Platelets बढ़ने से क्या होता है – प्लेटलेट्स कम करने की दवा, लक्षण और नुकसान

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Platelets Badhane Se Kya Hota Hai और प्लेटलेट्स कम करने की दवा साथ ही जानेंगे प्लेटलेट्स का जीवन काल और नार्मल प्लेटलेट्स कितनी होनी चाहिए.

Platelets Badhane Se Kya Hota Hai और प्लेटलेट्स कम करने की दवा

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की प्लेटलेट्स बढ़ने के लक्षण, ज्यादा होने के कारण और प्लेटलेट्स बढ़ने के क्या नुकसान है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

नार्मल प्लेटलेट्स कितनी होनी चाहिए

प्लेटलेट्स हमारे बोन मैरो में बनता है, बोन मैरो में स्टेम सेल्स होते है जो लाल रक्त कर्णिका, सफ़ेद रक्त कर्णिका, प्लेटलेट्स  के तौर पर विकसित होती है.

प्लेटलेट्स वह रक्त कर्णिका होती है जो खून का थक्का बनती है और खून को बहने से रोकती है. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में 1 /2  से 4 लाख प्लेटलेट्स होते है. यदि किसी कारण से प्लेटलेट्स 50 हजार से कम हो जाये तो डरने की बात नहीं है. परन्तु इससे कम होने पर स्थिति गंभीर मानी जाती है.

Platelets Count Kitna Hona Chahiye

प्लेटलेट्स काउनट का पता CBC (COMPLET BLOOD COUNT TEST) से चलता है. प्लेटलेट्स काउनट 1/2 से 4 लाख तक होना चाहिए . अगर 50 हजार से कम हुआ तो रक्तस्राव का खतरा होता है. प्लेटलेट्स  खून का एक हिस्सा है जो चोट लगने पर खून का थक्का बनती है और रक्तस्राव को रोकती है.

Platelets Ka Jivan Kal Kitna Hota Hai

प्लेटलेट्स का  रासायनिक नाम थ्रंबोसाईट प्लेटलेट है. प्लेटलेट्स का सामान्य जीवन काल 8  से 12 दिन का होता है.

सामान्य मनुष्य के रक्त में 1/2 से 4 लाख तक प्लेटलेट्स मौजूद होते है.

Platelets Ka Karya

प्लेटलेट्स के कार्य कुछ इस प्रकार है :

  • खून का थक्का जमाना.
  •  चोट लगने पर खून को बहने से रोकना
  • रक्त वाहिका को नुकसान होने से बचाना
  • चोट भरने पर जमे हुए थक्के का घुल जाना

Platelets Badhane Se Kya Hota Hai

शरीर में जरुरत से ज्यादा प्लेटलेट्स होना गंभीर बीमारियों का खतरा होता है –

  • शरीर में प्लेटलेट्स बड़ने से खून का थक्का जमना शुरू हो जाता है.
  • शरीर में प्लेटलेट्स बड़ने दिल के दौरे पड़ने की सम्भावना बड जाती है.
  • शरीर में प्लेटलेट्स बड़ने से किडनी फेल होने की  सम्भावना होती है.
  • शरीर में प्लेटलेट्स बड़ने से लकवा होने की सम्भावना भी बड़ जाती है.
  • शरीर में प्लेटलेट्स बड़ने से रक्त के बहाव को रोकता है.

प्लेटलेट्स ज्यादा होने के कारण

प्लेटलेट्स  का ज्यादा होना बहुत ही कम देखने को मिलता है. सामान्यतः इसके कम होने के मरीज ज्यादा होते है.

  • आवश्कता से अधिक मात्रा में पोषक तत्वों से युक्त खाने का सेवन करना.
  • चुकंदर, अनार आदि खून बढाने वाली चीजो का अधिक सेवन करना.
  • अधिक मात्रा में आयरन लेना.
  • फल्ली, बिज वाली चीजे, सूखे मेवे का अधिक सेवन करना.
  • खून बढाने वाली चीजो का अधिक सेवन करना.
Platelets Badhane Ke Lakshan

प्लेटलेट्स बड़ने के लाक्षण कुछ इस प्रकार है :

  • चोट लगने पर भी खून न आना या देर से आना.
  • शरीर में भारीपन महसूस होना.
  • थकान  महसूस होना.
  • अगर आप काम बीमार पड़ते है तो भी CBC (COMPLET BLOOD COUNT TEST) करवा कर पता कर सकते है.
  • कमजोरी महसूस होना.

प्लेटलेट्स ज्यादा होने के नुकसान

प्लेटलेट्स ज्यादा होने के नुकसान निम्न है :

  • प्लेटलेट्स ज्यादा होने से गंभीर बीमारियों का खतरा होता है. जो किडनी, दिल, लीवर से सम्बंधित होता है.
  • प्लेटलेट्स ज्यादा होने से दिल का दौरा पड सकता है. क्योकि इसमे खून के थक्के जमने लगता है.
  • प्लेटलेट्स ज्यादा होने से खून के थक्के कामने लगते है. क्योकि खून गाड़ा होने लगता है.
  • प्लेटलेट्स ज्यादा होने से लकवा की संभावना होती है. क्योकि शरीर में रक्त संचार बंद होने लगता है.
  • प्लेटलेट्स ज्यादा होने से किडनी फेल होने का खतरा होता है. क्योकि रक्त का दबाव कम हो जाता है.
Platelets Kaise Kam Kare

प्लेटलेट्स कम करने के उपाय कुछ इस प्रकार है :

  • सूखे मेवे का सेवन कम मात्रा में करें
  • खून बढाने वाली चीजो जैसे चुकंदर, अनार आदि का सेवन कम करे
  • आयरन की कम मात्रा वाला भोजन करे
  • डॉ से सलह ले कर ही कोई भी दवाई खाएं

प्लेटलेट्स कम करने की दवा

प्लेटलेट्स कम करने की दवा के नाम निचे बताये गए है :

  • एसिपरिन
  • हाईड्रओक्योंसीयूरिया
  • एनाग्रेलीड
  •   एंटरफेरन अल्फ़ा
  • बुसुल्फान
  • पिपोब्रोमन
  • फॉस्फोरस 32

Platelets Me Kya Khana Chahiye

प्लेटलेट्स कोई बीमारी नहीं है, यह तो हमारे शरीर की तिन रक्त वहिकवो में से एक है. जिसका निर्माण बॉन मेरो में होता है. प्लेटलेट्स में कमी होने पर हमें एसी चीजो का  सेवन करना चाहिय जो शरीर में प्लेटलेट्स की मात्रा को बडाये.

अपने दैनिक जीवन में व्यायाम को शमिल करे. हरे पत्तेदार सब्जिया खाए, सूखे मेवे खाए, चुकंदर को सलाद में शामिल करे, किशमिश का सेवन करे आदि.

प्लेटलेट्स कम होने पर क्या नहीं खाना चाहिए

प्लेटलेट्स काम होने पर –

  • बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए .
  • फ़ास्ट फ़ूड नहीं चना चाहिए .
  • आलाश नहीं करना चाहिए.
  • एसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे की खून में कमी आये.
Platelet Badhna – FAQs  
Platelet Count Badhane Se Kya Hota Hai

प्लेटलेट्स काउनट  का सामान्य स्तर 1/5 से 4 लाख है. तथा ये 50 हजार से कम नहीं होना चाहिए, वरना रक्तस्राव का खतरा होता है. और अगर प्लेटलेट्स काउनट  4.30 लाख से अधिक होता है तो इसे प्लेटलेट्स काउनट  का बड़ना कहते है.

प्लेटलेट्स काउनट  के बड़ने से खून का थक्का जमने लगता है. और दिल, किडनी, लीवर, दिमाग से सम्बंधित गंभीर रोगों का खतरा होता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Platelets Badhane Se Kya Hota Hai और प्लेटलेट्स कम करने की दवा पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Questions & Answer:
Balon Mein Aloevera Lagane Se Kya Hota Hai और Balon Mein Aloevera Lagane Ke Fayde

Balon में Aloevera लगाने से क्या होता है – बालो में एलोवेरा लगाने के फायदे

Kya Kaise
Blood Infection Se Kya Hota Hai और ब्लड इंफेक्शन से होने वाले रोग

Blood Infection से क्या होता है – ब्लड इंफेक्शन से होने वाले रोग, ब्लड इंफेक्शन लक्षण

Health
HDMI Cable Se Kya Hota Hai और HDMI Cable Ka Use Kaise Kare

HDMI Cable से क्या होता है – कैसा होता है, कीमत, Use कैसे करे

Computer
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *