Silai Machine का आविष्कार किसने किया, सिलाई मशीन कब बना था

| | 4 Minutes Read

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Silai Machine Ka Avishkar Kisne Kiya और Silai Kitne Prakar Ki Hoti Hai.

साथ ही जानेंगे सिलाई मशीन के कार्य और सिलाई मशीन की कीमत कितनी है, सिलाई मशीन के प्रकार और सिलाई मशीन के उपकरण कौन से है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Silai Machine Ka Avishkar Kisne Kiya

सिलाई मशीन का आविष्कार Barthélemy Thimonnier ने किया था. यह सिलाई मशीन सिर्फ सेना के जवानों की वर्दी सिलने का काम करता था. इसके बाद सिलाई मशीन बनाने का श्रेय Elias Howe Jr. को जाता हैं. इन्होंने जो सिलाई मशीन बनाया था वह आज तक इस्तेमाल किया जा रहा है. सिलाई मशीन के आविष्कार से हम बहुत जल्द कोई भी कपड़ा आराम से सिल सकते हैं.

यह आविष्कार सबसे पहले सन 1755 में हुआ था. उसके बाद सन 1790 में Englishman Thomas Saint ने एक ऐसे सिलाई मशीन का आविष्कार किया जिसमें मोची के सुआ जैसी सुई का इस्तेमाल किया गया था. यह मशीन ज़्यादा कामयाब नहीं होने के कारण, सन 1830 में France के एक आविष्कारक Barthelemy Thimonnier ने सिलाई Machine का आविष्कार किया था.

Silai Kitne Prakar Ki Hoti Hai

1. Machine की सिलाई: यह प्रक्रिया मशीन की मदद से होती है. इसमें सिलाई मशीन का उपयोग किया जाता है. यह तेज़, सटीक और आसान तरीके से सिलाई करने की सुविधा प्रदान करता है.

2. हाथ की सिलाई: इस प्रकार की सिलाई में हाथों की मदद से धागे को नीचे और ऊपर ले जाकर सिलाई की जाती है. यह पारंपरिक तरीका है और अक्सर डिज़ाइन एवं कढ़ाई करने के काम आता है.

3. Embroidary सिलाई: इसमें कपड़ों पर खास डिज़ाइन एवं पैटर्न को बनाने वाले धागों का उपयोग करके बनाया जाता है. यह विशेष  और आकृतियों को बनाने के लिए किया जाता है.

4. Over Lock सिलाई: यह सिलाई अक्सर कपड़ों की आवश्यकता से कम कढ़ाई वाले स्थानों को Seal करने के लिए किया जाता है.

5. कढ़ाई सिलाई: इसमें विशेष Design और कढ़ाई काम करने के लिए सिलाई की जाती है. यह आकृतियों और पैटर्न को बनाने के लिए उपयोग होती है.

Silai Machine Ke Bare Mein

सिलाई मशीन एक उपकरण है जिसका उपयोग कपड़ों को सिलने के लिए किया जाता है. यह कपड़ों को बीतने, काटने, बुनाई करने और झालने की प्रक्रियाओं को सरल बनाता है. सिलाई मशीन मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं:

1. Manual सिलाई मशीन: ये मशीन हाथों से सिलाई कार्य को सहायक बनाती है. इनमें हैंड व्हील या पैडल का उपयोग किया जाता है, जो कपड़ों को सिलने के लिए धागे को नीचे और ऊपर ले जाने में मदद करते हैं.

2. Electric सिलाई मशीन: ये मशीन बिजली से चलती है और कपड़ों को सिलने के लिए अपने आप में काम करती है. इनमें बटन और नियंत्रण पैनल होता है, जिसका उपयोग धागे को नीचे और ऊपर ले जाने के लिए किया जाता है.

Silai Machine Ke Parts Name in Hindi

1. Thread Pitch: यह Part धागों को सिलने के लिए उपयोग होता है.
2. Needle: Needle धागे को कपड़ों में डालने के लिए प्रयुक्त होता है.
3. Needle Bar:Needle को Needle बार में रखने के लिए यह Part प्रयुक्त होता है.
4. Needle Plate: Needle बार को Needle Plate पर Fix करने के लिए उपयोग होता है.
5. Paddle: हाथों की जगह पर यह Part होता है, जिससे मशीन को चलाने के लिए दबाया जाता है.
6. Elbow: Paddle को चलाने के लिए यह Part होता है जिसे हाथों से दबाया जाता है.
7. Feed Dog: कपड़ों को सिलते समय आगे बढ़ाने के लिए इसे उपयोग किया जाता है.
8. Feed Dog Lever: Feed Dog को Needle प्लेट पर Set करने के लिए उपयोग होता है.
9. Tension Bobbin: धागों की Tension को नियंत्रित करने के लिए Tension Bobbin का उपयोग होता है.
10. Bobbin Case: Bobbin को रखने के लिए यह Part प्रयुक्त होता है.
11. Palla: कपड़ों को सिलने के दौरान पल्ला का उपयोग किया जाता है.
12. Siller: धागों को सिलने के लिए Siller का उपयोग होता है.
13. Bobbin Cap: Bobbin को रखने के लिए Bobbin Cap का उपयोग होता है.
14. Guide Plate: कपड़ों को सिलते समय Root को दिखाने के लिए गाइड प्लेट का उपयोग होता है.

सिलाई मशीन हाथ वाली की कीमत

सिलाई मशीन की कीमत ₹6,000 एवं इससे अधिक होती है.

Sewing Machine Ka Avishkar Kisne Kiya

Sewing मशीन का आविष्कार का श्रेय पांच वैज्ञानिक Walter Hunt, Elias Howe, Alan B. Wilson, Joseph Motherspurger, Bartholomew Thimonier को दिया जाता है.

Silai Machine Ka Avishkar Kab Hua

सबसे पहली सिलाई मशीन का आविष्कार साल 1755 में हुआ था.

सिलाई मशीन के कार्य

सिलाई मशीन से सिलाई, कढ़ाई और बुनाई जैसे काम किए जाते है.

सिलाई मशीन क्या है

सिलाई मशीन एक यांत्रिक उपकरण होता है जिसकी मदद से आप किसी भी  प्रकार के कपड़े को धागे की मदद से सील या जोड़ सकते है.

उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट Silai Machine Ka Avishkar Kisne Kiya और Silai Kitne Prakar Ki Hoti Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और इस Article से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *