कुत्ते के नाख़ून लगने से क्या होता है, कुत्ते के नाख़ून लगने पर क्या करें
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Kutte Ke Nakhun Lagne Se Kya Hota Hai और Kutte Ke Nakhun Lagne Par Kya Karen साथ ही जानेंगे Kutte Ke Nakhun आपकी सेहत के लिए कैसा है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे ज्यादा Kutte Ke Nakhun Lagne Se Kya Hota Hai इसकी कीमत आपको कितनी भारी पड़ सकती है. इन सब के बारे में Kutte Ke Nakhun Lagne Se Kya Hota Hai पोस्ट में विस्तार से जानेंगे
Contents
Kutte Ke Nakhun Lagne Se Kya Hota Hai
कुत्ते के नाख़ून लगने से ऐसी कोई भयानक बिमारी नहीं होती, पर इससे आपको कुछ Infections हो सकते हैं. जैसा की हम जनते हैं की कुत्ता पालतू हो या सड़क वाला सभी कुत्ते गली, जमीन, छत इत्यादि जगहों पर बिना बोले चले जाते हैं.
ऐसे में उनके नाखूनों में कई सारे जगहों के कीटाणु इकट्ठा होते हैं और इनकी सफाई न होने के कारण, अगर ये किसी इंसान को लग जाएँ तो इनसे Infection होना आम है. इस Infection का अभी तक बस यही हल है से जल्द जाकर आपके नज़दीकी सरकारी अस्पताल से इसका टिका लगवा लें.
ध्यान रखें कुत्ते के नाखून लगने पर रेबीज होने की कोई संभावना नहीं होती है. रेबीज के कीटाणु कुत्तों की लार में होते हैं. अगर वह काटता है तो उसके साथ लार भी हमारे शारीर में चली जाती है जिससे Rabies हो सकता है. पर जब हमे कुत्ते का नाख़ून लगता है तो इसके लिए अलग दवा लगती है.
Kutte Ke Nakhun Lagne Par Kya Karen
यदि 10 दिनों तक कुत्ता जिन्दा है तो कुत्ते के नाखून से खरोंचा होने पर टीका लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि रेबीज तभी हो सकती है जब एक कुत्ता जिसे रेबीज की बीमारी हो और वो किसी प्राणी को काट ले, वैसे तो रेबिड रोगी 10 दिनों के अंदर मर ही जाता है.
कुत्तों के काटने पर रेबीज होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है यह एक गंभीर स्थिति है, यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है, रेबीज का अगर सही समय पर इलाज न कराया जाए, तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.
रेबीज से बचने के लिए क्या करे
- घाव को तुरंत पानी से साफ पानी से साफ करें.
- कटे हुए स्थान पर तुरंत कोई एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं
- TIT का इंजेक्शन भी जरूर लगवाएं.
- पहले, तीसरे, सातवें और आखिर में 28 दिन पर डॉक्टर से इंजेक्शन लगवाएं.
- कुत्ता पागल न हो तो रैबीज इंजेक्शन की जरूरत नही पड़ती है.
कुत्ते के कटाने के बाद इन चीजों का सेवन कुछ समय के लिए बंद कार दें जैसे टमाटर, इमली, अधिक मसालेदार भोजन, आलू, दूध, धनिया, दाल, और मांस.
Kutte Ke Kitne Nakhun Hote Hain
सामान्य तौर पर कुत्तों के 18 नाखुन ही होते हैं कई कुत्तों में गिनती 20 तक होती है. अजवायन के तेल की 2 बूंद और 1 चम्मच नारियल या जैतून के तेल को एक साथ मिला लें,
अब इस मिश्रण को कुत्ते के नाखूनों पर लगा दे, नाखूनों के अच्छे स्वास्थय के लिए भी अजवायन के तेल का उपयोग किया जाता है.
- कच्चा लहसुन खाने से क्या होता है – फायदे और नुकसान
- नाख़ून रगड़ने से क्या होता है- क्यों बढ़ते है, रगड़ने का सही तरीका, फायदे-नुकसान
- बिल्ली के रोने से क्या होता है, देवता की सवारी, शुभ अशुभ, कारण
Kutte Ke Nakhun Kaise Kate
कुत्तो के नाख़ून दो प्रकार की कैचियों से कांटे जा सकते है एक सामान्य कैंची जिसका उपयोग हम भी करते है दूसरी आती है शैली कैंची जो कुत्तों के नाखूनों को आसानी से काट सकती है.
- आँखों में दर्द क्यों होता है – दर्द हो तो क्या करें
- Kidney में दर्द क्यों होता है – दर्द हो तो क्या करें
- Fungal Infection क्यों होता है – Fungal Infection के घरेलु उपाये
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Kutte Ke Nakhun Lagne Se Kya Hota Hai और Kutte Ke Kitne Nakhun Hote Hain पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs