Silai Machine का आविष्कार किसने किया – सिलाई मशीन के अंगों के नाम

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Silai Machine Ka Avishkar Kisne Kiya और सिलाई मशीन के अंगों के नाम साथ ही जानेंगे सिलाई मशीन के कार्य और सिलाई मशीन की कीमत कितनी है.

Silai Machine Ka Avishkar Kisne Kiya और सिलाई मशीन के अंगों के नाम

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की सिलाई मशीन के प्रकार और सिलाई मशीन के उपकरण कौन से  है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Silai Machine Ke Bare Mein Bataiye

सिलाई मशीन एक ऐसी मशीन होती है जिसकी मदद से हम किसी भी प्रकार के कपड़ो को  सिलकर पहनने के लिए कपडे, चादर और कई तरह की चीज बना सकते है.

सिलाई मशीन की जानकारी चाहिए

सिलाई मशीन एक तरह की कपडे को सिलने वाली मशीन होती है जिसकी मदद से आप कपडे सील सकते है, उस पर कढ़ाई और बुनाई भी कर सकते है. इसकी मदद से पहनने के लिए फैशनेबल कपडे, चादर, पतली और मोटी रजाई, कपडे के बैग आदि कई तरह की चीजे बना सकते है.

Silai Machine Ka Avishkar Kisne Kiya

सिलाई मशीन के आविष्कार श्रेय किसी एक इंसान को देना ठीक नहीं होगा, क्योकि इसे 5 लोगो ने अलग-अलग तरीके से बनाया और लोगो के सामने पेश किया था.

सिलाई मशीन के आविष्कार का श्रेय पांच व्यक्तियों Walter Hunt, Elias Howe, Josef Madersperger, Barthelemy Thimonnier और Elon Bee Vilson को दिया जाता है जिन्होंने इस के आविष्कार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इन पांचों वैज्ञानिकों ने सिलाई मशीन को अलग-अलग तरीकों से डिज़ाइन कर बनाया था.

वालटर हंट 

वालटर हंट का जन्म 29 जुलाई 1796 में हुआ था. इन्होने कई तरह के छोटे बड़े यंत्रो का आविष्कार किया जिसने हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को थोड़ा आसान कर दिया.

वालटर हंट ने पहली लोकस्टिच डिज़ाइन की सिलाई मशीन का अविष्कार किया था उनका यह आविष्कार काफी प्रसिद्द भी हुआ था.

एलियस हॉवे 

एलियस हॉवे अमेरिका के आविष्कारक थे जिन्होंने 1845 में अपनी बनाई सिलाई मशीन का पेटेंट अपने नाम कराया था. इस मशीन में लगी सुई में छेद, लॉक चैन के लिए कपड़ो के निचे शटल और आटोमेटिक फीड इस मशीन की प्रमुख खासियत थी.

साल 1846 में उनको यूनाइटेड स्टेट पेटेंट पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था. इनके इस अविष्कार में किसी ने दिलचस्पी नहीं ली थी. तब उनके भाई ने ब्रिटेन शहर में लगभग 250 पोंड में बेचा था.

एलन बी विलसन 

एलन बी विलसन ने साल 1851 में पहली रोटरी सिलाई मशीन का आविष्कार किया था.

जोसेफ मदरस्पर्गर

जोसेफ मदरस्पर्गर ने साल 1814 में अपनी एक अलग सिलाई मशीन का अविष्कार किया था जिसके लिए उन्हें पुरुष्कार से सम्मानित भी किया गया था. साल 1841 में ही इन्होने बुनाई करने वाली पहली मशीन का भी आविष्कार किया.

बार्थलमी थीमोनियर

साल 1829 में बार्थलमी थीमोनियर ने सिलाई मशीन का आविष्कार किया और साल 1830 में इन्होंने इसका पेटेंट फ्रांस सरकार से अपने नाम करवाया.

सिलाई मशीन के अंगों के नाम

सिलाई मशीन में कई तरह के पार्ट्स होते है जो निम्न है:

  • Balance Wheel
  • Thread Guide
  • Face Plate Thumb Screw
  • Presser Bar Lifter
  • Needle
  • Needle Plate
  • Needle Clamp
  • Needle Clamp Thumb Screw
  • Needle Bar Thread Guide
  • Needle Bar Bushing
  • Bobbin Case
  • Bobbin
  • Bobbin Winder
  • Bobbin Winder Spool Pin
  • Bobbin Winder Thread Tension
  • Feed Dog
  • Presser Foot Thumb Screw
  • Pressure Regulating Thumb Screw
  • Presser Foot
  • Spoon Pin
  • Tension Spring
  • Tension Discs
  • Throat Plate
  • Stitch Indicator Plate
  • Stitch Regulator Thumb Screw
  • Stitch Regulator
  • Thread Take-Up Lever
  • Thread Take-Up Spring

Silai Machine Ke Prakar

सिलाई मशीन मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है:

  • यांत्रिक सिलाई मशीन

यांत्रिक सिलाई मशीन की डिज़ाइन बहुत ही सरल और आसान होती है. इसे चलाना बहुत आसान होता है. यह मशीन बहुत ही किफायती और कम खर्चीली होती है परंतु इससे सिलाई करने में काफी अधिक समय लग जाता है.

यांत्रिक सिलाई मशीन दो प्रकार की होती है: पहली हाथ से चलने वाली सिलाई मशीन और दूसरी पैडल सिलाई मशीन

  • इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन

इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन 1970 के दशक में चर्चा में आयी थी. इस मशीन में एक इलेक्ट्रॉनिक मोटर लगी होती है जो इलेक्ट्रिसिटी के द्वारा चलती है. इसके द्वारा कपड़े बहुत ही तेजी सिले जा सकते थे.

  • कम्पूटराइज़्ड सिलाई मशीन

कम्पूटराइज़्ड सिलाई मशीन 20वी शदी में चर्चा में आयी. इस सिलाई मशीन की डिजाइन अन्य सिलाई मशीन की डिज़ाइन से काफी अलग है. यह सिलाई मशीन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के द्वारा चलाई जाती है.

इस मशीन में कई तरह की कपड़ो की डिजाइन को फीड किया जा सकता है, इसमें कपड़ो की डिज़ाइन को सॉफ्टवेयर के द्वारा फीड किया जाता है. इस मशीन के द्वारा कई तरह के एंब्रॉयडरी कपड़े, लेसेस और जैकेट बनाये जा सकते है.

सिलाई मशीन के उपकरण

सिलाई मशीन के उपकरण निम्न है:

  • सिलाई और कढ़ाई के उपकरण
  • हाथ सिलाई में प्रयुक्त सुई
  • सिलेट्टो
  • सिलाई का धागा
  • नायलॉन
  • रेशम
  • ऊन
  • बॉब्बीन
  • पिन

Silai Machine Ki Kimat

सिलाई मशीन की शुरुवात 5000 रुपये की कीमत से होती है. अलग-अलग मशीन की कीमत भी अलग-अलग हो सकती है. कुछ मशीनों की कीमत इससे भी अधिक होती है.

इसके अलावा बड़ी कंपनियों की सिलाई मशीन और क्वालिटी की कीमत 15000 से 25000 रुपये तक भी हो सकती है.

सिलाई मशीन सीखना है

सिलाई मशीन सीखने के लिए आप किसी प्रोफेशनल व्यक्ति या किसी इंस्टिट्यूट की मदद भी ले सकते हैं. कई जगह पर आप से फीस लेकर आपको सिलाई मशीन सिखाई जाती है. इसके लिए कई सरकारी और गैरसरकारी संस्थान मौजूद है.

Silai Machine Ki Khoj Kisne Ki

दुनिया की सबसे पहली सिलाई मशीन ए. वाईसेंथाल द्वारा साल 1755 में बनायीं गयी थी. इसलिए सिलाई मशीन की खोज का श्रेय ए. वाईसेंथाल को ही दिया जाता है.

Silai Machine – FAQs

Sewing Machine Ka Avishkar Kisne Kiya

Sewing मशीन का आविष्कार का श्रेय पांच वैज्ञानिको वालटर हंट, एलियस हॉवे, एलन बी विलसन, जोसेफ मदरस्पर्गर, बार्थलमी थीमोनियर को  दिया जाता है.

Silai Machine Ka Avishkar Kab Hua

सबसे पहली सिलाई मशीन का आविष्कार साल 1755 में हुआ था.

Silai Machine Ke Karya

सिलाई मशीन से सिलाई, कढ़ाई और बुनाई जैसे काम किये जाते है.

Silai Machine Kya Hai

सिलाई मशीन एक यांत्रिक उपकरण होता है जिसकी मदद से आप किसी भी  प्रकार के कपडे को धागे की मदद से सील या जोड़ सकते है.

Silai Machine Ke Parts

सिलाई मशीन के अंगो (Parts) के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है. इस पोस्ट को पढ़कर आप सिलाई मशीन में इस्तेमाल होने वाले सारे कलपुर्जो और अंगो के नाम जान सकते है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Silai Machine Ka Avishkar Kisne Kiya और सिलाई मशीन के अंगों के नाम पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Butterfly Ghar Mein Aane Se Kya Hota Hai और शरीर पर तितली बैठने से क्या होता है

Butterfly घर में आने से क्या होता है – शरीर पर तितली बैठने से क्या होता है

Kya Kaise
Gulab Jal Lagane Se Kya Hota Hai - गुलाब जल के फायदे और नुकसान

गुलाब जल लगाने से क्या होता है – कैसे बनता है, फायदे नुकसान, तरीका

Kya Kaise
Guruvar Ka Vrat Karne Se Kya Hota Hai और Guruvar Ka Vrat Kaise Kiya Jata Hai

गुरुवार का व्रत करने से क्या होता है – कैसे किया जाता है, विधि, नियम, फायदे

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *