Diesel पीने से क्या होता है, डीज़ल पीने के नुक्सान, उपचार

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Diesel Peene Se Kya Hota Hai और Diesel Pine Ke Nuksan साथ ही जानेंगे डीजल क्या होता है और डीजल कहा से आता है.

Diesel Kya Hota Hai और Diesel Peene Se Kya Hota Hai

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की डीजल से चलने वाले वाहन और डीजल कितने रुपये लीटर है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Diesel Kya Hota Hai

डीजल को पेट्रोलियम से निकाला जाता है जिसे कच्चा तेल कहा जाता है. कच्चे तेल की रिफाइनरी से इस तरल ईधन में इस्तेमाल हों वाले तेल को बनाया जाता है, जिसे विशेष रूप से डीजल के नाम से जाना जाता है. इसको सबसे अधिक कॉमन प्रकार का पेट्रोलियम जिसे जीवाश्म ईंधन कहा जाता है.

यह पेट्रोल की तुलना में एक सस्ता ईंधन है. इसका इस्तेमाल करने से यह पेट्रोल से अधिक प्रदूषण करता है इसके जलने पर अनेक प्रकार की खतरनाक गैसें निकलती है जिसमें सल्फर डाइऑक्साइड प्रमुख है.

Diesel Peene Se Kya Hota Hai

डीजल पीने के बाद आपको उल्टी, चक्कर, दस्त, सांस लेने में कठनाई, गले में खराश, कमजोरी आदि बीमारियां हो सकती है. इसके आलावा आपके कई अंगों की विफलता भी हो सकती है. यदि कोई व्यक्ति गसोलीन पी लेता है तो उसकी पूर्ण रूप से द्रष्टि हानि होने की आशंका होती है.

डीजल एक प्रकार का ईंधन होता है जिसे वाहनों में इस्तेमाल किया जाता है. यह एक तरह का ज्वलनशील पदार्थ होता है. अगर आप इसे पी लेते हैं तो इससे आपके स्वास्थ्य पर बेहद हानिकारक प्रभाव पड़ता है. डीजल पीने से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. जैसे की: फेफड़ों में जलन, गले में जलन, पेट से खून आना इत्यादि. 

डीजल पी लेने पर क्या करना चाहिए

डीजल पी लेने पर जल्द से जल्द आपके नज़दीकी अस्पताल में संपर्क करना चाहिए. अगर आप अस्पताल से दूर हैं तो आप Ambulance को भी बुला सकते हैं. ऐसे Case आप ज़्यादा से ज़्यादा पानी पी सकते हैं, अपने सर को ज़मीन की तरफ रख कर उलटी करने की ज़्यादा से ज़्यादा कोशिश कर सकते हैं.

Diesel Ki Density

डीजल का Density 830 से 900 के बीच में होता है, डीजल का घनत्व रेंज इसी के बीच में होना चाहिए यदि जाँच करने पर इसका घनत्व इसकी रेंज Same आता है तो डीजल की गुणवत्ता तय मानकों के अनुसार सही है.

यदि आप डीजल का घनत्व चेक करना चाहते है तो आप पेट्रोल पंप पर जा कर चेक कर सकते हैं. प्रत्येक पेट्रोल पंप पर आपको 500 मि. ली. का एक जार मिल जाता है. आप इस Jar की मदद से Diesel की Density माप सकते हैं.

Diesel Pine Ke Nuksan
  • गले में जलन महसूस होना.
  • फेफड़ों से सांस लेने में मुश्किल होना.
  • उबके आना.
  • सर घूमना.
  • पूरे शरीर में जलन महसूस होना.
  • नाक मुँह से खून निकलना, इत्यादि.
Diesel Kahan Se Aata Hai

दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहाँ Diesel बनता है, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे देशों के नाम बता रहे हैं जहाँ से भारत में diesel आता है. जैसे की: अमेरिका, सऊदी अरब, रूस, ईरान, इराक, कनाडा आदि.

Diesel Aaj Ka Rate

डीजल की कीमत रोजाना बदलती रहती है और यह कम ज्यादा होती रहती है. हर शहर और राज्य में कीमत अलग-अलग हो सकती है. डीजल के रोजाना दाम देखने के लिए आप  यहाँ क्लिक करके जान सकते है. Click Here

Diesel Kaise Hota Hai

आंशिक आसवन टावर एक बड़ी यूनिट होती है जिसमें 2 लाख बैरल कच्चे तेल को होल्ड किया जा सकता है सबसे पहले कच्चे तेल को होल्ड किया जा सकता है .

सबसे पहले कच्चे तेल को एक भट्टी में डाला जाता है और इसे 400 डिग्री सेल्सियस तापमान तक गर्म किया जाता है जिसके बाद सभी मॉलिक्यूल वाष्प के रूप में तब्दील हो जाते है.

प्राकृतिक गैसें, पेट्रोल या गैसोलीन और केरोसीन ये ऊपरी भाग में निकलते हैं,जबकि डीजल मध्य भाग में और भारी यौगिक जिनका इस्तेमाल प्लास्टिक और लुब्रिकेंट्स बनाने क लिए किया जाता है को टावर के निचले भाग से प्राप्त किया जाता है.

डीजल का कलर कैसा होता है

रिफानरी के बाद डीजल को पानी की तरह पारदर्शी बना दिया जाता है जबकि इस तरह के सभी उत्पाद कच्चे तेल से बनता है. फिर भी अलग-अलग रंग होते है ऐसा इसलिए होता है जिससे आम लोगो की सुविधा अनुसार किया गया है जिससे तेल का  अलग-अलग रंग दिया गया .डीजल का हल्का हरा रंग होता है.

Diesel Kya Hai

डीजल एक प्रकार का ईधन है इसका उपयोग  हम मशीनों ,वाहनों अथवा संयत्रों  आदि को चलाने  के लिए किया जाता  है जो कि पेट्रोलियम से अधिक चरणों में ठंडा के लिए एक चरण (200-350C) में बनता है.

Diesel Se Chalne Wale Vahan

डीजल से चलने वाले वाहन कार, ट्रेक्टर, ट्रेन, बस, ट्रक आदि है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Diesel Peene Se Kya Hota Hai और Diesel Pine Ke Nuksan पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Dudh Peene Se Kya Hota Hai, Dudh Peene Ke Fayde Nuksaan, Tarika

दूध पीने से क्या होता है, दूध पीने के फायदे नुक्सान, तरीका

Kya Kaise
सपने में सांप Dekhne Se Kya Hota Hai और Sapne Mein Saanp Ka Dasna

सपने में सांप देखने से क्या होता है, सांप का डसना, काला, Golden, भूरा सांप

Kya Kaise
Ice Khane Se Kya Hota Hai और चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे और नुकसान

Ice खाने से क्या होता है – चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे और नुकसान

Health
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *