जाने खराब Liver के #11 लक्षण, कमजोर Liver को ठीक कैसे करें

| | 3 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Liver Kharab Ke Lakshan और Liver Infection Ke Lakshan.

साथ ही हम आपको Liver से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Kamjor Liver Ke Lakshan, Liver Ka Test Kaise Hota Hai, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Liver Kharab Ke Lakshan

1. पीलिया एक सामान्य लक्षण है जो लिवर की समस्याओं के साथ आता है. इसमें आँख और त्वचा का पीला होने लगता है..

2. लिवर खराब होने पर त्वचा में खुजली होने लगती है.

3. इसमें खराबी होने का कारण पेट के निचले हिस्से में दर्द होने लगता है.

4. कुछ लोगों का लिवर के खराब होने पर, उनके  पेट में सूजन आने लगती है. इससे उनका पेट बड़ा होने लगता है.

5. लिवर की समस्याओं के कारण पेशाब का रंग डार्क होता है.

6. इसमें खराबी आने पर आपके शरीर का वजन बिना किसी कारण कम होने लगता है.

7. पेट के निचले हिस्से में सूजन की स्थिति को Ascites कहा जाता है. यह लिवर समस्याओं के कारण होता है.

8. पेट में गैस और तकलीफ की समस्या होने लगती है.

9. यह लिवर में सूजन के कारण होता है, इसके लक्षण कुछ इस प्रकार हैं: पेट के दर्द, जोड़ों का दर्द, बुखार, थकान इत्यादि.

10. लिवर की समस्याओं के कारण त्वचा का रंग पीला होता है.

11. लिवर की समस्याओं के कारण Obesity होने लगती है.

Liver Infection Ke Lakshan

1. पीलिया (Jaundice)

2. त्वचा की खुजली (Itchy Skin)

3. पेट में दर्द (Abdominal Pain)

4. पेट में सूजन (Abdominal Swelling)

5. पेट की जलन (Abdominal Discomfort)

6. बढ़ी हुई पूर्णियों (Enlarged Spleen)

7. बहुत ज्यादा थकान (Fatigue)

8. उल्टियां या तीव्रता (Nausea or Vomiting)

9. बढ़ा हुआ पानी (Edema)

10. मूत्र का रंग (Changes in Urine Color)

11. बुखार (Fever)

Kamjor Liver Ke Lakshan

1. Jaundice एक मुख्य लक्षण है जब लिवर कमजोर होता है.

2. Itchy Skin भी Liver की कमजोरी के कारण त्वचा में खुजली होती है.

3. Abdominal Pain के कारण पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है.

4. Abdominal Swelling कई बार लिवर की कमजोरी के कारण पेट में सूजन होती है.

5. Abdominal Discomfort के निचले हिस्से में तकलीफ और बेचैनी होती है.

6. Enlarged Spleen भी कमजोरी के कारण बनता है.

7. मूत्र का रंग भी Liver की कमजोरी के कारण मूत्र का रंग डार्क होता है. जिसमें पीला या अन्य असामान्य रंग हो सकता है.

8. Fever के कारण भी कुछ लिवर संक्रमण होते हैं.

9. Nausea or Vomiting के कारण भी Liver कमज़ोर की शिकायत होती है.

10. Mental Health Issues भी कमजोर लिवर से मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएँ होती हैं. जैसे कि: चिंता, उदासी, अच्छानक इत्यादि.

11. कमजोर लिवर के कारण त्वचा पर झुर्रियाँ, डार्क स्पॉट्स जैसे अन्य बुढ़ापे के लक्षण जल्दी दिख सकते हैं.

Liver Ka Test Kaise Hota Hai

1. Serum Bilirubin Test: इस टेस्ट में आपके ब्लड से बिलीरुबिन का स्तर मापा जाता है.

2. Liver Enzymes Test: इस टेस्ट में लिवर के विभिन्न एंजाइम्स के स्तर को मापा जाता है. इन एंजाइम्स के स्तर की बढ़ जाने से लिवर समस्याएं बढ़ती हैं.

3. Serum Protein Test: यह टेस्ट आपके ब्लड में प्रोटीन के स्तर को मापता है.

4. Fibroscan Cardiac Test: यह एक Non-Invasive Test है जिसमें लिवर के स्वास्थ्य को मापने के लिए लिवर को छूने की जरूरत नहीं होती है.

5. Liver Biopsy: इस टेस्ट में डॉक्टर एक छोटी सी लिवर नमूना लेते हैं और इसे लैब में जाँचते हैं ताकि वे लिवर की स्वास्थ्य के बारे में जान सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Liver Kharab Ke Lakshan और Liver Infection Ke Lakshan पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Shalini है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Health और Drinks Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Drinks और Health से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *