जाने Nakhun खाने के #5 खतरनाक नुकसान, खाना कैसे छोड़ें

| | 3 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Nakhun Khane Se Kya Hota Hai और Nakhun Khane Ke Nuksan.

साथ ही हम आपको नाखून खाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Nakhun Kaise Badhta Hai, Nakhun Ragadne Se Kya Hota Hai, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Nakhun Khane Se Kya Hota Hai

नाखून खाना एक बुरी आदत है जिससे कई तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जैसे कि Skin Infection, गठिया, पाचन से जुड़ी समस्याएं इत्यादि. नाखून खाने से Bacterial Infection का खतरा ज्यादा होता है. जिससे आपके चेहरे पर Redness, सूजन आदि परेशानी हो सकती हैं.

जो लोग लगातार नाखून खाते हैं तो उनमें Paronychia जैसे Bacteria शरीर में जल्दी पहुंचते है. बैक्‍टीरिया की वजह से हाथ पैर के Joints प्रभावित होते हैं. साथ ही नाखून खाते रहने से Permanent Disability की समस्याएं हो सकती है. जिसका असर आपके नाखूनों के साथ दांत और मसूड़े पर भी पड़ता है.

यदि पहले कभी आपको नाखून चबाने की वजह से मुंह में किसी तरह का Bacterial Infection हुआ है. तो वह बैक्टीरिया पेट तक पहुंच सकते हैं. जिससे आपका Gastrointestinal संक्रमण हो सकता है. इससे पेट में दर्द और दस्त की समस्या होती है.

Nakhun Khane Ke Nuksan

1. नाखून खाने की वजह से इसके आसपास की त्वचा सूज जाती है.

2. रोज-रोज नाखून खाने से इसके बढ़ने वाले Tissue Damage हो जाते हैं.

3.नाख़ून खाने से वह दांतों के मसूड़ों में लग जाते है. जिससे दांतों से खून आने लगता है.

4. हमारे हाथ कई तरह की गंदगी और Bacteria के संपर्क में आते हैं. फिर यही गंदगी नाखूनों के जरिए मुंह से सीधा पेट में जाती है. जिससे Bacterial और Fungal Infections होने का खतरा भी बढ़ता हैं.

5. इसकी वजह से आपका पाचन तंत्र प्रभावित होता है. जिसके कारण पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है.

नाखून का होम्योपैथिक इलाज

1. Acid Nitricum – नाखूनों पर सफेद रंग के निशान पड़ जाते हैं तब दी जाती है.

2. Fluoric Acid- नाखूनों के टूटने की समस्या ज्यादा होने पर.

3. Graphites – नाख़ून टूटने एवं इसकी जड़ो में सूजन आना.

4. Phosphorus – नाखून के चारों तरफ घाव और घाव से खून निकलना.

5. Calcareous Floor – नाख़ून में नीचे की ओर सूजन, नाख़ून मेंहोने वाला संक्रमण.

6. Silica- नाखूनों में कई तरह के रोग होना.

7. Arnica – नाखून में चोट के कारण उसका बदलना तथा नाखून में दर्द होना.

8. Calendula- नाखून में होने वाले दर्द के लिए

7. Antimonium Crude – नाख़ून की त्वचा में दर्द, नाखून के नीचे एक तरीके का अलग मांस पैदा हो जाना औरउसमें दर्द होना, नाखून का एक आकार न होकर टेढ़े-मेढ़े जमना.

Nakhun Kaise Badhta Hai

नाखून U-Shape Cuticle (नाखून का किनारा) से बढऩा शुरू होते हैं. नाखूनों की जड़े Cuticle के अंदर होती है. जब नाखूनों की जड़ो में नए Cells बनकर विकसित होते हैं. तो वे पुराने सेल को बाहर की ओर धकेलते हैं. बाहर आयी कोशिकाएं ही नाखून होते हैं. ये कोशिकाएं बाहर से बहुत ही कठोर होती हैं.

ये कोशिकाएं Keratin नामक प्रोटीन से मिलकर बनी होती हैं. नाखून के किनारों के पास की त्वचा में छोटे-छोटे Blood Cells होते हैं. जिनसे नाखूनों को पोषण मिलता है. इसलिए नाखूनों के बढ़ने का सबसे मुख्य कारण कैराटिन नामक प्रोटीन होता है.

Nakhun Ragadne Se Kya Hota Hai

नाखून रगड़ने से बालों का झड़ना, कमजोर होना, सफेद होना और गंजापन आने जैसी कई तरह की परेशानियों से राहत मिलती है. साथ ही नाख़ून रगड़ने से आपके शरीर में Blood Circulation में सुधार होता है. जिससे चेहरे का निखार बढ़ता है.

नाखूनों को बार-बार रगड़ने से आपकी त्वचा चमकदार होती है. इससे चर्म रोग भी दूर हो सकता है.

नाखून के रोग का इलाज

नाखूनों को संक्रमण रोगों से बचाने के लिए अपने नाखून के आसपास त्वचा की गंदगी साफ़ करना चाहिए. नाखून को इन्फेक्शन से बचाने के लिए नारियल के तेल से बने खाद्य पदार्थ, लहसून का सेवन, दही, Apple Cider Vinegar से बने खाद्य पदार्थ का सेवन कर सकते हैं.

ये खाद्य पदार्थ Fungal Infection को बार-बार होने से रोकने में मदद करते है. इसके साथ ही यदि समस्या ज्यादा होती है. तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

नाखून खाने से क्या होता है

नाखून खाने से क्या होता है. कि जानकारी इस Article में दी गई है. इसके लिए Article को विस्तारपूर्वक पढ़ें.

अगर आपको Nakhun Khane Se Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *