Online काम कैसे करें, जाने Online पैसे कमाने के #6 शानदार तरीके

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Online Kaam Kaise Kare और Online Paisa Kamane Ki Website.

साथ ही हम आपको Online पैसे कमाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Freelancing से Online पैसे कमाएं, Blogging से Online पैसे कमाएं, YouTube से Online पैसे कमाएं, Affiliate Marketing से Online पैसे कमाएं, Course Selling से Online पैसे कमाएं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Online Kaam Kaise Kare

1. Freelancing से Online पैसे कमाएं.
2. Blogging से Online पैसे कमाएं.
3. YouTube से Online पैसे कमाएं.
4. Affiliate Marketing से Online पैसे कमाएं.
5. Course Selling से Online पैसे कमाएं.
6. Share Marketing से Online पैसे कमाएं.

1. Freelancing से Online पैसे कमाएं

आप Website Design, Good Typing, Video Editing, Animated Video Making, Voice Over, Digital Marketing इत्यादि काम को करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आप Freelancing वेबसाइट या प्लेटफ़ॉर्म की मदद ले सकते हैं.

जैसे कि Upwork.Com, Fiverr.Com, Freelancer.Com, Crowdsource.Com, Guru.Com इत्यादि. 

यहाँ पर आपको केवल अपना अकाउंट बनाकर Register करना होता है. फिर इसके माध्यम से आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं.

2. Blogging से Online पैसे कमाएं

Online घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Blogging है. ब्लोगिंग करने के लिए आपको एक वेबसाइट बनाना होगा.  फिर आपको अपने ब्लॉग पर Daily किसी Topic से Related Content लिखकर Publish करना है. जब आपके ब्लॉग पर Readers का Traffic बढ़ने लगें, तो आप गूगल Ad Sense के द्वारा ऐड चला सकते है.

जब Visitors आपके ब्लॉग पर दिखने वाले ऐड पर क्लिक करते है तो आपको क्लिक के हिसाब से पैसे मिलते हैं.

3. YouTube से Online पैसे कमाएं

Youtube स्टार्ट करने के लिए आपको किसी तरह का पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं है. बस आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट Connection होना चाहिए. इसकी मदद से आप अपना Youtube चैनल बना सकते हैं. Youtube में चैनल बनाने के बाद आपको पर Daily किसी Topic से Related विडियो बनाकर Upload करना है.

जब आपकी Videos Viewers द्वारा ज्यादा देखी जाती है, तो आप Google Adsence के द्वारा ऐड जोड़ दें. जब भी कोई इन ऐड्स पर क्लिक करेगा, तो गूगल आपको ऐड्स क्लिक के हिसाब से पैसे देता है.

4. Affiliate Marketing से Online पैसे कमाएं

आप Affiliate Marketing स्टार्ट कर सकते हैं. इसमें आपको किसी कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट को प्रमोट करके उन्हें सेल करना होता है, फिर कंपनी आपको सेल का कुछ कमीशन देती है. इससे आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं.

5. Course Selling से Online पैसे कमाएं

अगर आपके पास कोई Skill से Related कोर्स है तो आप दूसरों को कोर्स के माध्यम से सिखाकर पैसे कमा सकते हैं. जैस Video Editing, Logo Designing, Website Designing, Yoga, Cooking, मेहंदी आदि. इसके अलावा आप कुछ भी अच्छे से करना जानते हैं तो उसका कोर्स बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं.

इससे आप अपने हुनर का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.

6. Share Marketing से Online पैसे कमाएं

यदि आप Share Marketing का थोड़ा बहुत नॉलेज रखते हैं तो आप इसके जरिए पैसे कमा सकते है. लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास पैसे होने चाहिए . बहुत सारी कंपनिया हैं, जिन्होंने अपना शेयर ट्रेडिंग ऐप लॉन्च किया है. यहाँ आप ऑनलाइन डीमैट शेयर ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करके यह काम कर सकते है.

ध्यान रहें शेयर खरीदने और बेचने के लिए इसकी जानकारी होना आवश्यक हैं.

Online Paisa Kamane Ki Website

1. Freelancer.com: यहां आप फ्रीलांस काम जैसे कि Web Design, Writing, Programming, Digital Marketing जैसे अन्य काम करके पैसे कमा सकते हैं.

2. Upwork.com: यह एक और प्रमुख Freelancing Platform है, जहां आप फ्रीलांस काम प्राप्त कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

3. Fiverr.com: Fiverr एक और Freelance Platform है जिसमें आप अपने कौशल के आधार पर लोगों के लिए काम कर सकते हैं.

4. Amazon Mechanical Turk: इस Platform पर आप छोटे Tasks पूरा करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि Data Entry, Survey करना, सामाजिक मीडिया पोस्ट बनाना इत्यादि.

5. YouTube वीडियो चैनल: आप You Tube पर वीडियो बना कर पैसे कमा सकते हैं.

6. Online Educational Platforms: यदि आपके पास किसी विशेष कौशल का ज्ञान है, तो आप ऑनलाइन शैक्षिक प्लेटफार्म्स जैसे कि Udemy, Coursera, और Teachable पर कोर्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

7. Online Survey: कुछ Websites आपको Online Survey करने के लिए पैसे देती हैं, जैसे कि Swagbucks, Survey Junkie इत्यादि. 

उम्मीद करते हैं आपको हमारी Online Kaam Kaise Kare और Online Paisa Kamane Ki Website पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rajesh है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Education Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Courses, Exams और Mythological Content की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *