#8 Pyaj का तेल लगाने के फायदे, जाने बाल मजबूत करने का राम बाण इलाज

| | 3 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Pyaj Ka Tel Lagane Ke Fayde और Pyaj Ka Tel Kaise Banta Hai.

साथ ही जानेंगे Onion Hair Oil Kaise Use Kare, Onion से Fever कैसे करें, प्याज की तासीर क्या है, Onion Oil के फायदे क्या हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Pyaj Ka Tel Lagane Ke Fayde

1. बालों के लिए लाभ:

  • बालों का गिरना/ झड़ना: प्याज का तेल बालों का गिरना कम करने और मजबूती देने में मददगार होता है.
  • बालों की बदबू / दुर्गंध: प्याज के तेल का इस्तेमाल बालों की बदबू को दूर करने में मदद करता है.

2. प्याज के तेल का इस्तेमाल रूखी/ सूखी त्वचा)को नमी देने के लिए किया जाता है. इस तेल को त्वचा पर लगाकर मालिश करने से पोषण मिलता है.

3. प्याज का तेल दाग, धब्बे Pimples इत्यादि को कम करने में मददगार होते हैं.

4. सूरज की तपन से बचने के लिए प्याज के तेल का उपयोग करें.

5. बच्चों के दांतों में दर्द को कम करने के लिए प्याज़ के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा, बच्चों के जोड़ों में दर्द के लिए भी उपाय होता है.

6. कुछ लोग प्याज के तेल को पेशाब संक्रमण को कम करने के लिए उपयोग करते हैं.

7. प्याज के तेल का इस्तेमाल खांसी, सर्दी जैसी समस्याओं को कम करने के लिए भी किया जाता है.

8. बवासीर के इलाज में भी प्याज के तेल का उपयोग किया जाता है. इससे सुजान काम होता है और Bleeding शांत करने में मदद मिलती है.

Pyaj Ka Tel Kaise Banta Hai

सामग्री:

-प्याज (Onion)
– तेल (Oil) – जैतुन का तेल या कोई भी तेल
– छोटे पत्ते या प्याज के छिलके – छिलके को सुखाकर इस्तेमाल करें.

बनाने की विधि:

1. सबसे पहले प्याज को छोटे टुकड़ों में काट लें.

2. फिर एक पतीले में तेल गरम करें. जैतुन का तेल स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद होता है.

3. अब गरम तेल में कटे हुए प्याज को डालें.

4. प्याज को धीरे-धीरे पकाते रहें. तेल को धीमी आंच पर गरम रखें और ध्यान से प्याज़ को पकाएं. प्याज की रंगत और गुण तेल सोख लेगा.

5. जब प्याज का रंग तेल में चला जाए, तब तेल को छान कर अलग कर दें.

6. अब छाने हुए तेल को ठंडा होने दें. ठंडा होने पर एक Bottle में Store कर सकते हैं.

7. प्याज का तेल स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए उपयुक्त है. आप इसे बालों या अपनी त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Onion Hair Oil Kaise Use Kare

1. प्याज के तेल का उपयोग करने से पहले, बालों को अच्छे से धोना होगा. इससे बालों की मालिश में बेहतर असर होता है.

2. बालों को सूखाने के बाद, प्याज के तेल को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं.

3. प्याज के तेल को बालों की जड़ों से लेकर बालों के Tip तक अच्छे से मालिश करें.

4. बालों में प्याज के तेल को लगाने के बाद, टोपी या किसी कपड़े से ढक लें.

5. प्याज के तेल को रात भर बालों पर छोड़ दें और सुबह इसे अच्छे से धो लें. यदि आपको प्याज की खुशबू से परेशानी होती है, तो आप कुछ घरेलू उपाय इस्तेमाल करके खुशबू को कम कर सकते हैं.

6. प्याज के तेल को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

7. Onion Hair Oil का नियमित इस्तेमाल करना फ़ायदेमंद है. 

Onion Ka Botanical Name

प्याज को  Allium cepa भी कहते है यह इसका बोटैनिकल नाम होता है.

Onion Khane Ke Fayde

प्याज खाने के कई फायदे होते है जैसे यह बालों को मजबूत रखता है, ब्लड शुगर के नियंत्रण में सहायक है, इम्युनिटी पॉवर को बड़ाता है. इसके अलावा भी इसके कई फायदे होते है.

Onion Ki Taseer

प्याज की तासीर गरम मानी जाती है यह सर्दी, खांसी और जुकाम होने पर इसका इस्तेमाल दवाई का काम करता है.

प्याज का तेल बालोंं में कैसे लगाएं

प्याज का तेल बालों में लगाने के लिए उसे पहले हल्का गुनगुना गरम कर लीजिए. अब इसे अपने बालों की जड़ो में लगाकर धीरे धीरे मसाज कीजिए. 1 घंटे बाद इसे अच्छे से शैम्पू कर धों लीजिए.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Pyaj Ka Tel Lagane Ke Fayde और Pyaj Ka Tel Kaise Banta Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *