Pankhe का आविष्कार किसने किया, पंखे का आविष्कार कब हुआ था

| | 4 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Pankhe Ka Avishkar Kisne Kiya और Pankhe Ka Avishkar Kab Hua साथ ही जानेंगे फैन क्या होता है और Fan Slow चलने के कारण क्या है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की फैन कितने का आता है, इसकी कंपनी और कितना Voltage लेता है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Pankhe Ka Avishkar Kisne Kiya

पंखे का आविष्कार Schuyler Scotts Wheeler ने किया था. उन्होंने सन 1882 में पंखे का पेटेंट दर्ज करवाया था, जिससे घरों और कारख़ानों में हवा की Circulation को सुविधाजनक बनाने में मदद मिली. इससे वायवीय प्रदूषण भी कम होता है और जगहों का तापमान भी नियंत्रित रहता है.

पंखा का आविष्कार कब हुआ

पंखे का आविष्कार 1882 में James Watt द्वारा हुआ था.

Fan Kitna Voltage Leta Hai

आमतौर पर घरेलू पंखे 220 Volt की बिजली सप्लाई से चलते हैं.

Fan Slow Chalne Ka Karan
  • फैन की Blades का Unbalanced होना.
  • Bearing का ख़राब होना.
  • नट, Bolt एवं अन्य कल पुर्जे ढीले हो जाना.
  • Capacitor (कंडेंसर) का ख़राब होना.
  • Wiring का Damage होना आदि.
Ceiling Fan All Parts Name
Fan Motor BushFan Motor
HCH BearingPower Switch
Fan BladesProtective Guard
CapacitorsFan Mount
Fan RegulatorsElectrical Wire etc.
Fan Ki Company
Usha FanLuminous Fan
Bajaj FanAtomberg Fan
Orient FanPollycab Fan
Crompton FanPanasonic Fan
Havells FanV-Guard Fan
Fan Ke Parts Ke Naam

पंखे के कलपुर्जो के नाम निम्न है: Motor, Blades, Capacitor, Bearing, Regulator, Switch आदि.

Ceiling Fan Ka Avishkar Kisne Kiya Tha

सीलिंग फैन जिसे छत पंखा भी कहते है का आविष्कार Philip H. Diehl ने किया था.

Ceiling Fan Ka Avishkar Kab Hua

सीलिंग फैन का आविष्कार साल 1889 में हुआ था.

Table Fan Ka Avishkar Kisne Kiya 

टेबल फैन का आविष्कार Schuyler Skaats Wheeler द्वारा किया गया था.

Table Fan Ka Avishkar Kab Hua

टेबल फैन का आविष्कार साल 1882 में हुआ था.

उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट Pankhe Ka Avishkar Kisne Kiya और Pankhe Ka Avishkar Kab Hua पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा Article पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और इस Article से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *