Gomutra पीने से क्या होता है, जाने गौ मूत्र पीने के #10 जबरदस्त फायदे

| | 2 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Gomutra Peene Se Kya Hota Hai और Gomutra Peene Ke Fayde.

साथ ही हम आपको Gomutra पीने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Gomutra Peene Ka Tarika, गौ मूत्र इतना महत्वपूर्ण क्यों है, गौ मूत्र से वजन कैसे घटाएं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Gomutra Peene Se Kya Hota Hai

गौ मूत्र पीने से पेट के रोग, Skin Problem, दमा, आंतों से जुड़ी बीमारियां, पीलिया जैसी बीमारियों से आराम मिलता है. इसमें कई Nutrient मौजूद होते हैं. जो आपके शरीर को संक्रमण रोगों एवं गंभीर बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं.

लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल पवित्र होने के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है.

गौ मूत्र का प्रयोग पीलिया, दस्त, पेट के रोगों आदि को ठीक करने में किया जाता है. इसे पीने से दिल और दिमाग दोनों स्वस्थ रहते हैं. इसे मानसिक स्वास्थ के लिए भी बहुत उपयोगी माना गया है.

Gomutra Peene Ke Fayde

1. गौ मूत्र कैंसर बचाव में सहायक होता है.

2. वजन घटाने में उपयोगी.

3. Diabetes में फायदेमंद.

4. लिवर संबंधित समस्या में लाभदायक होता है.

5. पेट की समस्या को दूर करता है.

6. पथरी के लिए उपयोगी है.

7. Thyroid एवं Iodine की कमी में सुधार करता है.

8. Cancer के लिए बहुत उपयोगी है.

9. Liver के लिए लाभदायक है.

10. Immunity पावर को बढ़ाता है.

Gomutra Peene Ka Tarika

  • गौ मूत्र को पीने से पहले इसे Filter करना जरूरी है.
  • इसके बाद आप इसका सेवन Direct कर सकते है.
  • आप चाहे तो इसे पानी या दूध के साथ मिलाकर पी सकते हैं.
  • आप इसमें नमक या नींबू का रस मिलाकर पी सकते हैं.
  • इसको आप आंवला के चूर्ण के साथ मिलाकर पी सकते हैं.

नोट: गौ मूत्र का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूरी लेना चाहिए.

गौ मूत्र इतना महत्वपूर्ण क्यों है 

गौ मूत्र का आयुर्वेद एवं अन्य शास्त्रों में बहुत महत्व है. इसे औषिध के साथ ही अमृत के बराबर का दर्ज़ा दिया गया है. इसकी मदद से कई तरह की दवाइयों का निर्माण किया जा रहा है. यह दवाइयाँ Cancer जैसी बीमारी से लड़ने में मदद करती है.

इसमें Potassium, Calcium, Magnesium, Chloride, Urea, Phosphate, Ammonia, Creatinine आदि पोषक तत्व होते हैं. जो शरीर की कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने का काम करते है.

आप अगर गौ मूत्र का सेवन करते हैं, तो इससे कफ, सर्दी, बुखार जैसे संक्रमक रोगों को ठीक किया जा सकता है. इसके अलावा यह हृदय रोग, अल्सर, Liver, अस्थमा रोगों के उपचार के लिए जड़ी बूटी का काम करता है.

गौ मूत्र से वजन कैसे घटाएं

गौ मूत्र में Vitamins, Minerals जैसे कई Nutrient होते हैं. जो वजन कम करने में सहायक होते हैं. यदि आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आप अपना वजन कम कर सकते है.

आप दिन में 7 से 8 चम्मच खाली पेट दूध या पानी के साथ गौ मूत्र मिलाकर पी सकते हैं. इसका सेवन करने से पहले किसी विशेषज्ञ या डॉक्टर की सलाह जरूर लेना चाहिए.

गौ मूत्र का इस्तेमाल त्वचा के लिए किया जा सकता है

हाँ, आप गौ मूत्र को उबटन में मिलाकर अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं. इससे उबटन में मौजूद पोषक तत्व आपकी त्वचा में पहुंचकर स्किन Problems को दूर करते है. ध्यान रहें आपको इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए.

गौ मूत्र पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है

गौ मूत्र से पेट के रोग, Skin Problem, दमा, आंतों से जुड़ी बीमारियां, पीलिया, दस्त, हृदय रोग, गले का कैंसर, चर्म रोग आदि बीमारियों ठीक होती है.

अगर आपको Gomutra Peene Se Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Shalini है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Health और Drinks Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Drinks और Health से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *