Nivea Cream लगाने से क्या होता है, निविआ क्रीम के फायदे, नुकसान
इस पोस्ट में हम जानेंगे Nivea Cream Lagane Se Kya Hota Hai और Nivea Cream Ke Fayde साथ ही जानेंगे निविया क्रीम क्या है और निविया क्रीम चेहरे पर लगाने से क्या होता है.
साथ ही पोस्ट में जानेंगे की निविया क्रीम का यूज़ कैसे करे, क्रीम के बारे में बताइये और फायदे क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Nivea Cream Se Kya Hota Hai
Nivea Cream त्वचा की देख-रेख करने के लिए उपयोग किए जाने वाला एक सौंदर्य प्रसाधन है. निविया क्रीम का प्रतिदिन सही तरह से इस्तेमाल आपको कोमल एवं मुलायम त्वचा प्रदान करती है एवं आपकी रूखी हुई एवं फटी त्वचा से राहत देती है. निविया क्रीम भी सामान्य क्रीम की तरह गाढा एवं क्रीमी होता है.
यह बहुत ही मुलायम होता है. सामान्य तौर पर इसका रंग सफेद होता है. NIVEA Cream एक सौंदर्य प्रसाधन है. यह त्वचा की देखभाल करने के लिए उपयोग किए जाने वाली एक क्रीम है जो विटामिन ई से भरपूर होती है. निविया क्रीम एक Refreshing Moisturizer Cream होता है.
इसका उपयोग करने से त्वचा कोमल एवं मुलायम हो जाती है. साथ ही साथ उसका उपयोग करने से त्वचा का रूखापन एवं फटी हुई त्वचा जैसी समस्याएं भी दूर हो जाती है. यह पुरुषों एवं महिलाओं दोनों के द्वारा उपयोग की जा सकती है. इसका रोजाना उपयोग करने से चेहरे पर चमक आती है एवं चेहरा Fare बनता है.
Nivea Cream Kis Kaam Aati Hai
Nivea Cream का उपयोग त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. इस क्रीम का उपयोग पुरुषों एवं महिलाओं दोनों के द्वारा किया जा सकता है. निविया क्रीम का उपयोग कर त्वचा संबंधी कई समस्याओं से राहत मिलती है.
निविया क्रीम का उपयोग करके त्वचा के रूखेपन एवं फटी हुई त्वचा को आसानी से कोमल एवं मुलायम त्वचा में बदला जा सकता है. NIVEA Cream का उपयोग करने से चेहरे पर चिपचिपाहट नहीं होती है और इसका उपयोग करने से चेहरे पर उपस्थित काले धब्बे भी कम दिखाई देते हैं.
निविया क्रीम कैसे लगाएं
- सामान्य तौर पर NIVEA क्रीम का उपयोग दिन में दो बार करें. एक सुबह नहाने के बाद और दूसरा रात को सोने से पहले.
- NIVEA क्रीम को लगाने से पहले यह ध्यान रखें कि आपका चेहरा साफ होना चाहिए अगर ऐसा नहीं है तो अपना चेहरा पहले पानी से या Face Wash से साफ कर ले.
- इसके बाद NIVEA क्रीम की थोड़ी मात्रा ले और उसे अपने चेहरे और अन्य त्वचा पर लगाएं.
- चेहरे पर लगाते वक्त Cream को इस तरह लगाएं कि वह पूरी तरह अवशोषित हो जाए. इसके लिए चेहरे पर क्रीम लगाते समय उसे गोल-गोल मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं.
- अगर आप मेकअप करना चाहती है तो NIVEA क्रीम लगाने के बाद ही करें.
Nivea Cream Kab Lagana Chahie
निविया क्रीम का उपयोग निम्न परिस्थितियों में करना चाहिए:
- अगर आपकी त्वचा में रूखापन हो.
- अगर आपकी त्वचा कोमल ना हो.
- अगर आपकी त्वचा फटी हुई हो.
- अगर आपकी त्वचा Fare ना हो.
- अगर चेहरे पर कई काले धब्बे हो.
Nivea Cream Lagane Se Kya Hota Hai
NIVEA Cream लगाने से त्वचा संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. यह इस तरह का क्रीम होता है जिसे किसी भी मौसम में उपयोग किया जा सकता है. NIVEA Cream लगाने से निम्नलिखित फायदे होते हैं:-
- त्वचा को Moisturize करता है और नम एवं मुलायम बनाता है.
- यह त्वचा को बाहरी अशुद्धियों से बचाता है.
- आंखों के नीचे के काले घेरे को कम करता है.
- चेहरे के काले धब्बों को हल्का कम करता है.
- रूखी त्वचा, फटी हुई त्वचा आदि में उपयोगी है, यह क्रीम त्वचा पर चिपचिपाहट नहीं छोड़ती है.
Nivea Cream Ke Fayde
- त्वचा को Moisturise करता है.
- त्वचा को नम एवं मुलायम बनाता है.
- यह त्वचा को बाहरी अशुद्धियों से बचाता है.
- आंखों के नीचे के काले घेरे को कम करता है.
- चेहरे के काले धब्बों को हल्का कम करता है.
- रूखी त्वचा, फटी हुई त्वचा आदि में उपयोगी है.
- यह क्रीम त्वचा पर चिपचिपाहट नहीं छोड़ती है।
- इस क्रीम को चेहरे के साथ-साथ पूरे शरीर पर भी लगाया जाता है.
Nivea Cream Ke Nuksan
- NIVEA क्रीम, Oil को नियंत्रित नहीं करता है. इसलिए वह लोग जिनकी त्वचा Oily होती है उनके द्वारा इस क्रीम का उपयोग करने के कुछ समय बाद ही उनके चेहरे पर Oil वापस आ जाता है.
- सामान्य तौर पर इस क्रीम का उपयोग करने पर त्वचा चिपचिपी नहीं होती है लेकिन अगर इसका अधिकता में उपयोग किया जाए तो इसके उपयोग से त्वचा चिपचिपी हो जाएगी.
- यह क्रीम पिंपल्स को दूर नहीं करता है.
Nivea Cream Ko Kaise Use Kare
- सर्वप्रथम आप जहां पर क्रीम लगाना चाहते हैं उन भागों को अच्छे से धो लें, अगर आप चेहरे पर क्रीम लगाना चाहते हैं तो अपने चेहरे को पहले Face Wash से साफ कर ले.
- अपने चेहरे को किसी मुलायम कपड़े से थपथपाते हुए पोंछ ले.
- अब क्रीम की थोड़ी मात्रा ले और उसे त्वचा पर इस तरह से लगाए कि वह पूर्ण रूप से त्वचा में अवशोषित हो जाए.
- NIVEA क्रीम का उपयोग दिन में दो बार करना चाहिए.
- Melamet Cream से क्या होता है, मेलामेट क्रीम के फायदे, नुकसान
- BT 36 Capsule Uses in Hindi, स्तन बढ़ाने के 4 तरीके
- Betnovate N लगाने से क्या होता है, बेटनोवेट एन किस काम में आता है
NIVEA Cream एक ऐसा क्रीम होता है जिसका उपयोग करके हम अपने Face, Body एवं Hands की देखभाल कर सकते हैं.
NIVEA Cream 200 ml- Rs. 248/-
NIVEA Cream 100 ml- Rs. 124/-
उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट Nivea Cream Lagane Se Kya Hota Hai और Nivea Cream Ke Fayde पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा Article पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और इससे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे Comment Box में पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)