Good Health Capsule क्या है, जाने गुड हेल्थ खाने के #9 फायदे

| | 3 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Good Health Capsule Kya Hai और Good Health Capsule Khane Ke Fayde.

साथ ही हम आपको Good Health Capsule खाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि गुड हेल्थ कैप्सूल के नुकसान, Good Health Capsule Ka Kya Kam Hai, Good Health Capsule Kaise Chode, Good Health Capsule Kaise Kam Karta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Good Health Capsule Kya Hai

Good Health कैप्सूल खाने से शरीर की कमजोरी दूर होती है. यह लीवर से जुड़ी समस्या को दूर करने एवं भूख न लगने की समस्या में सहायक होता है. इसमें अश्वगंधा और शिलाजीत होता है जो थकान की समस्या को दूर करता है. गुड हेल्थ कैप्सूल पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है.

शरीर में खून की कमी होने पर आप इसका सेवन कर सकते हैं. कैप्सूल का सही सेवन करने से पाचन क्रिया बेहतर होती है.

गुड हेल्थ कैप्सूल खाने के फायदे

1. पाचन तंत्र को मजबूत करता है.

2. शारीरिक कमजोरी को दूर करता है.

3. लीवर से संबंधित समस्या में सहायक.

4. पाचन क्रिया में सुधार करता है.

5. शरीर में खून की कमी को दूर करता है.

6. एनीमिया के खतरे को कम करता है.

7. Digestion System को मजबूत करता है.

8. भूख बढ़ाने में सहायक है.

9. शरीर को अंदर से मजबूती प्रदान करता है.

गुड हेल्थ कैप्सूल के नुकसान

  • हड्डियों को नुकसान.
  • अचानक Heart Attack की समस्या.
  • लीवर की समस्या.
  • किडनी फ़ैल होने का खतरा.
  • बांझपन की समस्या.
  • Menstrual Cycle में समस्या.
  • अण्डकोष से जुड़ी समस्या.
  • महिलाओं के स्तन में समस्या.
  • शारीरिक विकास में रूकावट.
  • पेट से जुड़ी समस्या.
Good Health Capsule Ka Kya Kam Hai

Good Health कैप्सूल प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा है जो पाचन क्रिया को ठीक करके भोजन और शरीर में रक्त के नए कारणों को पचाने में सुधार करता है. गुड हेल्थ कैप्सूल शरीर की दुर्बलता और शारीरिक कमजोरी को दूर करने का काम करता है.

यह लीवर से संबंधी समस्या, पाचन क्रिया में सुधार, खून की कमी, एनीमिया की बीमारी, Digestion System, कामुकता शक्ति को बढ़ाना इत्यादि समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.

Good Health Capsule Kaise Chode

1. अगर आप महीने में इसे दिन में 2 बार खा रहें थे, तो अगले महीने से दिन में केवल एक बार इसका सेवन करें.

2. फिर दूसरे महीने से एक दिन छोड़ एक कैप्सूल खाएं.

3. इसके बाद वाले महीने में 2 दिन छोड़कर कैप्सूल का सेवन करें.

4. अगले महीने से 3 दिन छोड़कर इसका सेवन करें.

5. उसके आने वाले महीने से सप्ताह में केवल 1 बार इसका सेवन करें.

6. इसके बाद महीने में सिर्फ 1 कैप्सूल का सेवन करें

7. इस तरीके से आप इस कैप्सूल को छोड़ सकते हैं.

Good Health Capsule Kaise Kam Karta Hai

गुड हेल्थ कैप्सूल Immunity बढ़ाने का काम करता है. गुड हेल्थ कैप्सूल का सेवन 1 महीने तक करना जरूरी होता है. इसके बाद ही यह कैप्सूल शरीर को Healthy रखने के साथ ही ऊर्जा प्रदान करता है. इसके एक बार के सेवन से शरीर की कमजोरी और दुर्बलता को दूर नहीं किया जाता है.

गुड हेल्थ कैप्सूल कब खाना चाहिए

शरीर में कमजोरी या दुर्बलता होने पर आप गुड हेल्थ कैप्सूल खा सकते हैं. इसका सेवन कब्ज की समस्या, भूख ना लगना, लीवर से संबंधित समस्या, पाचन संबंधित समस्या, शरीर में खून की कमी इत्यादि होने पर कर सकते हैं.

Good Health Capsule Kaisa Hota Hai

गुड हेल्थ कैप्सूल एक आयुर्वेदिक Capsule है. जिसमें कई आयुर्वेदिक औषधियाँ शामिल होती है, जो शरीर को ऊर्जा देने का काम करती है. इसके सेवन से पेट सम्बंधित समस्याओं से राहत मिलती है.

गुड हेल्थ कैप्सूल कितने दिन तक खाना चाहिए

गुड हेल्थ कैप्सूल 1 या 2 महीने तक खाना चाहिए.

गुड हेल्थ कैप्सूल खाने का तरीका

गुड हेल्थ कैप्सूल को सुबह रोज नाश्ता करने के बाद 1 और रात में खाना खाने के बाद 1 कैप्सूल खाना चाहिए.

गुड हेल्थ कैप्सूल कैसे खाना चाहिए

सुबह नाश्ते करने के बाद 1 कैप्सूल एवं रात को खाना खाने के बाद 1 कैप्सूल का सेवन करना चाहिए. ध्यान रहें एक दिन में केवल 2 बार ही इस कैप्सूल को खाना चाहिए.

गुड हेल्थ कैप्सूल कितने का है

Good Health कैप्सूल 170 से 200 रुपये का है.

Good Health Capsule Kab Khana Chahiye

गुड हेल्थ कैप्सूल सुबह नाश्ता करने एवं रात में खाना खाने के बाद लेना चाहिए.

अगर आपको Good Health Capsule Se Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Deepa है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Medicines से जुड़े Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Medicines और Home Remedies की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *