गले की Kharash कैसे दूर करें, गले की खराश के लिए Tablet

| | 3 Minutes Read

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे Gale Ki Kharash Kaise Dur Kare और Gale Ki Kharash Ke Liye Tablet.

साथ ही जानेंगे Gale Ki Kharash Ke Gharelu Upay, गले की खराश दूर करने के लिए क्या करें, गले की खराश के लिए क्या खाना चाहिए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Gale Ki Kharash Kaise Dur Kare

1. गरम पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर गलाला करने से गले की सूजन और खराश में आराम मिलता है.

2. पूरी नींद और आराम लेने से आपके शरीर को गले की खराश से आराम मिलता है.

3. गरम दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पीने से गले की खराश में आराम मिलता है.

4. एक गिलास गरम पानी में 1/5 चम्मच नमक मिलाकर पीने से गले की सूजन और खराश में आराम मिलता है.

5. गरम पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीने से गले की खराश में आराम होता है.

6. खासकर पुदीने या तुलसी की चाय पीने से गले की खराश कम होती है.

7. गरम Vapour Rub में तुलसी, यास्मिन या वन चम्पक​ तेल​ मिलाकर सांस लेने से गले की खराश में आराम मिलता है.

8. गले की खराश में हल्की गरमी देने से गले में आराम मिलता है. आप गर्म पानी की बोतल को अपने गले के आस-पास रख सकते हैं या एक गरम शॉवर ले सकते हैं.

Gale Ki Kharash Ke Liye Tablet

गले की खराश को ठीक करने के लिए आप Citrizen टेबलेट की एक गोली सुबह एवं शाम खा सकते हैं. इसके अलावा आप एक से दो Strepsils Tablet भी चुभला सकते हैं.

Gale Ki Kharash Ke Upay

गरम पानी में आधा छोटा चम्मच नमक मिलाकर गरारे करने से गले की खराश में आराम मिलता है. इसके अलावा आप गरम दूध में 1/2 छोटा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से गले की खराश में आराम मिलता है.

Gale Ki Kharash Kaise Hataye

गले की खराश में हल्दी वाला दूध पिने से इसे हटाया जा सकता है.

Gale Ki Kharash Kaise Jayegi

नमक वाले गरम पानी से दिन में 3 -4 बार गरारे करने से गले की खराश ठीक हो सकती है.

Gale Ki Kharash Ke Liye Dawa

गले की खराश में आपको स्ट्रेप्सिल्स की दवाई खाना चाहिए.

Gale Ki Kharash Ke Liye Kya Khana Chahiye

गले की खराश में गरम चीजे खाना चाहिए.

Gale Ki Kharash Ki Ayurvedic Dawa

गले की खराश में तुलसी वाला काढ़ा आयुर्वेदिक दवा पीना चाहिए.

Gale Ki Kharash Ki Homeopathic Medicine

होमोपैथिक मेडिसिन Aconite Napellus, Belladonna, Natrun Mur जैसे दवाएं है.

गले में खराश की टेबलेट नाम

गले में होने वाली खराश से लिए आप निम्न Tablets का उपयोग कर सकते है जैसे की Vix, Strepsisls, Lozenge, Solid आदि.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Gale Ki Kharash Kaise Dur Kare और Gale Ki Kharash Ke Liye Tablet पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *