Printer का आविष्कार किसने किया, जाने प्रिंटर के #5 प्रकार

| | 4 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Printer Ka Avishkar Kisne Kiya और Printer Kitne Prakar Ke Hote.

साथ ही जानेंगे प्रिंटर क्या है, प्रिंटर कैसा Device है, प्रिंटर की कीमत, कैसे Connect करें, प्रिंटर कैसे काम करता है

Printer Ka Avishkar Kisne Kiya

Printer का आविष्कार सन 1938 में Chester Carlson के द्वारा किया गया था. इस Printer का नाम Electro Photography रखा गया था. इसके अलावा माना जाता है कि सबसे पहला Computer Printer 1953 में Remington Rand कंपनी के द्वारा किया गया था.

Printer Kitne Prakar Ke Hote

1. InkJet Printer
2. Laser Printer
3. Dot Metric Printer
4. Thermal Printer
5. Distributed Printers

1. InkJet Printer:

InkJet Printer बहुत ही प्रसिद्ध प्रकार का Printer है जिसमें छपाई के लिए Liquid Ink का उपयोग होता है. यह प्रिंटर Image और Graphics को छापने में बहुत अच्छे होते हैं. इनका काम विभिन्न रंगों की छपाई को बारीकी से करना होता है. इसके द्वारा प्रिंट की गई Images, High Quality की होती हैं. यह छपाई करने की गति में थोड़ा समय लेता हैं.

2. Laser Printer:

Laser Printer अधिकांश तौर पर Text Documents को छपने में मदद करते हैं. ये प्रिंटर Laser Beam द्वारा पूरे पेज को छपते हैं. इसमें छपाई की गति में तेजी और अच्छी गुणवत्ता दोनों ही रहती है. यह प्रिंटर Office Workers के लिए उपयुक्त होते हैं.

3. Dot Metric Printer:

ये प्रिंटर विशेष रूप से पाठकों के लिए होते हैं जिन्हें अधिक Text Documents की आवश्यकता होती है. इन Printers में कुछ Pins का उपयोग करके पेपर पर टेक्स्ट एवं Graphics को छापा जाता है. इस प्रकार के Printers की गुणवत्ता कम होती है, लेकिन वे टेक्स्ट छपाई की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं.

4. Thermal Printer:

Thermal Printers का इस्तेमाल अक्सर Billing मशीनों, कार्ड प्रिंटिंग मशीनों, टिकट मशीनों आदि में उपयोग होता है. ये प्रिंटर्स गरमी के उपयोग से पेपर पर छपाई करते हैं. इसकी प्रिंट Quality अच्छी होती है, लेकिन छपाई की गति कम होती है.ये प्रिंटर विशेष रूप से उन पाठकों के लिए हैं जिन्हें अधिक टेक्स्ट दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है.

इन प्रिंटर्स में टेक्स्ट और ग्राफिक्स को कुछ पिनों का उपयोग करके कागज पर प्रिंट किया जाता है. इस प्रकार के प्रिंटर की गुणवत्ता कम होती है, लेकिन ये टेक्स्ट प्रिंटिंग की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं.

5. Distributed Printers:

ये प्रिंटर्स नेटवर्क के माध्यम से कई उपयोगकर्ताओं के बीच छपाई करने का काम करते हैं. एक नेटवर्क में उपलब्ध कई सारे उपयोगकर्ता, एक ही प्रिंटर को Share करके Documents की छपाई करते हैं.

Printer Se Print Kaise Nikale

प्रिंटर से प्रिंट निकालने के लिए सबसे पहले आपको उस Printer का Driver Install करना होता है. इसके बाद आपक Ctrl + P Shortcut Key की मदद से कोई भी Print निकाल सकते हैं.

Printer Kya Hai

प्रिंटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जो डिज़ाइन्ड कंप्यूटर फ़ाइल्स या डॉक्यूमेंट्स को वस्त्र, कागज़ या अन्य माध्यम पर छपने के लिए उपयोग होता है. यह उपकरण कंप्यूटर से संचित डेटा को वास्तविक या फिजिकल फॉर्म में परिवर्तित करता है, जिससे उपयोगकर्ता उसे अधिक सुलभीकरण के लिए प्रदर्शित कर सकता है.

प्रिंटर की प्रमुख कार्यात्मक है कंप्यूटर या डिज़ाइन्ड फ़ाइल को पेपर, लेबल, कार्ड आदि पर छपना, जिससे उपयोगकर्ता वास्तविक या फिजिकल कॉपी प्राप्त कर सके.

प्रिंटर का फुल फॉर्म

प्रिंटर का पूरा नाम “प्रिंट आउट टेकनोलॉजी” होता है.

प्रिंटर मशीन की कीमत

प्रिंटर्स की कीमत ₹1,500 से ₹50,000 रुपये के बीच होती है.

Printer Ki Khoj Kisne Ki Thi

प्रिंटर की खोज जोहान गुटेनबर्ग ने की थी उन्होंने इसकी खोज साल 1439 में की थी.

3d Printer Ka Avishkar Kisne Kiya

3 डी प्रिंटर के आविष्कार का श्रेय Chuck Hull को दिया जाता है. इन्होने साल 1983 में इसका आविष्कार किया था.

Laser Printer Ka Avishkar Kisne Kiya

Laser Printer का आविष्कार 1969 में Xerox Corporation के Researcher Gary Starkweather ने किया था.

सबसे तेज प्रिंटर कौन सा है

लेज़र प्रिंटर सबसे तेज प्रिंटर होता है.

Printer Kaisa Device Hai

प्रिंटर हार्डवेयर डिवाइस होता है जो आउटपुट देता है इसलिए प्रिंटर एक हार्डवेयर आउटपुट डिवाइस है.

Printer Ke Bare Mein Jankari

प्रिंटर के बारे में अधिक जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पड़े और पोस्ट पसंद आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Printer Ka Avishkar Kisne Kiya और Printer Kitne Prakar Ke Hote पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *