जाने Sanitizer पीने से क्या होता है, सेनिटिज़र पीने के बाद क्या करें

| | 4 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Sanitizer Peene Se Kya Hota Hai और Sanitizer Peene Ke Baad Kya Kare

साथ ही जानेंगे ज्यादा Sanitizer आपकी सेहत के लिए कैसा है, ज्यादा Sanitizer का इस्तेमाल करने की कीमत इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Sanitizer Peene Se Kya Hota Hai

Hand Sanitizer में मौजूद Alcohol शरीर के लिए अधिक मात्रा में होती है. इसका सेवन करने से शरीर नशे का शिकार होता है. यह Alcohol स्किन के Contact से मुंह के अंदर प्रवेश कर सकती है, जिससे मुंह में उलझन हो सकती है. Hand Sanitizer में अन्य रसायन या अशुद्धियाँ भी होती हैं, जो पीने पर ख़तरनाक होते हैं.

इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से तंत्रिक तंत्र पर असर पड़ता है, जिससे Cognitive Function पर प्रभाव पड़ता है.

Sanitizer Peene Ke Baad Kya Kare

1. सबसे पहले आपको चिकित्सकों की सलाह लेना चाहिए. Sanitizer के संपर्क में आने से शरीर को नुकसान होता है और Trained चिकित्सक ही इसका उपचार कर सकते हैं.

2. इसके अलावा आप ज़्यादा से ज़्यादा मात्रा में पानी पीकर Sanitizer के असर को कम कर सकते हैं.

3. आप जहर नियंत्रण केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं. वे आपको सही सलाह देंगे कि आगे क्या करना है उसकी जान बचाने में सही निर्देश देते हैं.

4. अगर आपको चक्कर आना, उल्टी होना जैसे समस्या आ रही है तो जल्द से जल्द Ambulance से संपर्क करें और तुरंत चिकित्सक के पास ले जाए.

Sanitizer Kaise Banta Hai

सामग्री:

  1. Isopropyl alcohol (70%/ 99%)
  2. Aloevera Gel
  3. Essential Oil
  4. Plastic/ Glass Bottle

तारिका:

1. एक कटोरी में 2 भाग Isopropyl Alcohol और 1 भाग Aloe Vera Gel को मिलायें. अगर आपके पास 2 कप Isopropyl Alcohol है तो उन्हें 1 कप Aloevera Gel के साथ मिलायें.

2. इसके बाद कुछ अन्य Essential Oil और Vitamins का मिश्रण मिलायें. Essential Oil त्वचा के लिए अच्छा होता है.

3. सभी Materials को अच्छे से मिलाएँ और फिर एक खाली बोतल में डाल दें. ध्यान रहे कि बोतल साफ हो और सुखाई होनी चाहिए.

4. अब आपका Sanitizer इस्तेमाल के लिए तैयार है. आप इसे किसी भी समय हाथ धोने से पहले इस्तेमाल कर सकते हैं.

Sanitizer Peene Ke Nuksan

1. Sanitizer में Methanol या Ethanol उपयोग किया जाता है. जो कि एक जहरीला Alcohol है. इसका उपयोग करने से पीने वाला व्यक्ति Coma में जा सकता है.

2. Ethanol से बना Sanitizer ज़्यादा नुकसान दायक नहीं होता. सामान्य मात्रा में इसका उपयोग करने से यह नुकसान नहीं देता है.

3. सामान्य रूप से जो Sanitizer उपयोग होते हैं उनमें लगभग 60% Alcohol होता है. इस तरह के Sanitizer का उपयोग किया जाए तो व्यक्ति किसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

4. Sanitizer पीने पर कोशिकाएं कमजोर होती है. साथ यह शरीर के नसों और दिमाग को नुकसान पहुँचाती हैं.

Sanitizer Peene Ke Baad Kya Kare

Sanitizer का उपयोग सावधानी पूर्वक करें. अगर किसी व्यक्ति ने गलती से या फिर जान-बूझकर Sanitizer पी लिया है तो, पता लगते ही उस व्यक्ति को जितना जल्दी हो सके उसे Hospital ले जाए.

Hospital ले जाते समय कुछ ऐसे तरीकों का प्रयोग करें जिससे कि उस व्यक्ति को उल्टी हो क्योंकि ऐसा करने पर Sanitizer के बाहर निकलने के कारण शायद उसका असर थोड़ा कम हो जाए. लेकिन ऐसा होगा ही हम नहीं कह सकते है.

Sanitizer एक जहर के रूप में काम करता है. इसलिए इसके पीने पर कई लोगों की मृत्यु हो जाती है. और कई व्यक्तियों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.

इसलिए इस खतरनाक चीज का उपयोग सावधानी पूर्वक करें और बच्चों से दूर रखें क्योंकि वह इस चीज से अनजान होते हैं, और हमेशा यह बात ध्यान रखें किसी भी वस्तु का उपयोग उसी काम के लिए करें जिसके लिए वह बनाई गई है.

Sanitizer Ka Upyog

  • Sanitizer लगाने के बाद हाथों को लगभग 20 Seconds तक रगड़े.
  • Sanitizer को हथेली पर लगाने के बाद अच्छी तरह सूखने दे.
  • खाना या कोई भी चीज़ खाने से पहले, घर से बाहर निकलने के पहले, घर आने के बाद Sanitizer का उपयोग अवश्य करें पर खाने के पहले यह सुनिश्चित कर ले की वह पूरी तरह से अवशोषित हो चुका है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Sanitizer Peene Se Kya Hota Hai और Sanitizer Peene Ke Baad Kya Kare पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Shalini है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Health और Drinks Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Drinks और Health से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *