Kankhajura के काटने से क्या होता है, गोजर के काटने पर घरेलू उपचार

| | 2 Minutes Read

इस Article की मदद से हम जानेंगे Kankhajura Ke Katne Se Kya Hota Hai और Gojar Kat Le to Kya Kare की पूरी जानकारी.

साथ ही इस पोस्ट की मदद से हम यह पता लगायेंगे की कनखजुरा एक जहरीला जीव है या नही. इस Article में ये भी बताया है की कनखजूरे के काटने से इंसान की मौत हो सकती है या नही.

Kankhajura Ke Katne Se Kya Hota Hai

कनखजूरा के काटने से कई प्रकार की प्रतिक्रियाएँ होती हैं. इसका प्रभाव काटने वाले कीट के प्रकार से होता है. जैसे कि: 

1. चुभन और दर्द: कनखजूरे के काटने पर चुभन या दर्द होता है. यह दर्द काटने वाले स्थान पर होता है.

2. खुजली: कनखजूरे के काटने पर खुजली भी हो सकती है. इससे व्यक्ति काटने वाले स्थान को खुजलाकर आराम पाते हैं.

3. लालिमा और सूजन: काटने वाले स्थान पर लालिमा और सूजन होती है. इससे उस स्थान पर चमक आती है.

4. कुछ लोगों को कनखजूरे के काटने पर Allergic प्रतिक्रियाएँ होती हैं. इसमें त्वचा पर चकत्ते, जलन, दर्द इत्यादि होता है.

5. कनखजूरे के काटने से चोट लगने का खतरा होता है. यह चोट संक्रमित होती है.

6. कुछ लोगों के काटने से बीमारियों के वाहक होते हैं.

Gojar Kat Le to Kya Kare

1. गोजर के काटने पर सबसे पहले उस स्थान को पानी से धुलें. इससे वहां पर कीटाणुओं और संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है.

2. काटने के स्थान को धोते समय साबुन का इस्तेमाल करें. साबुन से कीटाणुओं को मारना आसान है.

3. अगर कोई Antiseptic Lotion या Cream आपके पास है, तो काटने के स्थान पर इस्तेमाल करें. इससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलती हैं.

4. काटने वाले स्थान को साफ कपड़े या Sterile Dress से ढंक लें.

5. अगर काटने वाले स्थान में ज्यादा चुभन, दर्द, सूजन या अन्य अस्वाभाविक लक्षण दिखें तो चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए.

6. यदि आपको Tetanus का टीका नहीं लगा है, तो तुरंत इसका Injection लगवा सकते हैं.

Kankhajura Ghar Mein Nikalna

वास्तु शास्त्र के अनुसार कनखजूरे का घर से निकलना शुभ था अशुभ माना जाता है, इसलिए कभी भी आपके घर से कानखजूरा निकल सकता है. आप उसे मारने के बजाए, आप उसे घर के बहार फेंक सकते हैं. कनखजूरे को राहू का प्रतीक माना जाता है. उसको नुकसान पहुँचाने से आपकी कुंडली में राहू की दशा कमजोर हो सकती है. कानखजूरा से इंसान को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है.

कनखजूरा काटने के घरेलू उपचार
  • यदि कनखजूरा आपके कान में घुस जाता है तो आपको पानी में मीठा सोडा या सेंध नमक मिलाकर अपने कान में दालना चाहिए. इसकी मदद से कनखजूरा कान से बहार आ जाता है.
  • यदि कनखजुरा आपके शरीर पर चिपक जाता है तो आपको उसके मुंह पर थोड़ी शक्कर लगा दें, उसकी मदद से कानखजूरा अपना स्थान छोड़ देता है.
  • कनखजूरे के काटने वाले स्थान पर Alcohol, हल्दी और सेंधा नमक को आपस में अच्छी तरह मिला लें और गाय के दूध में घी मिलाकर अच्छी तरह घाव पर लगाएं. इससे पूरी तरह जहर बहार आ जाता है.
  • कुछ ना मिलने पर प्याज के रस को ही अपने घाव पर लगा ले आपको काफी आराम मिलेगा.
Kankhajura Katne Ke Lakshan

कानखजूरे के काट ने के बाद आपको थकन महसूस होता है. इसके साथ ही आपको साँस लेने में समस्या हो सकती है. इसके साथ ही चोट की जगह पर आपको बहुत खुजली होगी. इसके लिए आपको जल्द से जल्द अपने डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए.

कनखजूरा जहरीला होता है या नहीं

कानखजूरा एक जहरीला जीव जरूर है लेकिन उसके काटने से किस इंसान की मौत नहीं होती है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Kankhajura Ke Katne Se Kya Hota Hai और Gojar Kat Le to Kya Kare पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Shalini है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Health और Drinks Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Drinks और Health से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *