Control X से क्या होता है, इस्तेमाल कैसे करे, Ctrl X in Word
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Control X Se Kya Hota Hai और Ctrl X Ka Use Kaise Kare साथ ही जानेंगे Ctrl X Is Used For और कंट्रोल x का क्या यूज़ है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की Ctrl X इन वर्ड और Ctrl X and Ctrl V से क्या होता है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
Ctrl X Is Used For
Shortcut Keys से काम जल्दी हो जाता है. इससे हमारा समय और मेहनत दोनों बचता है. Ctrl X भी एक Shortcut Key है. इसका उपयोग हम चुने हुए Content को Cut करने के लिए करते हैं. इसके बाद हम इस Content को कहीं भी Paste कर सकते हैं.
Content को Paste करने के लिए Ctrl V Key का उपयोग किया जाता है. यह v Key, X Key से दो Key आगे Right में होती है. इस Shortcut Key का उपयोग कई जगह किया जा सकता है. जैसे Notepad में या Word Documents बनाने के लिए, इस Key के इस्तेमाल से काम आसान और तेज हो जाता है.
Control X Se Kya Hota Hai
हमारे System को चलाने के लिए जो Keyboard उपयोग किया जाता है, उसमें Control और X दो तरह की Keys होती हैं. Control Key पर Ctrl और X Key पर Letter X लिखा होता है. जब किसी Content को Select करके Ctrl X दबाया जाता है तो वह Content वहां से Cut जाता है.
उसके बाद इस Content को किसी दुसरी जगह Paste किया जा सकता है. Control X से Select किए गए Content को Cut किया जाता है, इसके बाद उसे कहीं भी Paste किया जा सकता है.
किसी भी प्रकार के Keyboard में दो Ctrl Keys होती है और एक X Key होती है. Keyboard में X Key Home Row के नीचे वाली Row में होती है. सामान्यतः Keyboard की लास्ट Row में दो Ctrl Keys होती है जो Spacebar की दोनों तरफ होती हैं.
Ctrl X Is Used For
हमारे System में कई काम Shortcut Keys की मदद से किए जाते हैं, क्योंकि Shortcut Keys से काम जल्दी हो जाता है. इससे हमारा समय और मेहनत दोनों बच जाती है.
Ctrl X भी एक Shortcut Key है, जिसकी सहायता से हम चुने हुए Content को Cut करते है. इसके बाद इस Content को कही भी Paste किया जा सकता है.
Content को Paste करने के लिए Ctrl V Key का उपयोग किया जाता है. यह V Key, X Key से दो Key आगे Right में होती है. इस Shortcut Key का उपयोग कई जगह किया जा सकता है.
जैसे: PPT बनाते समय अगर कोई Content गलत जगह पर लिख दिया, जिसे कहीं और लिखना था तो ऐसी स्थिति में Content को दोबारा Type करने की बजाय, उस गलत जगह लिखे हुए Content को Ctrl X से Cut करके सही जगह Ctrl V से Paste कर सकते हैं. Shortcut Keys के इस्तेमाल से यह काम आसान और तेजी से हो जाता है.
- HDMI Cable से क्या होता है – एचडीएमआई केबल की कीमत, इसका यूज़ कैसे करे
- Computer में हिंदी Typing कैसे करे – Google Tool का कैसे Use करे
Control X Is Used For
Ctrl+X एक Shortcut Key के रूप में इस्तेमाल की जाती है. Keyboard में Control और X दोनो तरह की Keys होती है. Control Key पर Ctrl और X Key पर X Letter लिखा होता है.
जब किसी Content को Select करके Ctrl X दबाया जाता है तो वह Content वहा से Cut जाता है एवं वह हमारे सिस्टम के क्लिपबोर्ड में सेवा जाता है मेरा डोले कंट्रोलर रिपीट.
उसके बाद इस Content को किसी दुसरी जगह Paste किया जा सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि Control X से Select किये हुए Content को Cut किया जाता है, जिसके बाद उसे कही और Paste किया जा सकता है.
Keyboard में दो Ctrl Keys होती है और एक X Key होती है. Keyboard में X Key Home Row के नीचे वाली Row में Z Key के Right Side बिल्कुल पास में होती है तथा सामान्यतः Keyboard की आखिरी Row में दोनों Ctrl Keys होती है जो Spacebar की दोनों तरफ होती है.
Ctrl X in Word
Word Documents में Ctrl X का काफी उपयोग किया जाता है. Word Documents में भी Ctrl X वही काम करता है जो सामान्यतः होता है. Word Documents बनाते समय भी जब किसी Content को Delete करना होता है, तो Content को Select करने के बाद उसे Ctrl X से Delete किया जाता है.
अगर Delete करने के बाद इस Content को कहीं और लिखना हो तो इस Delete किए हुए Content को Ctrl V से Paste किया जा सकता है. Word Documents मे Ctrl X के उपयोग से Documents बनाना थोड़ा आसान हो जाता है और काम भी जल्दी हो जाता है.
Control X and Ctrl V
Ctrl X और Ctrl V दोनों ही Shortcut Keys है, जिनकी मदद से काम तेजी से किया जाता है वो भी कुछ ही समय में. इनमे से Ctrl X से Select किये हुए Content को Cut किया जाता है जिसके बाद उसे कही और Paste किया जा सकता है.
Content को Paste करने के लिये Ctrl V का उपयोग किया जाता है. Keyboard में दो Ctrl Keys होती है और एक X Key होती है. Keyboard में X Key Home Row के नीचे वाली Row में होती है तथा सामान्यतः Keyboard की लास्ट Row में दोनों Ctrl Keys होती है जो Spacebar की दोनों तरफ होती है. v Key, X Key से दो Key आगे Right में होती है.
- Apps कैसे छुपाये – Apps छुपाने वाला App – App Hide कैसे डाउनलोड करे
- सबसे अच्छा Photo Editor App कौनसा है – Top 5 Photo Editor App
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Control X Se Kya Hota Hai और Ctrl X Ka Use Kaise Kare पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs