे हम जस्ता भी कहते है इसकी कमी होने पर, भूख कम लगना, वजन कम होना, डायरिया, कमजोरी महसूस होना, बार बार दस्त आना, घाव का धीरे धीरे भरना आदि लक्षण देखने को मिल सकते है.
सबसे ज्यादा जिंक किसमें पाया जाता है
वैसे तो जिंक के कई स्त्रोत होते है जिनमे दाल, फलियाँ, अंडा, मछली, पनीर,दूध आदि होते है. पर जिंक का सबसे अच्छा सोर्स मूंगफली को माना जाता है.
क्योकि इसमें जिंक के साथ साथ आयरन, मैग्नीशियम, फाइबर, विटामिन ई एवं फोलिक एसिड होता है.
- Ekadashi व्रत करने से क्या होता है – एकादशी व्रत कैसे करते है
- घर में Chamgadar आने से क्या होता है – चमगादड़ को घर से भगाने का उपाय
Zinc Ke Fayde Aur Nuksan
जिंक के फायदे:
- जिंक के सेवन से दस्त की समस्यां को हल किया जा सकता है.
- इसके सेवन से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बडती है जिससे रोगों से लड़ने में मदद मिलती है.
- यह घाव को तेजी से भरने में भी उपयोगी होता है.
- जिंक गर्भवती महिलाओं के लिए भी महत्वपूर्ण होता है जो शिशु के विकास एवं वृद्धि में सहायक होता है.
- शरीर में अगर कभी सुजन आ जाता है तो यह सुजन कम करने में भी फायदेमंद होता है.
- शरीर में अगर कभी कमजोरी महसूस हो तब भी आप जिंक का सेवन कर सकते है इससे आपके शरीर को ताकत मिलेगी.
- जिंक के सेवन आपकी याददाश्त बढ़ाने में भी उपयोगी होता है.
जिंक के नुकसान:
- जिंक की कमी होने पर आपका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो सकता है जिससे आप बार बार बीमार पड़ सकते है.
- जिंक शरीर के विकास के लिए बहुत जरुरी होता है इसकी कमी से शारीरिक विकास में बाधा आ सकती है.
- ब्लड में शुगर की मात्रा के नियंत्रण में भी जिंक महत्वपूर्ण होता है इसके कम होने से आपको कमजोरी महसूस हो सकती है साथ ही आपका कोलस्ट्रोल भी बड सकता है.
- जस्ता शरीर की हड्डियों की मजबूती के लिए भी जरुरी होता है इसकी कमी से आपको कमजोरी एवं शरीर में दर्द महसूस हो सकता है.
- जस्ते या जिंक की कमी से अन्य समस्याएं जैसे: बालो का झाड़ना, बार बार दस्त आना, वजन में कमी, स्वाद और महक का पता न चल पाना जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
- BP High होने से क्या होता है – ब्लड प्रेशर कैसे चेक करते हैं, बीपी बढ़ने के क्या लक्षण है
- BP कम होने से क्या होता है – बीपी लो होने पर क्या करना चाहिए
Zinc Se Kya Hota Hai
जिंक हमारे शरीर के लिए जरुरी चीजो में से एक है. इसके सेवन से ना केवल हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहता है बल्कि यह हमारी इम्युनिटी पॉवर को भी बढाता है.
इसे अपने नियमित खाने में शामिल करने से यह हमारे ब्लड शुगर को भी नियंत्रित रखता है साथ ही हमारे दिल और बालो के लिए भी बहुत उपयोगी होता है. जिंक किसी भी घाव को तेजी से भरने में मददगार होता है.
परन्तु इसकी कमी से आपके शरीर को कुछ समस्याएँ भी हो सकती है जैसे: भूख में कमी, मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर, बालो का गिरना आदि.
- Onion Hair Oil से क्या होता है – अनियन हेयर ऑयल कैसे यूज़ करे
- Acidity से क्या होता है – एसिडिटी दूर करने के उपाय, गैस और एसिडिटी में अंतर
Zinc Ka Kya Kaam Hai
जिंक हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योकि इसकी हमारे शरीर में मौजूदगी से होने वाले घाव तेजी से भरते है, वही अगर इसकी कमी हो जाती है तो यह घाव भरने में बहुत समय लगने लगता है.
जिंक का सेवन बार बार दस्त आने की समस्या के लिए भी फायदेमंद होता है. यह हमारे शरीर को मजबूत तो बनाता ही है साथ ही यह हमारे शरीर में होने वाले रोगों से लड़ने में भी काफी मददगार होता है.
Zinc Ke Source
जिंक के कई स्त्रोत होते है जिनके के सेवन से जिंक प्राप्त किया है. आप अपनी अच्छी सेहत व जिंक की प्राप्ति के लिए अपनी डाइट में कुछ जरुरी चीज़े जैसे मीट, मछली, नट्स, डेरी के उत्पाद जैसे दूध, दही, पनीर, दालें, फलियाँ, मशरूम, लहुसन, अंडे आदि को शामिल कर सकते है.
- Liver ख़राब होने से क्या होता है – लीवर Infection के लक्षण, फैटी लीवर के नुकसान
- Blood Infection से क्या होता है – ब्लड इंफेक्शन से होने वाले रोग, ब्लड इंफेक्शन लक्षण
जिंक टेबलेट के फायदे
अगर कभी आपको या छोटे बच्चे को दस्त लग जाते है तो डॉक्टर द्वारा उन्हें जिंक की गोली खाने को दी जाती है क्योकि यह बार बार होने वाले दस्त की समस्यां को रोकने में सहायक होता है.
घाव होने पर भी जिंक की गोली का सेवन कर सकते है क्योकि यह घाव को तेजी से भरने में सहायक होता है. इसके अलावा भी इसके बहुत फायदे होते है.
- Vitamin C से क्या होता है – विटामिन सी की कमी से रोग, विटामिन सी के कार्य
- बाई आंख फड़कने से क्या होता है, आँख का फड़कना कैसे रोके, शुभ अशुभ
Zinc Kisme Hota Hai
जिंक फलियों, चना, हरी सब्जिया, मसूर, बीन्स, मीट, पनीर, अंडे आदि चीजों में होता है.
Zinc – FAQs
Zinc Kya Khane Se Milta Hai
जिंक की कमी होने पर कुछ जरुरी चीजो का सेवन करके इसकी पूर्ति की जा सकती है. जिंक की कमी होने पर आप दाल, मटर, बीन्स, पनीर, मूंगफली, अखरोट, बादाम, दूध एवं अंडे का सेवन कर इसकी कमी को पूरा कर सकते है.
Zinc Ki Kami Se Hone Wale Rog
जिंक की कमी होने से आपको कई तरह की समस्याएं जैसे सुजन आना, कमजोरी लगना, बालो का गिरना, हाथ पैर दर्द करना, कमर दर्द, त्वचा की चमक फीकी पड़ना, मानसिक दिक्कते आदि हो सकती है इसलिए अपने भोजन में प्रतिदिन नियमित जिंक अवश्य लें.
जिंक की कमी कैसे पूरी करें
अगर कभी आपको जिंक की कमी हो जाती है तो आप जिंक युक्त पदार्थो जैसे छोले, अंडा, मछली, मशरूम, काजू, लहुसन, डेरी उत्पाद जैसे दूध, दही, आदि या फिर जिंक की गोली का इस्तेमाल कर इसकी कमी को पूरा कर सकते है.
Zinc Kisme Paya Jata Hai
जिंक कई तरह के खाने और पीने की सामग्रियों में पाया जाता है. यह मूंगफली, तील, मछली, अंडे, दूध, एवं दूध से निर्मित पदार्थ, लहुसन, तरबूज के बीज, ड्राई फ्रूट्स एवं कई तरह की सब्जियों आदि में यह पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है.
Zinc Ki Kami Ke Lakshan
जिंक की कमी होने पर आपके शरीर में आपको कुछ लक्षण देखने को मिल सकते है. लूज़ मोशन (दस्त), भूख कम लगना, वजन कम होना, कमजोरी महसूस होना, स्वाद का पता ना चलना आदि यह सब सब जिंक की कमी के लक्षण को दर्शाता है.
Zinc Khane Ke Fayde
दस्त के इलाज में, घाव तेजी से भरने, यौन समस्याओं को दूर करने, सर्दी-जुखाम में, सूजन कम करने, कमजोरी दूर करने और स्मरण शक्ति बढ़ाने में फायदेमंद है.
- Imli खाने से क्या होता है – Imli खाने के फायदे और नुकसान
- Serum लगाने से क्या होता है – Serum लगाने के फायदे और नुकसान
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Zinc Ki Kami Se Kya Hota Hai और सबसे ज्यादा जिंक किसमें पाया जाता है पसंद आई होगी.
अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाएं व इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ भी जानना हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs