AC का आविष्कार किसने किया, जाने ऐसी में सोने के #6 नुकसान

| | 4 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे AC Ka Avishkar Kisne Kiya और AC Me Sone Ke Nuksan.

साथ ही जानेंगे की एसी क्या होती है, एसी में टन क्या होता है, एसी में रहने के फायदे, नुकसान इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

AC Ka Avishkar Kisne Kiya

Air Conditioner का आविष्कार Willis Carrier ने किया था. इससे पहले Michael Faraday ने Liquid Amonia को Vaporize करके ठंडी हवा निकालने का काम किया था. यह बात 19वी सदी की है.

इसके बाद American Doctor John Gorrie ने बर्फ बनाने के लिए Compressor Technique का उपयोग किया था. इसके अलावा जो AC आपके घर में प्रयोग हो रहा है, उसका आविष्कार सन 1902 में Willis Carrier द्वारा किया गया था. 

AC Ki Khoj Kisne Kiya Tha

Air Conditioner की खोज Willis Haviland Career ने किया था. 

AC Me Sone Ke Nuksan

1. ज्यादा ठंडे AC का माहौल सोने से आपको ठंड लग सकती है.

2. AC हवा की आर्द्रता को कम करता है.

3. AC का माहौल सांस लेने में परेशानी का कारण बन सकता है.

4. AC में सोने से आपको एलर्जी और सांस की समस्याएँ बढ़ सकती हैं.

5. AC के माहौल में सोने से आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

6. AC में आपका वजन बढ़ता है.

AC Ke Prakar

1. Window AC: यह एक ही यूनिट में होता है और आमतौर पर विंडो की खिड़कियों में लगाया जाता है.

2. Split AC: यह दो भागों में आता है – एक भाग आपके घर के अंदर होता है और दूसरा बाहर यूनिट में होता है.

3. Ducted AC: यह पूरे घर के लिए होता है और Ventilation Ducts के माध्यम से ठंडी हवा को बांटता है.

4. Cassette AC: यह छत पर लगाया जाता है और चारों ओर से ठंडी हवा फैलाता है.

5. Floor Standing AC: यह Floor पर खड़ा होता है और उच्च ठंडी हवा फैलाता है.

6. Portable AC: यह आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है और छोटे आकार में होता है.

7. Inverter AC: यह वोल्टेज की व्यवस्था में बदलाव करके ऊर्जा की बचत करता है और लंबे समय तक चलता है.

8. Urban Cooling AC: यह बड़े शहरों में गर्मियों को दूषित हवा से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

AC Me Sone Ke Fayde

1. AC का उपयोग गर्मियों में आपको सुखद और आरामदायक माहौल प्रदान करता है, जिससे आपकी थकान कम होती है.

2. AC से आप अपने घर/ ऑफिस में गंदगी और गीलापन को कम करते हैं.

3. कुछ मॉडर्न AC में Air Filters होते हैं जो हवा को साफ और शुद्ध रखते हैं.

4. AC से आपको Allergy में राहत मिलती है.

5. ठंडक और शांति से भरपूर माहौल AC से आपको अच्छी नींद आती है.

6. AC से आपके घर के दूसरे Electronic Equipments को भी ठीक से काम करने में मदद मिलती है.

7. AC के कारण सुखद माहौल में काम करने से आपकी काम करने की क्षमता बढ़ती है.

8. AC का इस्तेमाल म्यूजियम, आर्काइव, दुकान इत्यादि में लगाने से मूल्यवान और संवेदनशील चीजें सुरक्षित रहती हैं.

AC Me Ton Kya Hota Hai

Ton का मतलब होता है कि कितनी ऊर्जा किसी Air Conditioning System को ठंडा करने के लिए आवश्यक है. यह एक मापन इकाई है, जो एक Ton में कितनी ऊर्जा की मात्रा इस्तेमाल हो रहा है की जानकारी बताता है.

AC Se Nikalne Wali Gas

AC से निकलने वाली गैस क्लोरीन होती है. यह गैस पृथ्वी पर मौजूद Ozone परत के लिए हानिकारक होती है.

AC Ka Full Form

AC का पूरा नाम Air Conditioning होता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट AC Ka Avishkar Kisne Kiya और AC Me Sone Ke Nuksan पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *