ITI के बाद कौन सी JOB मिलती है, आईटीआई के बाद Jobs, Salary

| | 6 Minutes Read

आपको आईटीआई के बाद क्या करना उचित रहेगा, किस Field को हम चुन रहे हैं, क्या वह आईटीआई के बाद करना सही है इत्यादि सभी प्रश्न का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा.

तो अगर आप आईटीआई के बाद क्या करना चाहिए के बारे में परेशान हो रहे है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़े, इसको पढने के बाद आप सब कुछ समझ सकते है.

ITI Karne Ke Baad Konsi Job Milti Hai

1. Govt Jobs After ITI: 12वीं पास के बाद कई छात्र जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज करना पसंद करते हैं जिनमें से एक ITI भी है. यह छात्र को इंटरमीडिएट के बाद किसी विशेष ट्रेड में थ्योरीकल, प्रैक्टिकल और टेक्निकल नॉलेज हासिल करने के लिए अच्छा ऑप्शन है. ITI करने के बाद छात्र कई क्षेत्रों में सरकारी नौकरी पाने के काबिल बन जाता है. आज हम उन्हीं क्षेत्रों के बारे में बता रहे हैं जहां ITI कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी की रास्ते खुल जाते हैं.

2. रेलवे में सरकारी नौकरी (Railway Jobs After ITI) भारतीय रेलवे, ITI सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खासी भर्ती निकालता है. रेलवे में डीजल Mechanic Apprentice, Electrician Apprentice, Machinist Apprentice, Fitter Apprentice, Turner Apprentice, Wireman Apprentice, Gardner, Carpenter, Computer Operator, Draftsman Apprentice, Plumber Apprentice समेत कई पदों पर आवेदन करने का मौका होता है.

3. रक्षा विभाग में भी नौकरी के मौके (Defence Jobs After ITI) ITI कर चुके उम्मीदवारों के पास भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, CRPF, BSF, पुलिस भर्ती समेत विभिन्न रक्षा विभागों में शामिल होने का मौका होता है. ITI पास उम्मीदवारों के लिए Electrician Apprentice, Electronics Apprentice, Mechanic Apprentice, Fitter Apprentice, Painter Apprentice, Welder Apprentice, Carpenter Apprentice, Mechanic Apprentice, Sheet Metal Worker Apprentice, Tradesman समेत कई पदों पर भर्ती निकाली जाती है.

4. DRDO में भी निकली हैं ITI पास के लिए वैकेंसी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में ट्रेड अपरेंटिस, ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- Apprentice, Instrumental Mechanic Apprentice, Mechanic Apprentice, Architect Assistant Apprentice, Housekeeper Apprentice, Fitter Apprentice, Turner Apprentice, Carpenter Apprentice, Electrician Apprentice, Electronic Mechanic, Welder, Digital Photographer, Computer Operator और Programming Assistant (COPA) समेत कई ट्रेड्स में नौकरी पाने का मौका होता है.

5. प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब पाने का मौका

आमतौर पर ITI सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों की प्राथमिकता सरकारी नौकरी होती है, लेकिन यह आखिरी रास्ता नहीं है. प्राइवेट सेक्टर में ITI पास के लिए नौकरियों की भरमार है. जिन प्रमुख क्षेत्रों में ITI छात्रों को अच्छा करियर बनाने का मौका मिल सकता है उनमें निर्माण, कृषि, कपड़ा, ऊर्जा आदि शामिल हैं.

यहां Electronics, Welding Refrigeration, Air-Conditioner Mechanic, Mechanic, Fitter, Welder, Carpenter समेत अन्य ट्रेड्स में स्किल्ड उम्मीदवारों मांग हमेशा बनी रहती है.

ITI Se Kon Kon Si Job Milti Hai

1. Indian Army

2. Oil and Natural Gas Corporation Limited

3. Indian Railways

4. State Electricity Board

5. Ordnance Factories

6. Telecommunication

7. CRPF (Para Military Force)

8. NTPC

ITI Ke Baad Kya Kare

  • CTI/CITS: यदि आप आईटीआई की टीचिंग लाइन में जाना चाहते हैं, तो सीटीआई या सीआईटीएस आपके लिए बेहतर विकल्प है, यह 1 वर्ष का कोर्स होता है, जो आईटीआई कंप्लीट कर चुके उम्मीदवारों के लिए होता है.
    • इसका सर्टिफिकेट प्राइवेट संस्था और गवर्नमेंट संस्थान दोनों जगह मान्य होता है.
    • यदि आप प्राइवेट संस्थान में एक शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आप बन सकते हैं.
    • जब गवर्नमेंट संस्था में आईटीआई शिक्षक की वैकेंसी निकलती है तब आप यह फॉर्म भी भर सकते हैं.
  • All India Trade Test: आप आईटीआई के बाद AITT भी कर सकते है, यह परीक्षा NCVT (National Council for Vocational Training) करवाती है. यह परीक्षा छात्रों के Future के लिए अच्छा Option होता है.
  • Summer Course: आप आईटीआई के बाद कोई भी समर कोर्स कर सकते है, इससे आपको Skill मिलती है, जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होती है. इसके बाद आपके जॉब Selection के Chance बढ़ जाते हैं.
  • Apprenticeship: अगर आपने आईटीआई कर ली है तो आप Apprenticeship Course कर सकते हैं. यह केवल 1 साल का होता है, इसमें आपको गवर्नमेंट सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर में जाने का मौका आसानी से मिल जाता है.
    • रेलवे में भी इसके पोस्ट निकलते रहते हैं.
    • इसको करना बड़ा ही आसान होता है.
    • इसके लिए आपको इसका Online Exam के लिए Apply करना होता है.
    • इसके बाद अगर आपका Selection होता है, तो आप Apprenticeship कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप आस पास में उपलब्ध किसी भी Coaching को Join कर वहां से किसी अच्छे सरकारी नौकरी की तैयारी भी शुरू कर Select हैं.
  • आप कुछ जगहों पर Part Time काम करने के साथ-साथ आगे की पढ़ाई को Continue रख सकते हैं.
  • आप किसी भी Private Company में Direct Job के लिए Apply कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट ITI Karne Ke Baad Konsi Job Milti Hai और ITI Se Kon Kon Si Job Milti Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rajesh है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Education Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Courses, Exams और Mythological Content की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *