Instagram से Story कैसे Download करें, with Music & Videos

| | 3 Minutes Read

जब से इंस्टाग्राम पर रील का फीचर आया है तब से लोग और इसका और ज्यादा उपयोग करने लग गये है, और वह अपने पसंदीदा विडियो को इस पर शेयर कर रहे है, इसी तरह इंस्टाग्राम का एक फीचर स्टोरी डालने का भी है.

इस Feature में आप अपनी Profile पर 24 घंटे के लिए 1 Story लगाते है और इसको अपने दोस्तों और Follower को बताते है, पर हमें कुछ स्टोरी बहुत पसंद आती है और हम उसको अपने मोबाइल में या लैपटॉप में हमेशा के लिए सेव करके रखना चाहते है,

पर Instagram यह Feature नहीं देता है, वह बस उस Story को Download करने के लिए Option देता है पर वह बिना Music के ही Download होती है, पर क्या हो अगर आप उस Story को Music के साथ Download कर पाए. एसा हो सकता है.

तो चलिए आज हम जानते है की आप Instagram Se Story Kaise Download Kare with Music, वह कौन से सॉफ्टवेर और ऐप है, जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम की स्टोरी को म्यूजिक के साथ डाउनलोड कर पाए.

Instagram Se Story Kaise Download Kare with Music

1. सबसे पहले Instagram App खोलें.

2. इसके बाद जिस यूजर की स्टोरी को आप डाउनलोड करना चाहते हैं.

3. Profile से User का नाम कॉपी करें.

4. अब Instagram Story Downloader App खोलें. यहां मौजूद Search Box में  को पेस्ट करें.

5. Search बटन को दबाएं और पेज पर Scroll करें.

6. यहां पर आपको Download पर Click करें.

7. Story सेव होने के बाद आप जब चाहें तब इसे देख सकते हैं.

1. सबसे पहले आपको Instagram App को ओपन करें.

2. आप जिस Video को Save करना चाहते है, उसे ऊपर Three डॉट्स पर क्लिक करें.

3. अब आपको उस लिंक को कॉपी कर लें.

4. इसके बाद अपने फोन में Chrome Browser को खोलना है. 

5. यहां Instagram Reels Video Save यह लिखकर Search करना है.

6. अब आपको यहां पर उस कॉपी की गई लिंक को पोस्ट कर दें.

7. पोस्ट करते ही आपके सामने नीचे Download का Option नजर आएगा.

8. अब आप Download वाले Option पर Click करके Instagram Reels Download कर सकते हैं.

Instagram Video Download Kaise Karen

  • सबसे पहले आप इसकी Official Website पर चले जाए, और इसके Dashboard को खोल ले.
  • जब आप इसमें डेशबोर्ड पर होंगे तो आपके सामने एक सर्च बार आएगा, आपको इसमें अपना Username डालना है,
  • अब आपको कुछ समय के बाद यहाँ पर आपकी Profile पर डाली गई सभी फोटो, Story और Video दिख जाती है.
  • अब आप जिस भी फोटो और विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपको उसमें Download की बटन दी जाती है,
  • आप इस Download की बटन पर क्लिक करते है तो यह Video एक नए पेज में खुल जाता है, जिसमें आपको 3 Dot दिखाई देते है,
  • आप उन 3 Dot को क्लिक करें, इसमें आपको Download करने का Option दिखाई देता है, यहाँ से आप इसको Download कर सकते है,

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Instagram Se Story Kaise Download Kare with Music पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Vishal है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps, Softwares और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *