Hello का आविष्कार किसने किया, हेलो का Reply क्या दे

| | 3 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Hello Ka Avishkar Kisne Kiya और Hello Ka Jawab Kya De साथ ही जानेंगे हेलो का मतलब क्या है और हेलो का Reply क्या दें.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की हेलो से क्या होता है और हेलो कैसे लिखते है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Hello Ka Avishkar Kisne Kiya

Hello शब्द का आविष्कार Alexander Graham Bell ने किया था. यह Scottland के एक नामी वैज्ञानिक एवं आविष्कारक थे. अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफ़ोन व्यवस्था को विकसित किया था. उनका पहला टेलीफ़ोन कॉल 10 मार्च, 1876 को हुआ था. उस कॉल में उन्होंने अपने सहायक Thomas Watson को Mr. Watson, I Want to Meet You बोलकर बुलाया था.

इससे Hello एक प्राचीन समय से प्रयुक्त होने वाला आम स्वागत शब्द बन गया है.

Hello Ka Jawab Kya De

Hello के जवाब में आप नमस्ते, Hello, Hii, Hey आदि कह सकते हैं.

Hello Kaise Likhate Hain

हेलो = HELLO (Noun)

उदाहरण: हेलो जयकिसन [Hello Jai Kisan]

Hello Ka Matlab

Hello एक आम अंग्रेजी शब्द है जिसका मतलब नमस्ते होता है. यह स्वागत के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है जो लोगों के साथ संवाद शुरू करने के लिए प्रयुक्त होता है.

Hello Ka Reply Kya Dena Chahiye

1. नमस्ते: यह सामान्य और आदरपूर्ण उत्तर होता है.
2. हाय(Hii): एक Friendly और Casual उत्तर है.
3. कैसे हो आप ? : यह दूसरे व्यक्ति की हालचाल पूछने का तरीका है.
4. नमस्ते, मैं आपकी कैसे मदद कर सकता/ सकती हूँ ? : यदि आप किसी व्यक्ति की सहायता करने को तैयार हैं.
5. आपका स्वागत है: यह किसी भी व्यक्ति के आगमन का स्वागत करने का तरीका होता है.

Hello Ka Matlab Kya Hua

Hello एक सामान्य अंग्रेजी शब्द है जो आदरपूर्ण नमस्कार कहने के लिए प्रयुक्त किया जाता है. जब किसी व्यक्ति से मिलने या बातचीत शुरू करने के लिए हम इसका प्रयोग करते हैं, तो इसका मतलब होता है कि हम उनका स्वागत कर रहे हैं.

Hello Kyu Bola Jata Hai

Hello का प्रयोग आमतौर पर दो लोगों की मुलाकात या बातचीत शुरू करने के लिए किया जाता है. यह एक सामान्य स्वागत शब्द है जिसका अर्थ आप उस व्यक्ति के सामने हैं और उनसे बातचीत करने के इरादे से आए हैं होता है. Hello का प्रयोग व्यक्तिगत और व्यापारिक संदर्भों में भी होता है. जैसे कि: आप फोन कॉल पर या आपसी संवाद में इसका प्रयोग कर सकते हैं.

Hello Ka Arth Kya Hota Hai

Hello एक आम अंग्रेजी शब्द है जिसका मतलब  नमस्ते या हाय होता है.

Hello Se Kya Hota Hai

भारत में Hello शब्द किसी से मिलते समय और फ़ोन पर किसी से बात की शुरुवात करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जब भी कोई इंसान किसी दूसरे इंसान को फ़ोन लगाता है तो वह सबसे पहले Hello कहता है.

Hello Shabd Kahan Se Aaya

ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक Hello शब्द पुराने जर्मन शब्द हाला से बना है. यह शब्द फ्रांस या जर्मन शब्द “होला” से आया है जिसका मतलब है “कैसे हो”.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Hello Ka Avishkar Kisne Kiya और Hello Ka Jawab Kya De पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *