Control X से क्या होता है, कंट्रोल x इस्तेमाल कैसे करें, in Word
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Control X Se Kya Hota Hai और Ctrl X Ka Use Kaise Kare साथ ही जानेंगे Ctrl X Is Used For और कंट्रोल X का Use क्या है.
साथ ही पोस्ट में जानेंगे की Ctrl X इन वर्ड और Ctrl X and Ctrl V से क्या होता है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Control X Se Kya Hota Hai
हमारे Keyboard में Control और X दो तरह की Keys होती हैं. Control Key पर Ctrl और X Key पर Letter X लिखा होता है. जब किसी Content को Select करके Ctrl X दबाया जाता है तो वह Content उसकी Original Place से Cut हो जाता है. अब आप इस Content को किसी दूसरे जगह पर आसानी से Paste कर सकते हैं.
इस Content को कहीं भी Paste करने के लिए आपको Ctrl + V Letter को Press करना होता है. इसके अलावा आप जिस भी लोकशन पर Content Paste करना चाहते हैं, वहां पर आपके Mouse से Right Click करके भी आप Paste कर सकते हैं. Control X से कोई भी Selected Content Cut होता है, इसके बाद उसे कहीं भी Paste कर सकते हैं.
Ctrl+x Is Used for In Hindi
हमारे System में कई सारे काम के लिए Shortcut Keys इस्तेमाल होते हैं. इन सभी में Ctrl+X Key सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इस Shortcut Key की मदद से हम फटाफट से किसी भी Content, Text, Image, File, Folder इत्यादि को एक जगह से Cut करके कहीं भी Paste कर सकते हैं. यह हमारे कंप्यूटर ऑपरेटेड Tasks को बहुत आसान बनाता है.
Ctrl X पूरे QWERTY Keyboard में एक मात्र ऐसा Shortcut है, जिसकी सहायता से हम Screen पर दिखाए जाने वाले कई सारे Virtual Files को Cut करके एक जगह से दूसरी जगह Move कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आपके System के कई सारे Applications में Default Keyboard Shortcut की तरह किया जाता है.
जैसे कि: PPTs में, Content Writing करते वक़्त, Blogs लिखते वक़्त, Files Transfer करते वक़्त इत्यादि.
Ctrl X in Word
Word Documents में Ctrl X का काफी उपयोग किया जाता है. Word Documents में भी Ctrl X वही काम करता है जो सामान्यतः होता है. Word Documents बनाते समय भी जब किसी Content को Delete करना होता है, तो Content को Select करने के बाद उसे Ctrl X से Delete किया जाता है.
अगर Delete करने के बाद इस Content को कहीं और लिखना हो तो इस Delete किए हुए Content को Ctrl V से Paste किया जा सकता है. Word Documents मे Ctrl X के उपयोग से Documents बनाना थोड़ा आसान हो जाता है और काम भी जल्दी हो जाता है.
Control X and Ctrl V
Ctrl X और Ctrl V दोनों ही Shortcut Keys है, जिनकी मदद से काम तेजी से किया जाता है वो भी कुछ ही समय में. इनमे से Ctrl X से Select किये हुए Content को Cut किया जाता है जिसके बाद उसे कही और Paste किया जा सकता है.
Content को Paste करने के लिये Ctrl V का उपयोग किया जाता है. Keyboard में दो Ctrl Keys होती है और एक X Key होती है. Keyboard में X Key Home Row के नीचे वाली Row में होती है तथा सामान्यतः Keyboard की Last Row में दोनों Ctrl Keys होती है जो Spacebar की दोनों तरफ होती है. v Key, X Key से दो Key आगे Right में होती है.
- Transaction ID क्या होता है, ट्रांजैक्शन आईडी से Details कैसे निकाले
- ABP News से संपर्क कैसे करें, एबीपी न्यूज़ का Mobile Number, Email
उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Control X Se Kya Hota Hai और CTRL + X Is Used for In Hindi पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)