Instagram से Story कैसे Download करे with Music, Video Downloader
Instagram Se Story Kaise Download Kare With Music आज कल इंस्टाग्राम लोगो में बहुत ज्यादा फेमस हो गया है, आज पूरी दुनिया के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसका इस्तेमाल करते है, और अपने बारे में पूरी दुनिया को बताते है.

जब से इंस्टाग्राम पर रील का फीचर आया है तब से लोग और इसका और ज्यादा उपयोग करने लग गये है, और वह अपने पसंदीदा विडियो को इस पर शेयर कर रहे है, इसी तरह इंस्टाग्राम का एक फीचर स्टोरी डालने का भी है .
इस फीचर में आप अपनी प्रोफाइल पर 24 घंटे के लिए 1 स्टोरी लगाते है, और इसको अपने दोस्तों और फोल्लोवर को बताते है, पर हमें कुछ स्टोरी बहुत पसंद आती है, और हम उसको अपने मोबाइल में या लैपटॉप में हमेशा के लिए सेव करके रखना चाहते है,
पर इंस्टाग्राम यह फीचर नहीं देता है, वह बस उस स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए आप्शन देता है पर वह बिना म्यूजिक के ही डाउनलोड होती है, पर क्या हो अगर आप उस स्टोरी को म्यूजिक के साथ डाउनलोड कर पाए. एसा हो सकता है.
तो चलिए आज हम जानते है की आप Instagram Se Story Kaise Download Kare With Music, वह कौनसे सॉफ्टवेर और एप्प है, जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम की स्टोरी को म्यूजिक के साथ डाउनलोड कर पाए.
अगर आपको “इंस्टाग्राम से स्टोरी कैसे डाउनलोड करे विथ म्यूजिक” के बारे में सही जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े, इस पोस्ट में आपको पूरी सही और 100% सही जानकारी प्राप्त होगी.
Contents
Instagram Se Story Kaise Download Kare With Music
इंस्टाग्राम से स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपकी प्रोफाइल पर कोई सी भी एक स्टोरी लगी होना जरुरी है, अगर आपकी स्टोरी को 24 घंटे पुरे हो गये है तो आपको उसको डाउनलोड करने के लिए उसको फिर से इंस्टाग्राम पर डालना पड़ेगा.
इसके अलावा आपकी वह विडियो जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है वह हाईलाइट में रहेगी तो भी आप उसको डाउनलोड कर सकते है.
जब आपकी प्रोफाइल पर इंस्टाग्राम स्टोरी होगी, या आपकी हाईलाइट में वह विडियो होगी, तब आप उसको निचे दिए हुए तरीके से डाउनलोड कर सकते है. यहा पर आपको बहुत ही आसान प्रोसेस को करना पड़ता है.
यह भी पढ़े: ITI करने के बाद कौनसी जॉब मिलती है – ITI के बाद जॉब कैसे पाए – ITI Jobs
Instagram Ki Story Kaise Download Karen
इंस्टाग्राम स्टोरी को इस वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए आप निचे दी हुए स्टेप को फॉलो करे.
Total Time: 5 minutes
Open Website
इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए यह सबसे अच्छी वेबसाइट है, इस वेबसाइट से स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप इस ऑफिसियल वेबसाइट को खोल ले.
Enter Username
वेबसाइट खोलने के बाद आपके सामने एक डेशबोर्ड आएगा, आप उसमे अपनी खुद की इंस्टाग्राम प्रोफाइल का यूजर नाम डाल दे, या फिर आप जिस अकाउंट की भी स्टोरी डाउनलोड करना चाहते है.
Solve Captcha
इसके बाद आपको थोडा निचे आना है, इसमें आपको एक Captcha code दिखाई देगा, आपको इस कोड को हल करना होगा,
Story Or Highligh Show
इसके बाद अब आपको अपनी खुद की या उस यूजर नाम की प्रोफिइल दिखने लगती है, जिसके आपके सामने आपकी स्टोरी और हाईलाइट दिखने लगती है.
Click Story
आप जिसको भी डाउनलोड करना चाहते है उसको आप क्लिक करे
Play Story
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में वह स्टोरी चल रही होगी, आप उस विडियो के लेफ्ट हैण्ड साइड पर 3 डॉट को देखेंगे,
Download Story
आप इन 3 डॉट पर जब क्लिक करेंगे तो आपके सामने डाउनलोड का आप्शन आता है, अब आप यहा से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर सकते है, और इसको अपने मोबाइल या लैपटॉप में हमेशा के लिए सेव करके रख सकते है.
यह भी पढ़े: Paytm में Fixed Deposit कैसे करें Interest Rate और Step by Step
- Instagram किसने बनाया, ID कैसे बनाए, पैसे कैसे कमाए, Likes
- Flipkart से क्या होता है – फ्लिपकार्ट से आर्डर कैसे करें, फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर नंबर
Instagram Se Video Kaise Download Kare
Story Downloader.Net से स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आप निचे इ हुई प्रोसेस को फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहले आप Story Downloader.Net की ऑफिसियल वेबसाइट को खोल ले और इसके डेशबोर्ड पर आ जाये.
- अब आपके सामने एक सर्च बार दिखाई देगा, आप इसमें अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का यूजरनाम डाल दे.
- अब यहा पर आपकी प्रोफाइल खुल कर आ जाती है, इसमें आपकी प्रोफाइल पर डली इंस्टाग्राम स्टोरी दिखने लगती है,
- इसके बाद आप उस स्टोरी पर क्लिक करे, इसके बाद आपके सामने उस स्टोरी को डाउनलोड करने का एक आप्शन दिखाई देता है, आप वहा से इसको डाउनलोड कर सकते है.
यह भी पढ़े: ABP News से संपर्क कैसे करे – WhatsApp/Mobile Number क्या है Contact/Email
Instagram Video Download Kaise Karen
Instadp.com से स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आप निचे दी हुए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाए, और इसके डेशबोर्ड को खोल ले.
- जब आप इसमें डेशबोर्ड पर होंगे तो आपके सामने एक सर्च बार आएगा, आपको इसमें अपना यूजरनाम डालना है,
- अब आपको कुछ समय के बाद यहा पर आपकी प्रोफाइल पर डाली गयी सभी फोटो और स्टोरी और विडियो दिख जाती है,
- अब आप जिस भी फोटो और विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपको उसमे डाउनलोड की बटन दी जाती है,
- आप इस डाउनलोड की बटन पर क्लिक करते है तो यह विडियो एक नए पेज में खुल जाता है, जिसमे आपको 3 डॉट दिखाई देते है,
- आप उन 3 डॉट को क्लिक करे, इसमें आपको डाउनलोड करने का आप्शन दिखाई देता है, यहा से आप इसको डाउनलोड कर सकते है,
तो यह कुछ वेबसाइट थी जिनकी मदद से आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है, आशा है की आपको यह पोस्ट “Instagram Se Story Kaise Download Kare With Music” अच्छी लगी होगी,
अगर अच्छी लगी तो इसको अपने इंस्टाग्राम पर जरुर शेयर करे और लोगो को भी बताये की वह इन सभी से इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है,
अगर आपको इससे जुड़े कुछ अन्य प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, हम आपके सभी सवालों का हल देंगे.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs