Hajmola खाने से क्या होता है, हाजमोला खाने के फायदे नुकसान

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Hajmola Khane Se Kya Hota Hai और Hajmola Khane Ke Fayde Or Nuksan साथ ही जानेंगे ज्यादा हाजमोला खाने से क्या होता है और ज्यादा हाजमोला खाने के नुकसान क्या है.

Hajmola Khane Se Kya Hota Hai और Hajmola Khane Ke Fayde Aur Nuksan

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की हाजमोला कैसे बनती है और प्रेगनेंसी में हाजमोला खाने से क्या होता है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Hajmola Khane Se Kya Hota Hai

हाजमोला की गोली खाने से कई तरह की समस्याओं से दूर रहा जा सकता है, मुख्य रूप से पेट संबंधी समस्याओ से. प्रतिदिन एक या दो गोली खाने के बाद लेने से यह आपके पाचन में सहायता करती है. जिससे आपका पाचन अच्छी तरीके से हो जाता है और आपको पेट संबंधी समस्याएं जैसे कब्ज, अपच आदि नहीं होते हैं.

इसके अतिरिक्त हाजमोला की गोली का उपयोग करने से पेट फूलने एवं एसिडिटी की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है.

Hajmola Kaise Banta Hai

घर पर खट्टी-मीठी हाजमोला गोली बनाने का तरीका:-

सामग्री:-

  • गुड़- 3०० ग्राम
  • इमली- 15० ग्राम
  • काला नमक- आधा चम्मच
  • मीठा बेर का पाउडर – 150 ग्राम
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
  • चीनी-4 से 5 चम्मच पिसी हुई
  • भुना हुआ जीरा पाउडर- 1 चम्मच

विधि:-

  • सर्वप्रथम Non-Stick पैन ले.
  • इसमें गुड़ डालकर उसे धीमी आंच पर पिघलने तक पकाये. बिच-बिच में उसे चलाते रहे ताकि वह चिपके ना.
  • अब इसमें इमली और बेर का पाउडर डालकर कुछ समय लेकर अच्छे से मिलाएं.
  • अच्छे से Mix करने के बाद इसमें 5 से 6 चम्मच पानी डाल दें,पानी डालते वक्त इस बात का ध्यान रखे कि पानी की मात्रा थोड़ी भी अधिक ना हो क्योंकि अगर पानी मात्रा अधिक होगी तो गोलियां अच्छे से नहीं बन पाएंगी.
  • लगभग 2 मिनट के बाद इसमें आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर और आधा चम्मच काला नमक डाल दे. अब इन सब को अच्छे से लगभग 3-4 मिनट तक चलाते रहे.
  • गैस को बंद कर दे.
  • अब इस मिश्रण को ठंडा होने के लिये छोड़ दे.
  • ठंडा होने के बाद अपने अनुसार आकर देकर इसकी गोलियां तैयार कर ले.
  • अब उन गोलियों को पिसी हुई चीनी में अच्छे से डीप करके किसी एयर टाईट डिब्बे में भर दे.
  • आपकी चटपटी हाजमोला गोली तैयार है.

अगर 1 दिन में एक-दो गोली खाई जाये तो यह आपको नुकसान नही देगा लेकिन अगर हाजमोला की गोली को अत्यधिक रूप से इस्तेमाल किया जाये तो यह शरीर को नुकसान पहुंचाती है.

Hajmola Khane Ke Fayde

  • Acidity को कम करता है.
  • पेट फूलने की समस्या से राहत मिलती है.
  • पेट सम्बन्धी विकारों के लिये लाभदायक है.
  • भूख में कमी, पाचन सम्बधी विकार, खट्टी डकार, उल्टी आदि जैसी बीमारियों के इलाज में सहायक है.
  • पाचन के लिये आवश्यक पाचन रसों के स्त्राव को उत्तेजित करता है. जिससे पाचन में सहायता मिलती है.
Hajmola Khane Ke Nuksan
  • जीभ छिल जाती है.
  • आमाशय में जलन होने लगती है.
  • शरीर में नमक की मात्रा अधिक हो जाती है.
  • इसका Addiction हो जाता है जिससे बार-बार इसकी तलब लगती है.
  • अगर किसी व्यक्ति को आमाशय  का अल्सर है तो उसके घावो में वृद्धि हो सकती है.
  • अगर किसी का पेट सम्बन्धी कोई Operation हुआ है तो उसके लिये भी हाजमोला का अत्यधिक इस्तेमाल घातक हो सकता है.
Hajmola Me Kya Hota Hai

हाजमोला एक खट्टी-मीठी गोली होती है, जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है. हाजमोला पूरी तरह से एक आयुर्वेदिक दवाई है. हाजमोला की गोली में कई तत्व होते है, जो इसके गुणों को बनाये रखने में पूरी भूमिका निभाते है. जिनमे में कुछ मुख्य तत्व निम्नलिखित है:-

  • गुड़
  • चीनी
  • निम्बू
  • इमली
  • काला नमक
  • जीरा Powder
  • लाल मिर्च Powder
  • काली मिर्च Powder

Hajmola Se Kya Hota Hai

हाजमोला एक बहुत ही स्वादिष्ट एवं चटपटी गोली होती है, जिसका उपयोग सामान्य रूप से खाने के बाद पाचन के लिए किया जाता है. हाजमोला का सीमित मात्रा में उपयोग करने से व्यक्ति को कई फायदे होते हैं. जैसे:-

  • Acidity को कम करता है.
  • पेट फूलने की समस्या से राहत मिलती है.
  • पेट सम्बन्धी विकारों के लिये लाभदायक है.
  • भूख में कमी, पाचन सम्बधी विकार, खट्टी डकार, उल्टी आदि जैसी बीमारियों के इलाज में सहायक है.
  • पाचन के लिये आवश्यक पाचन रसों के स्त्राव को उत्तेजित करता है. जिससे पाचन में सहायता मिलती है.

ज्यादा हाजमोला खाने से क्या होता है

किसी भी चीज की अति नुकसान ही देती है. हाजमोला खाने से कई फायदे होते हैं लेकिन अगर इसका उपयोग ज्यादा किया जाए तो यह आपको नुकसान देगा. ज्यादा हाजमोला खाने से कई तरह के नुकसान हो सकते है जैसे जीभ छिल जाती है.

इसके अलावा इसके अधिक सेवन से आमाशय में जलन, शरीर में नमक की मात्रा अधिक, यदि किसी को अल्सर है तो उसके घावो में वृद्धि और पेट सम्बन्धी परेशानिया हो सकती है.

हाजमोला खाने के नुकसान

ज्यादा मात्रा में हाजमोला की गोली खाने से होने वाले नुकसान निम्न है:-

  • जीभ छिल जाना.
  • आमाशय में जलन होना.
  • शरीर में नमक की मात्रा बढ़ जाना.
  • अगर किसी व्यक्ति को आमाशय  का अल्सर है तो उसके घावो में वृद्धि हो सकती है.
  • अगर किसी को पेट सम्बन्धी कोई Operation हुआ है तो उसके लिये भी हाजमोला का अत्यधिक इस्तेमाल घातक हो सकता है.

Pregnancy Me Hajmola Kha Sakte Hai

Pregnancy में अक्सर कुछ खट्टा-मीठा खाने का मन करता है. अगर आपकी इस स्थिति में बहुत ही ज्यादा हाजमोला की गोली खाने की इच्छा कर रही है तो आप हाजमोला खा सकते हैं मगर दिन में एक गोली से ज्यादा नहीं खाना चाहिए क्योंकि अधिक मात्रा में हाजमोला की गोली खाने से शरीर में नमक की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे आपका BP बढ़ सकता है.

Pregnancy में भी हाजमोला का उपयोग खाने को हजम करने के लिए किया जा सकता है. लेकिन इसका उपयोग सीमित मात्रा में करना चाहिए, आप हाजमोला की एक-दो गोली खाना खाने के बाद लें सकते हैं. लेकिन हाजमोला की गोली की अधिक मात्रा आपके शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए इसका सीमित मात्रा में ही उपयोग करें.

हाजमोला का सीमित मात्रा में उपयोग करने से होने वाले लाभ
  • Acidity को कम करता है.
  • पेट फूलने की समस्या से राहत मिलती है.
  • पेट सम्बन्धी विकारों के लिये लाभदायक है.
  • भूख में कमी, पाचन सम्बधी विकार, खट्टी डकार, उल्टी आदि जैसी बीमारियों के इलाज में सहायक है.
  • पाचन के लिये आवश्यक पाचन रसों के स्त्राव को उत्तेजित करता है. जिससे पाचन में सहायता मिलती है.
Hajmola Khane Se Nuksan
  • जीभ छिल जाती है.
  • आमाशय में जलन होने लगती है.
  • शरीर में नमक की मात्रा अधिक हो जाती है.
  • इसका Addiction हो जाता है जिससे बार-बार इसकी तलब लगती है.
  • अगर किसी व्यक्ति को आमाशय  का अल्सर है तो उसके घावो में वृद्धि हो सकती है.
  • अगर किसी का पेट सम्बन्धी कोई Operation हुआ है तो उसके लिये भी हाजमोला का अत्यधिक इस्तेमाल घातक हो सकता है.
हाजमोला खाने के नुकसान

जिन लोगों का पेट से संबंधीत कोई Operation हुआ है उन्हें नुकसान होता है. हाजमोला की गोलियों में नमक की मात्रा थोड़ी अधिक होती है, इसलिए अगर इसका उपयोग ज्यादा किया जाए तो शरीर में नमक की मात्रा ज्यादा हो जाती है.

उम्मीद करते है आपको हमारी Hajmola Khane Se Kya Hota Hai और Hajmola Khane Ke Fayde Post पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Phone Ko Reset Karne Se Kya Hota Hai और फोन रिसेट करने के बाद आईडी कैसे बनाएं

Phone को Reset करने से क्या होता है – फोन रिसेट करने के बाद आईडी कैसे बनाएं

Computer
Whatsapp Par Report Karne Se Kya Hota Ha - Whatsapp Pe Report Kaise Kare

Whatsapp पर Report करने से क्या होता है – Record, Ringtone, Mute, GIF

Kya Kaise
DNA Test Se Kya Hota Hai और डीएनए टेस्ट घर पर कैसे करे

DNA Test से क्या होता है – डीएनए टेस्ट घर पर कैसे करे, DNA टेस्ट का खर्च

Health
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *