Printer क्या है – प्रिंटर का आविष्कार किसने किया, इसके प्रकार और प्रिंट कैसे करें
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Printer Ka Avishkar Kisne Kiya और Printer Se Print Kaise Nikale साथ ही जानेंगे प्रिंटर क्या है, प्रिंटर के प्रकार और प्रिंटर कैसा डिवाइस है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की प्रिंटर मशीन की कीमत, कैसे कनेक्ट करे और प्रिंटर कैसे काम करता है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
Printer Kya Hai
प्रिंटर एक तरह का कंप्यूटर हार्डवेयर डिवाइस है जिसकी मदद से कंप्यूटर में स्टोर्ड डाटा को पेपर पर छाप दिया जाता है. प्रिंटर की मदद से आप किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट, फोटो, टेक्स्ट आदि को प्रिंट कर सकते है और उसकी हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकते है.
Printer Ka Avishkar Kisne Kiya
प्रिंटर का आविष्कार 1439 में जोहान गुटेनबर्ग (Johann Gutenberg) ने किया था. जिसे उस समय का एक महान आविष्कार माना जाता था. योहानेस गुटेनबर्ग जर्मनी के मेंज के रहने वाले थे. प्रिंटिंग मशीन को मुद्रणालय, प्रिंटिंग प्रेस, छापाखाना या छपाई की प्रेस भी कहा जाता था.
Printer Kaun Sa Device Hai
प्रिंटर एक हार्डवेयर आउटपुट डिवाइस है जो हमें पेपर पर किसी भी टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट को प्रिंट कर हार्ड कॉपी देता है.
Printer Ke Prakar
प्रिंटर को प्रिंट करने की तकनीक के आधार पर अलग-अलग रखा गया है. प्रिंटर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है :
- इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer)
- नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-(Impact Printer)
1. इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer)
इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer) पेपर पर प्रिंट करने के लिए Ink Ribon का इस्तेमाल करता है. इंक रिबन की मदद से पेपर पर प्रभावशाली छपाई होती है.
इस प्रकार का प्रिंटर टाइपराइटर की तरह काम करता है और सामान्य प्रिंटर से कही ज्यादा आवाज करता है. Impact Printer एक बार में केवल एक ही कैरेक्टर या लाइन को प्रिंट कर सकता है.
इम्पैक्ट प्रिंटर के उदाहरण :
- Dot Matrix Printer
- Daisy Wheel Printer
- Line Printer
2. नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-(Impact Printer)
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer), इम्पैक्ट प्रिंटर के बिलकुल विपरीत होता है इसमें Ink Ribon की जरुरत नहीं होती है.
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर में प्रिंट करने के लिए किसी स्प्रे या इलेक्ट्रॉनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. इस प्रिंटर के द्वारा आप उच्च गुणवत्ता वाले अक्षरों और ग्राफ़िक्स का प्रिंट भी निकाल सकते है.
यह इम्पैक्ट प्रिंटर से महंगे होते है. Non-Impact Printer के उदाहरण निम्नलिखित है :
- Laser Printer
- Photo Printer
- Inkjet Printer
- Portable Printer
- Multi Functional Printer
- Thermal Printer
- Projector का आविष्कार किसने किया – मोबाइल से प्रोजेक्टर कैसे कनेक्ट करे
- CPU क्या है – CPU का आविष्कार किसने किया, फुल फॉर्म, इसके भाग और कार्य
- Washing Machine का आविष्कार किसने किया – वाशिंग मशीन कैसे यूज़ करें
- CNC Machine क्या है – सीएनसी मशीन का आविष्कार किसने किया
प्रिंटर मशीन की कीमत
प्रिंटर अलग-अलग प्रकार के होते है और उनकी कीमते भी अलग-अलग होती है. इसकी कीमत 4000 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक हो सकती है.
- इंकजेट/डेस्कजेट प्रिंटर – 3500 से 8000 रु तक
- थर्मल प्रिंटर – 9 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक
- Telegram का आविष्कार किसने किया – टेलीग्राम पर चैनल कैसे बनाये, पैसे कैसे कमाए
- Instagram किसने बनाया, ID कैसे बनाए, पैसे कैसे कमाए, Likes
- TV देखने से क्या होता है – TV देखने का टाइम, फायदे और नुक्सान
Printer Kaise Kam Karta Hai
यहाँ हम इंकजेट प्रिंटर की बात कर रहे है. इंकजेट प्रिंटर में कॉटेज हैड होते है जिनमें बारीक बारीक नोजल लगे होते हैं. जब उन नोजल के द्वारा इंक गरम होकर भाप के रूप में पेपर पर छपती है तो वह पेपर पर जल्दी से चिपक जाती है और पेपर पर प्रिंट हो जाती है.
इस प्रिंट इंक को सूखने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है और जल्दी से सूखा जाती है. इस तरह प्रिंटर काम करता है और प्रिंट कर देता हैं.
- Power Loom क्या है – पॉवर लूम का आविष्कार किसने किया
- Free Fire का अविष्कार किसने किया – ID कैसे बनाते हैं | Help Center Number
- Hand Pump का आविष्कार किसने किया – हैण्डपंप कैसे लगाएं, एप्लीकेशन, जानकारी
Printer Kaise Connect Kare
अपने Printer को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे :
- कंप्यूटर से प्रिंटर को कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर को USB Cable की मदद से प्रिंटर को कनेक्ट करे.
- अब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के स्टार्ट मेनू में जाकर सेटिंग को ओपन करे.
- सेटिंग में आने के बाद डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- डिवाइस पर क्लिक करने के बाद प्रिंटर या स्कैनर पर क्लिक करे.
- अब आपके प्रिंटर का जो भी नाम होता है आपको देखने को मिल जाता है
- अपने प्रिंटर को सेलेक्ट कीजिए, जैसे ही आप क्लिक कर सेलेक्ट करते है आपका प्रिंटर आपके डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है.
- ग्रेविटी क्या होती है – Gravity का आविष्कार किसने किया, सार्वत्रिक नियम और सूत्र
- Zero का आविष्कार किसने किया, 0 की खोज किसने की, इतिहास
Printer Se Print Kaise Nikale
प्रिंटर से प्रिंट निकालना बहुत ही आसान है. यदि आपको प्रिंट करना नहीं आता है तो आप हमारे द्वारा बताई गयी चीजों को फॉलो कर प्रिंट करना सिख सकते है और किसी भी चीज का प्रिंट निकल सकते है :
- सबसे पहले आपको आपकी जिस फाइल का या डॉक्यूमेंट का प्रिंट निकालना है उसे ओपन कर लीजिये.
- फाइल को ओपन करने के बाद आप ऊपर दिख रहे फाइल के ऑप्शन में जाकर प्रिंट के ऑप्शन पर जाए. आप शॉर्टकट की Ctrl + P का भी इस्तेमाल कर सकते है.
- अब जो भी आपके प्रिंटर का नाम होता है आप उस प्रिंटर को सेलेक्ट कर लेते है.
- साइड में ही आपको Copies का ऑप्शन दिखाई देता है आप जितनी कॉपी प्रिंट करना चाहते है उतनी वहां लिख सकते है.
- अब आप प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे आपका प्रिंट निकल जाएगा.
- Patang का आविष्कार किसने किया था – पतंग बनाने की विधि, कैसे उड़ाते है
- Laptop क्या है, लैपटॉप का आविष्कार किसने किया – चलाने का तरीका
Printer Ka Avishkar – FAQs
प्रिंटर की खोज जोहान गुटेनबर्ग ने की थी उन्होंने इसकी खोज साल 1439 में की थी.
3 डी प्रिंटर के आविष्कार का श्रेय Chuck Hull को दिया जाता है. इन्होने साल 1983 में इसका आविष्कार किया था.
लेज़र प्रिंटर का आविष्कार 1969 में जेरोक्स कॉर्पोरेशन के अनुसंधानकर्ता (Researcher) गैरी स्टार्कवेदर (Gary Starkweather) ने किया था.
लेज़र प्रिंटर सबसे तेज प्रिंटर होता है.
प्रिंटर दो प्रकार के होते है
इम्पैक्ट प्रिंटर (Dot Matrix Printer, Daisy Wheel Printer, Line Printer)
नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Laser Printer, Photo Printer, Inkjet Printer, Portable Printer, Multi Functional Printer, Thermal Printer)
प्रिंटर हार्डवेयर डिवाइस होता है जो आउटपुट देता है इसलिए प्रिंटर एक हार्डवेयर आउटपुट डिवाइस है.
प्रिंटर के बारे में अधिक जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पड़े और पोस्ट पसंद आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Printer Ka Avishkar Kisne Kiya और Printer Se Print Kaise Nikale पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs