Google Map कैसे चलाते हैं, गूगल मैप पर Location Add करने का तरीका
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Google Map Ka Avishkar Kisne Kiya और Google Map Par Location Kaise Add Kare.
साथ ही जानेंगे की गूगल मैप क्या है, Google Map से पैसे कैसे कमाए, Google Map की Unique Features, गूगल Map पर लोकेशन कैसे Change करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Google Map Kaise Chalate Hain
सबसे पहले आपकी एक Gmail ID बनाएं. इसके बाद Google Maps को Open करें. फिर आपकी Gmail ID से Login करके इस Dashboard Screen पर जाए. अब आपको ऊपर की तरफ एक Search Bar दिखेगा. इसपर Click करके आप जहाँ जाना चाहते हैं, वहां की Location डालें.
इसके बाद आपको आपके Current Location से वहां तक का Route दिखने लग जाएगा. इस तरह आप यहाँ पर आपके Nearest Locations एवं Outlets की पूरी जानकारी ले सकते हैं.
Google Map Par Location Kaise Add Kare
Google Map पर Location Add करने के लिए सबसे पहले Google Maps को Open करें. इसके बाद आपके Phone की GPS Services को चालू कर लें. अब उस जगह पर Long Press करें जिसे आप Google Maps पर Locate करना चाहते हैं.
उसके बाद Suggest An Edit पर Click करके आपको उस Location से जुड़ी जानकारी डालनी होती है. जैसे कि: Name, Location, Timings, Number इत्यादि.
इसके बाद Submit Button पर Click कर दें. इसके 3 सै 4 घंटे बाद आपका Update Live हो जाता है. अब कोई भी Google पर उस Location को ढूंड सकता है.
Google Map Ka Avishkar Kisne Kiya
Google Maps का आविष्कार गूगली LLC में Pichai Sundararajan (Sundar Pichai) एवं उनकी Team द्वारा किया गया था. इन्होने सन 2005 में इस App को Publically Launch किया था.
गूगल मैप कस्टमर केयर नंबर
Google Maps का अभी तक कोई भी कस्टमर केयर नंबर नहीं है. इसके लिए आप Google को Directly Mail कर सकते हैं.
Google Map Kya Hai
Google Maps एक ऑनलाइन Navigation सेवा है जो आपको एक जगह से दूसरी जगह जाने के सभी रास्तों की जानकारी देता है.
गूगल मैप, गूगल की सर्विसो में से एक है. यह किसी भी जगह, रास्ते और लोकेशन को ढूंढने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Google Map से लोकेशन भेजने और शेयर करने का तरीका भी हमने इस पोस्ट में बताया है. ऊपर इस पोस्ट में आप Google Map Se Location Kaise Bheje विस्तार से पढ़ सकते है.
गूगल मैप से लोकेशन पता करने के लिए इस पोस्ट में ऊपर विस्तार से जानकारी दी गयी है इसे पढ़कर आप जान सकते है.
गूगल मैप को यूज़ करने का तरीका हमने ऊपर विस्तार से बताया है. इसकी मदद से आप गूगल मैप यूज़ करना सिख सकते है.
इस पोस्ट में गूगल मैप से जुडी कई तरह की जानकारिया दी गयी है. ऊपर इस पोस्ट के बारे में आप डिटेल में पढ़ सकते है.
उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Google Map Kaise Chalate Hain और Google Map Par Location Kaise Add Kare पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)