Billi के काटने से क्या होता है, बिल्ली के काटने के बाद घरेलू उपचार

| | 3 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Billi Ke Katne Se Kya Hota Hai और Cat Ke Katne Par Kya Kare.

साथ ही हम आपको बिल्ली के काटने से जुड़े से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि Dhaniya की खेती कब होती है, Dhaniya Khane Se Kya Hota Hai, Dhaniya Ke Pani Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Billi Ke Katne Se Kya Hota Hai

बिल्ली के काटने से Pasteurella Multocida नामक Pathogenic Bacterium से Tissue Infections होते हैं. तो कुछ मामलों में इसके काटने से Necrotizing Fasciitis इन्फेक्शन होने का खतरा होता है. जो जानलेवा हो सकता है. बिल्ली के काटने से किसी तरह गंभीर बीमारी नहीं होती है.

लेकिन घाव का इलाज सही समय पर होना जरूरी है. यदि इसका इलाज नहीं किया जाता है. तो इससे शरीर में इन्फेक्शन के साथ रेबीज या जान जाने का खतरा भी होता है.

जिन लोगों को शुगर की बीमारी या फिर जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उनके लिए बिल्ली का काटना खतरनाक होता है.

Cat Ke Katne Par Kya Kare

Cat के काटने पर व्यक्ति के घाव पर हाथों की मदद से हल्का प्रेशर देकर खून को बाहर निकालने की कोशिश करें (इस दौरान हाथों में Gloves पहनकर रखें). इससे Bacteria बाहर निकल जाते हैं. इसके बाद को घाव को पानी से साफ कर दें. उसके बाद पीड़ित को जितना जल्दी हो सके डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए.

नोट:  घाव को हाथ लगाने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से साफ करना जरूरी है.

बिल्ली के रास्ता काटने से क्या होता है

भारतीय जनमानस में बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ माना जाता है. यदि बिल्ली रास्ता काटती है, तो यह भविष्य में होने वाली दुर्घटना या किसी बड़ी अनहोनी का संकेत हो सकता है.

Billi Ke Katne Ka Gharelu Ilaj

1. बिल्ली के काटने पर आप खून को बाहर निकालने के लिए उस जगह पर हाथ से दबाव डालें. इस दौरान हाथों में Gloves पहनकर रखें.

2. ऐसा करने से घाव में मौजूद जीवाणु बाहर निकल जाएंगे.

3. खून रुक जाने के बाद घाव को पानी से धोकर साफ़ करें.

4. चोट को साफ करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से पानी और साबुन धोकर साफ करें.

5. इसके बाद व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दें, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर को दिखाना जरूरी है.

6. जितना जल्दी हो सके पीड़ित को डॉक्टर के पास लेकर जाए.

Billi Ke Nakhun Katne Se Kya Hota Hai

बिल्ली के नाखून मारने से Bacterial इन्फेक्शन का खतरा होता है. क्योंकि इसके नाखूनों में Bacteria पनपते हैं. साथ ही जिन लोगों को Diabetes या Immunity कमजोर होती है. उन्हें बिल्ली के नाखून लगने पर कई समस्या हो सकती है.

बिल्ली के बच्चे के काटने से क्या होता है

बिल्ली के बच्चे के काटने या खरोच मारने से शरीर में Bacteria फैलने का खतरा होता है.

अगर आपको Billi Ke Katne Se Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Shalini है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Health और Drinks Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Drinks और Health से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *