NCC क्या होता है, एनसीसी में क्या करना पड़ता है, Join कैसे करें

| | 9 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे NCC Kya Hota Hai और NCC Me Kya Karna Padta Hai.

साथ ही हम आपको NCC से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि NCC Mein Kya Hota Hai, NCC Ki Taiyari Kaise Kare, NCC Karne Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

NCC Kya Hota Hai

NCC देश के लिए अनुशासित और देशभक्‍त Cadets को इकठ्ठा करने वाला संगठन है जो स्‍कूल और कॉलेजों के छात्रों को भर्ती करने का काम करता है. इससे जुड़कर छात्र देश की तीनों सेनाओं एवं पुलिस विभाग में अपना भविष्य बना सकते है.

भारत में सन 1948 में, National Cadet Corps अधिनियम के साथ NCC की स्थापना कि गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय समाज में सेवा-प्रतिबद्ध, समर्पित, प्रतिभाशाली नागरिकों का विकास करना है. NCC का फुल फॉर्म National Cadet Corps होता है. जिसे हिंदी में राष्ट्रीय कैडेट कोर कहते हैं.

NCC Karne Se Kya Hota Hai

NCC करने से Personality Development के साथ ही Leadership के गुण विकसित होते हैं. साथ ही इससे आपको सरकारी नौकरियों में विशेष छूट दी जाती है. आपको Indian Army, Paramilitary Forces, Police के अलावा कई अन्य सेवाओं में नौकरी के अवसर मिलते हैं.

NCC Me Kya Karna Padta Hai

1. Institutional Training: यह प्रशिक्षण NCC की मुख्य गतिविधि है, जो स्कूल और कॉलेज में होती है. इसमें कैडेटों को Drill, Weapon Training, Map Reading, First Aid, Disaster Management इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाता है.

2. Camp Training: यह कैडेटों को सेना की जीवन-शैली, संस्कार और मानदंडों से परिचित करता है. इसमें Annual Training Camps/ Combined Annual Training Camps (ATC/CATC), National Integration Camps (NIC), Republic Day Camps (RDC), Thal Sainik Camps (TSC) इत्यादि शिविर होते हैं.

3. समाज-सेवा: Cadets को समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है. NCC में Blood Donation, Tree Plantation, Swachh Bharat Abhiyan, Anti-Drug Campaign, Anti-Dowry Campaign, AIDS Awareness इत्यादि प्रकार की समाज-सेवा सिखाई जाती है.

4. Adventure Activities: NCC की मनोरंजक गतिविधि है जो कैडेटों के Spirit of Adventure, Courage, Confidence, Sportsmanship आदि को बढ़ाती है. इसमें Trekking, Mountaineering, Paragliding, Parasailing, Scuba Diving, Rock Climbing इत्यादि शामिल होता है.

5. Cultural Activities: सांस्कृतिक गतिविधि NCC की रंगबिरंगी और आनंददायक प्रशिक्षण है जो कैडेटों के Talent, Creativity, Expression, Communication को प्रदर्शित करता है. इसमें Dance, Music, Drama, Debate, Quiz, Painting इत्यादि शामिल होता है.

NCC Mein Kya Hota Hai

1. NCC में आपको Military या Army से सम्बंधित नियमों और हथियारों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है.

2. इसमें आपको सेना में भर्ती होने के बारें में एवं वह कैसे काम करते हैं आदि चीजों के बारें में बताया जाता है.

3. छात्रों को NCC में बुनियादी स्तर की ट्रेनिंग और प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसमें आर्मी, वायु सेना और नौसेना तीनों शामिल होती हैं.

4. ट्रेनिंग में Cadets को छोटे हथियारों को चलाने की शिक्षा दी जाती है.

5. NCC अनुशासन, देशभक्ति,  देश के प्रति प्रेम करना इत्यादि के बारे में बातें सिखाई जाती है.

NCC Ke Fayde Army Me

1. NCC कैडेटों को सेना, पुलिस, सरकारी नौकरियों में आरक्षण, बोनस-मार्क्स इत्यादि में प्राथमिकता मिलती है.

2. कैडेटों को सेना की जीवन-शैली, संस्कार और मानदंडों का अनुभव मिलता है जो उनके व्यक्तित्व-विकास, आत्म-विश्वास, नेतृत्व-कौशल इत्यादि में सुधार करता है.

3. इससे समाज-सेवा, देश-सेवा और पर्यावरण-संरक्षण की भावना जागृत होती है.

4. NCC कैडेटों को संस्कृति, परम्परा, भाषा, धर्म इत्यादि के माध्यम से राष्ट्रीय-एकता, सहिष्णुता को समझने का मौका मिलता है.

NCC Ki Taiyari Kaise Kare

NCC की तैयारी के लिए आपको इसके सिलेबस और Training Structure को समझना चाहिए. क्योंकि इसमें अलग अलग लेवल पर प्रशिक्षण दिया जाता है. आपकी Communication Skills अच्छी होनी चाहिए. इसके लिए आप Public Speaking, Debate, Extempore आदि में Participate कर सकते हैं.

आपको Time Management सीखना होगा. इसके लिए आप एक Schedule प्लान कर सकते हैं. इससे आप टाइम को मैनेज करना सीख सकते हैं. इस क्षेत्र में आपको Physical Fitness पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.इसके लिए Regular Exercise, Running, Swimming, साइकिल चलाना और Other Physical Activities करते रहना चाहिए.

NCC में Proper Dress और Grooming पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. आपको अपनी Dress Sense को ठीक से Maintain करके रखना चाहिए.

इसके अलावा आपके अंदर Leadership Skills होना जरूरी है. Leadership Skills सीखने के लिए आप Group Activities में भाग ले सकते हैं.

Physical Activity के अलावा आपको General Knowledge, Current Affairs और National Issues के बारें जानना चाहिए. इसके लिए आप रोजाना Newspaper और News Channels देख सकते हैं.

NCC Karne Ke Fayde

1. NCC में छात्रों को Army Training के लिए Basic Education दिया जाता है.

2. इसमें Cadets को Paragliding, Disaster Management, First Aid आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है.

3. NCC के Students को Physical Training के साथ ही कई अन्य शिक्षा जैसे Leadership Ability, Self Confidence, Sense of Respect, Communication Skills इत्यादि का ज्ञान दिया जाता है.

4. Cadets को अनुशासन और आत्मनिर्भरता के बारे में सिखाया जाता है.

5. Cadets को कैंप में अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है.

6. NCC कैडेट्स को Mountain Tracking और Sky Diving की ट्रेनिंग दी जाती है.

7. NCC में भारत, के सभी राज्यों के Students शामिल होते है. जिनसे आपको अलग अलग त्योहारों, परंपराओं, भाषाओं आदि को सीखने का मौका मिलता है.

8. कई कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले Entrance Exams में NCC के लिए Students को विशेष आरक्षण दिया जाता है.

9. NCC उम्मीदवारों को NCC कैंप के लिए स्कूल या कॉलेज के दौरान Attendance में विशेष छूट मिल जाती है.

10. इसके साथ ही NCC उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर Scholarship की सुविधा दी जाती है जैसे कि Scholarship, Best Cadet Scholarship आदि.

11. 12th के बाद NCC कैडेट्स को Professional Course जैसे Engineering, Medical, Hotel Management इत्यादि के लिए UGC द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में Scholarship की सुविधा मिल जाती है.

NCC Ki Salary Kitni Hai

NCC की सैलरी 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये होती है.

NCC Ka Mukhyalay Kahan Hai

National Cadet Corps, NCC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्तिथ है.

NCC Ke Liye Kitni Height Chahiye

NCC के लिए पुरुषों की Height 5 Feet 4 Inch एवं महिलाओं की Height 5 Feet होनी चाहिए.

NCC Ki Fees Kitni Hai

NCC Join करने पर कोई Fees नही लगती है क्योंकि आप इसे स्कूल स्तर पर Join करते है. इसमें आपको सिर्फ Token फीस देना होता है जो 20 से 50 रुपए होती है.

NCC Ki Sthapna Kisne Ki

NCC की स्थापना Pandit Hemwati Kunzru ने की थी.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट NCC Kya Hota Hai और NCC Me Kya Karna Padta Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rajesh है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Education Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Courses, Exams और Mythological Content की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *