Instagram से Story कैसे Download करे with Music, Video Downloader

Instagram Se Story Kaise Download Kare With Music आज कल इंस्टाग्राम लोगो में बहुत ज्यादा फेमस हो गया है, आज पूरी दुनिया के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसका इस्तेमाल करते है, और अपने बारे में पूरी दुनिया को बताते है.

Instagram-Story-Kaise-Download-Kare-With-Music

जब से इंस्टाग्राम पर रील का फीचर आया है तब से लोग और इसका और ज्यादा उपयोग करने लग गये है, और वह अपने पसंदीदा विडियो को इस पर शेयर कर रहे है, इसी तरह इंस्टाग्राम का एक फीचर स्टोरी डालने का भी है .

इस फीचर में आप अपनी प्रोफाइल पर 24 घंटे के लिए 1 स्टोरी लगाते है, और इसको अपने दोस्तों और फोल्लोवर को बताते है, पर हमें कुछ स्टोरी बहुत पसंद आती है, और हम उसको अपने मोबाइल में या लैपटॉप में हमेशा के लिए सेव करके रखना चाहते है,

पर इंस्टाग्राम यह फीचर नहीं देता है, वह बस उस स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए आप्शन देता है पर वह बिना म्यूजिक के ही डाउनलोड होती है, पर क्या हो अगर आप उस स्टोरी को म्यूजिक के साथ डाउनलोड कर पाए. एसा हो सकता है.

तो चलिए आज हम जानते है की आप Instagram Se Story Kaise Download Kare With Music, वह कौनसे सॉफ्टवेर और एप्प है, जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम की स्टोरी को म्यूजिक के साथ डाउनलोड कर पाए.

अगर आपको “इंस्टाग्राम से स्टोरी कैसे डाउनलोड करे विथ म्यूजिक” के बारे में सही जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े, इस पोस्ट में आपको पूरी सही और 100% सही जानकारी प्राप्त होगी.

Instagram Se Story Kaise Download Kare With Music

इंस्टाग्राम से स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपकी प्रोफाइल पर कोई सी भी एक स्टोरी लगी होना जरुरी है, अगर आपकी स्टोरी को 24 घंटे पुरे हो गये है तो आपको उसको डाउनलोड करने के लिए उसको फिर से इंस्टाग्राम पर डालना पड़ेगा.

इसके अलावा आपकी वह विडियो जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है वह हाईलाइट में रहेगी तो भी आप उसको डाउनलोड कर सकते है.

जब आपकी प्रोफाइल पर इंस्टाग्राम स्टोरी होगी, या आपकी हाईलाइट में वह विडियो होगी, तब आप उसको निचे दिए हुए तरीके से डाउनलोड कर सकते है. यहा पर आपको बहुत ही आसान प्रोसेस को करना पड़ता है.

यह भी पढ़े: ITI करने के बाद कौनसी जॉब मिलती है – ITI के बाद जॉब कैसे पाए – ITI Jobs

Instagram Ki Story Kaise Download Karen

इंस्टाग्राम स्टोरी को इस वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए आप निचे दी हुए स्टेप को फॉलो करे.

Total Time: 5 minutes

Open Website

इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए यह सबसे अच्छी वेबसाइट है, इस वेबसाइट से स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप इस ऑफिसियल वेबसाइट को खोल ले.

Enter Username

वेबसाइट खोलने के बाद आपके सामने एक डेशबोर्ड आएगा, आप उसमे अपनी खुद की इंस्टाग्राम प्रोफाइल का यूजर नाम डाल दे, या फिर आप जिस अकाउंट की भी स्टोरी डाउनलोड करना चाहते है.

Solve Captcha

इसके बाद आपको थोडा निचे आना है, इसमें आपको एक Captcha code दिखाई देगा, आपको इस कोड को हल करना होगा,

Story Or Highligh Show

इसके बाद अब आपको अपनी खुद की या उस यूजर नाम की प्रोफिइल दिखने लगती है, जिसके आपके सामने आपकी स्टोरी और हाईलाइट दिखने लगती है.

Click Story

आप जिसको भी डाउनलोड करना चाहते है उसको आप क्लिक करे

Play Story

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में वह स्टोरी चल रही होगी, आप उस विडियो के लेफ्ट हैण्ड साइड पर 3 डॉट को देखेंगे,

Download Story

आप इन 3 डॉट पर जब क्लिक करेंगे तो आपके सामने डाउनलोड का आप्शन आता है, अब आप यहा से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर सकते है, और इसको अपने मोबाइल या लैपटॉप में हमेशा के लिए सेव करके रख सकते है.

यह भी पढ़े: Paytm में Fixed Deposit कैसे करें Interest Rate और Step by Step

Instagram Se Video Kaise Download Kare

Story Downloader.Net से स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आप निचे इ हुई प्रोसेस को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले आप Story Downloader.Net की ऑफिसियल वेबसाइट को खोल ले और इसके डेशबोर्ड पर आ जाये.
  • अब आपके सामने एक सर्च बार दिखाई देगा, आप इसमें अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का यूजरनाम डाल दे.
  • अब यहा पर आपकी प्रोफाइल खुल कर आ जाती है, इसमें आपकी प्रोफाइल पर डली इंस्टाग्राम स्टोरी दिखने लगती है,
  • इसके बाद आप उस स्टोरी पर क्लिक करे, इसके बाद आपके सामने उस स्टोरी को डाउनलोड करने का एक आप्शन दिखाई देता है, आप वहा से इसको डाउनलोड कर सकते है.

यह भी पढ़े: ABP News से संपर्क कैसे करे – WhatsApp/Mobile Number क्या है Contact/Email

Instagram Video Download Kaise Karen

Instadp.com से स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आप निचे दी हुए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाए, और इसके डेशबोर्ड को खोल ले.
  • जब आप इसमें डेशबोर्ड पर होंगे तो आपके सामने एक सर्च बार आएगा, आपको इसमें अपना यूजरनाम डालना है,
  • अब आपको कुछ समय के बाद यहा पर आपकी प्रोफाइल पर डाली गयी सभी फोटो और स्टोरी और विडियो दिख जाती है,
  • अब आप जिस भी फोटो और विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपको उसमे डाउनलोड की बटन दी जाती है,
  • आप इस डाउनलोड की बटन पर क्लिक करते है तो यह विडियो एक नए पेज में खुल जाता है, जिसमे आपको 3 डॉट दिखाई देते है,
  • आप उन 3 डॉट को क्लिक करे, इसमें आपको डाउनलोड करने का आप्शन दिखाई देता है, यहा से आप इसको डाउनलोड कर सकते है,

तो यह कुछ वेबसाइट थी जिनकी मदद से आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है, आशा है की आपको यह पोस्ट “Instagram Se Story Kaise Download Kare With Musicअच्छी लगी होगी,

अगर अच्छी लगी तो इसको अपने इंस्टाग्राम पर जरुर शेयर करे और लोगो को भी बताये की वह इन सभी से इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है,

अगर आपको इससे जुड़े कुछ अन्य प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, हम आपके सभी सवालों का हल देंगे.

Questions & Answer:
Vidyut Bulb Ka Avishkar Kisne Kiya और Vidyut Bulb Ki Sanrachna

Vidyut Bulb का आविष्कार किसने किया – विद्युत बल्ब की संरचना

Avishkar
Zoom App Se Kya Hota Hai और Zoom App Se Meeting Kaise Karen

Zoom App से क्या होता है – ज़ूम एप डाउनलोड कैसे करे, मीटिंग कैसे करें, पैसे कमाए

Kya KaiseInternet
Triphala Churna Khane Se Kya Hota Hai और त्रिफला चूर्ण कब और कैसे खाना चाहिए

Triphala Churna खाने से क्या होता है – त्रिफला चूर्ण कब और कैसे खाना चाहिए

Kya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *