Fitkari लगाने से क्या होता है, फिटकरी के #6 जबरदस्त फायदे

| | 3 Minutes Read

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Fitkari Lagane Se Kya Hota Hai और Fitkari Ke Upyog.

साथ ही जानेंगे फिटकरी का पानी कैसे बनाए, फिटकरी का पानी पीने से क्या होता है, फिटकरी का पानी पीने के फायदे, नुकसान, फिटकरी का उपयोग कैसे करें

Fitkari Lagane Se Kya Hota Hai

फिटकारी को पानी में घोलकर कुल्ला करने से खट्टा दांत और मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं. इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा के कीटाणुओं और प्रदूषण को हटाया जाता है. इससे त्वचा की सफ़ाई होती है. आप आपके पैरों की बदबू को कम करने के लिए फिटकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फिटकारी के पानी में पांव भीगा कर रखने से ये बदबू को कम करता है. पसीने की बदबू को कम करने के लिए फिटकारी का इस्तेमाल किया जाता है. फिटकारी के पानी से नहाने से पसीना कम होता है और शारीरिक बदबू कम होती है.

फिटकारी के पानी से मसूड़ों की सुजान कम होती है और उनकी सफ़ाई करने में मदद मिलती है. फिटकारी को पानी को घोल कर चेहरे पर लगाने मुँहासे और दाने कम होते हैं. ये चेहरे की त्वचा को ठंडक पहुंचता है.

फिटकारी के पानी से गले की खराश कम होती है. इससे गरारे करने से गले की सफाई और सुजान कम करने में सहायता मिलती है.

Face Par Fitkari Lagane Ke Fayde

1. फिटकारी के पोस्ट को मुहासों पर लगाने से वह कम होते हैं.

2. फिटकारी चेहरे पर लगाने से चेहरे की ऊपर परत से धूल-मिट्टी निकल जाती है, इससे त्वचा साफ दिखती है.

3. Alum Astringent गुणों से भरी होती है. इससे त्वचा Tight होती है। ये चेहरे को ठंडक और ताजगी देने में मदद करता है.

4. फिटकारी को पानी में मिलाकर, चोट पर लगाने से रक्त निकालना बंद हो जाता है और चोट जल्दी भरता है.

5. फिटकारी खराब Bacteria को नष्ट करता हैं और सुरक्षित रखने में मदद करता है.

6. फिटकारी को घिस कर दांत साफ करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

Fitkari Ke Upyog

1. फिटकारी एक प्रकार का Antiseptic है, इसलिए चोट, कटे, जलने पर इसका पानी से लगने से जल्दी सुखाने और संक्रमण से बचने में मदद मिलती है.

2. फिटकारी को पानी में घोलकर कुल्ला करने से मुंह के छाले और दांत के दर्द में राहत मिलती है. ये मुंह के संक्रांति को काम करने में भी सहायक है.

3. फिटकारी त्वचा की सफाई और सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होती है। इसे त्वचा के कीटाणुओं को कम करने में मदद मिलती है.

4. फिटकारी के पानी से चेहरे की सफाई करने से दाने और मुंहासे कम होते हैं.

4. पैरों की बदबू को कम करने के लिए फिटकारी का इस्तेमाल किया जाता है.

5. शरीर की बदबू को कम करने के लिए भी फिटकारी का इस्तेमाल किया जाता है.

6. मसूड़ों की सुजान काम करने के लिए फिटकारी के पानी का उपयोग करें.

7. फिटकारी को पानी में घोल कर चेहरे पर मुंहासे और दाने कम करते हैं। इससे चेहरे की त्वचा को ठंडक पहुंचता है.

Fitkari Ke Pani Se Nahane Ke Fayde

1. फिटकारी के पानी से नहाने से मुहासे और पिंपल कम होते हैं.

2. फिटकारी के पानी से नहाने से शरीर की गहराई से सफ़ाई हो जाती है.

3. फिटकारी में रोग रोधक गुण होते हैं, जो खराब Bacteria’s को नष्ट करते हैं.

4. फिटकारी के पानी से नहाने से पहले जलन और खुजली का काम होता है.

5. फिटकारी त्वचा को कसने देने में मददगार हो सकती है, जिसके चेहरे की कसाव बढ़ जाती है.

6. फिटकारी के पानी से नहाने से बाल चमत्कार और स्वस्थ दिखते हैं. इससे बालो का रूखापन भी कम होता है.

7. फिटकारी के पानी से नहाने से दांत स्वस्थ रहते हैं और मसूड़ों की समस्या कम होती है.

फिटकरी का रासायनिक सूत्र

फिटकरी का सूत्र KAI(SO4)2.12H₂O होता है.

Fitkari Ke Pani Se Nahane Ke Fayde

फिटकरी के पानी से नहाने पर झुर्रिया भीं साफ़ हो जाती है. रैशेज और दानो की समस्यां भी दूर होती है. त्वचा टाइट होती है.

Fitkari Kitne Rupaye Kilo Hai

आमतोर पर बाजार में आपको फिटकरी 50 से 100 रुपये किलो के बीच में मिल जाती है. पर कुछ जगह इसकी कीमत ज्यादा भी हो सकती है.

Fitkari Khane Se Kya Hota Hai

फिटकरी Antibacterial गुणों से युक्त होती है. अगर आपके दांतो में दर्द होता है या Mouth से Foul Smell आती है तो फिटकरी से Mouthwash करने से यह समस्या भी दूर हो जाती है. 

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Fitkari Lagane Se Kya Hota Hai और Face Par Fitkari Lagane Ke Fayde पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Nisha है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Food और Cosmetics Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग खाने और Cosmetics Products की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *