Petrol पीने से क्या होता है, पेट्रोल पेट में चला जाए तो क्या करें

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Petrol Peene Se Kya Hota Hai और Petrol Pine Ke Fayde or Nuksaan की पूरी जानकारी.

Petrol Peene Se Kya Hota Hai और Petrol Pine Ke Fayde or Nuksaan

इसके साथ ही हम आपको Petrol से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Petrol कहाँ से आता है, Petrol क्या होता है, Petrol में क्या मिलाया जाता है, Petrol पीने के फायदे, Petrol पेट में चला जाए तो क्या करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Petrol Peene Se Kya Hota Hai पढ़ने से….

Petrol Kya Hota Hai

पट्रोल एक प्रकार का जलन शील प्रदार्थ है, जो प्राकृतिक रूप से पैदा होता है. यह हल्के पीले- काले रंग का होता है. यह धरती की सतह के निचे पाया जाता है. यह एक प्रकार का चिपचिपा प्रदार्थ होता है, इसे इंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

पट्रोल एक प्रकार का शक्तिशाली द्रव्य है क्यों की इसके अन्दर हाइड्रोकार्बन पाया जाता है, जिसकी वजह से अत्यंत ज्वलनशील हो जाता है. पेटोलियम ज्यदातर ठन्डे प्रदेशों में पाया जाता है जिसकी वजह से भारत इसपर ज्यादा कर वसूल करता है.

पेट्रोल की खोज सबसे पहले 19वीं शताब्दी के प्रारंभ में, कोयले से तेल निकालने के प्रयास में किया जा रहा था. तब उत्तरी अमेरिका के एक अनपढ़ और बेरोजगार व्यक्ति एडविन एल डेक ने खनिज तेल की खोज की थी.

Petrol Peene Se Kya Hota Hai

यदि Petrol की एक या दो बूंद गलती से हमारे पेट में चली जाए तो उसका कोई नुकसान नही होता है, परंतु यह ज्यादा मात्रा अगर हमारे पेट में चला जाए तो इसकी वजह से हमारी आँतों पर प्रभाव पड़ता है. पट्रोल पीने से व्यक्ति का नरवस सिस्टम चालू हो जाती है, जिससे हमारे लीवर पर गहरा प्रभाव पड़ता है.

Petrol पेट में चला जाये तो क्या करे

यदि हमारे पेट में थोड़ा सा पेट्रोल चला जाए तो कोई दिक्कत वाली बात नही होती है. यह बहुत ही जलनशील प्रदार्थ होता है, इसके साथ ही इसके अन्दर हाइड्रोकार्बन की मात्रा काफी ज्यादा होती है.

हालाँकि इसकी 2 से 3 बूंदों से हमारे शरीर पर ज़्यादा प्रभाव नहीं पड़ता, परन्तु यदि पेट में ज़्यादा मात्रा में चला जाए तो इससे हमें ज्वलन प्रभाव महसूस होता है. यह इतना परिवर्तनशील होता है की इसके वजह से निमोनिया जैसी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.

इसको बहार निकालने के लिए कोई खास दवा नही है इसके लक्षणों के हिसाब से इसे बहार निकाला जाता है. पट्रोल की गंध बहुत अधिक होती है, कई बार पाईप से खीचने में यह हमारे पेट में चला जाता है जिसकी वजह से हमें कोई ज़्यादा नुक्सान नही होता, परन्तु इसका ज्यादा मात्रा में जाना खतरनाक हो सकता है.

Petrol Kaha Se Aata Hai

भारत के अन्दर कच्चा तेल ईराक, संयुक्त राज्य अमेरिका, नाइजेरिया और सऊदी अरब से आता है. कच्चे तेल को भारत में Refined करके पट्रोल बनाया जाता है, जिसकी वजह से भारत में पट्रोल की कीमत बढ़ती रहती है.

वैसे तो भारत के अवाला कई देश है जो तेल उत्पंदन करते हैं. जैसे की: अमेरिका, सऊदी अरब, रूस, चीन, ब्राजील, इरान, इराक इत्यादि. ये देश खुद का तेल उत्पादन करने के साथ अन्य देशों को अपना तेल बेचते भी हैं.

Petrol Kaise Banta Hai

एक रिसर्च के अनुसार यह पता चला है की पेट्रोल को बनाने में हज़ारों साल लग जाते हैं, क्यों की यह धरती के अन्दर जहाँ हवा का आना जाना नही होता उस जगह की वापंस्पतियाँ ओ जीव जंतु से मिल कर बनता है. इसलिए पट्रोल को इतने सिमित साधनों के लिए प्रयोग किया जाता है.

पट्रोल का ज्यादा प्रयोग करने से, यह हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करता है. इसका ज्यादा उत्पादन करना भी वर्जित है. आमतौर पर लोग इसकी बढ़ती कीमतों को देखकर भी इसका ज्यादा प्रयोग नही करते हैं.

Petrol Kahan Se Nikalta Hai

दरसल पेट्रोल कहीं पाया नही जाता, इसे तेल की मदद से बनाना पड़ता है. ज़्यादातर तेल भारत के बाहरी देशों में पाया जाता है, कुछ देशों में तेल के कुएं हैं, वहीं कई बार यह तेल समुद्रीय जमीन से बहार निकला जाता है. वहां से तेल निकालने के बाद इसे कई देशों में भेजा जाता है जिसे हम यहाँ पर पट्रोल, डामर, मोम इत्यादि जैसी जलनशील प्रदार्थ निकलते हैं.

Petrol Me Kya Milaya Jata Hai

आजकल पट्रोल पंप के Owner इसमें एथेनोल मिलाते हैं. यह भी एक प्रकार का जलनशील प्रदार्थ होता है जो आसानी से पट्रोल से मिल जाता है. इस पट्रोल से हमरी गाड़ी के इंजन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नही होता है लेकिन Direct एथिनोल की वजह से हमारी गाड़ी का इंजन खराब हो जाता है.

इसका यही मतलब है की जब भी आप अपनी गाड़ी में पट्रोल भरवा रहे हैं तो वो 100% शुद्ध हो. इसके अलावा ये कम से कम 98% से 96% तक शुद्ध होना चाहिए.

Petrol Ka Hindi Naam

पट्रोलियम एक प्रकार का जलनशील प्रदार्थ है जिसे हिंदी में इंधन कहते हैं. यह एक शक्तिशाली घुलनशील द्रव्य है जिसके अन्दर हाइड्रोकार्बन भरी मात्रा में पाया जाता है यह तेल से प्राप्त एक मिश्रण है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट Petrol Peene Se Kya Hota Hai और Petrol Peene Ke Fayde or Nuksaan पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ Share करें.

Questions & Answer:
Ashwathama Kon The और Ashwathama Kaha Hai

Ashwatthama कौन थे, अश्वत्थामा कहां है, मणि का रहस्य, वरदान

History
Nimbu Peene Se Kya Hota Hai - Nimbu Peene Ke Fayde or Nuksaan

निम्बू पीने से क्या होता है – फायदे और नुक्सान, गरम पानी, Honey, Hair, LemonGrass

Kya Kaise
SSC Exam Se Kya Hota Hai और SSC Ki Taiyari Kaise Kare

SSC Exam से क्या होता है – एसएससी की तैयारी कैसे करे, सिलेबस, क्वालिफिकेशन

Education
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *