Rocket का आविष्कार किसने किया – रॉकेट कैसे उड़ता है, भारत का पहला रॉकेट
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Rocket Ka Avishkar Kisne Kiya और Rocket Kaise Udta Hai साथ ही जानेंगे रॉकेट क्या होता है और रॉकेट के बारे में बताइए.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की रॉकेट क्या काम करता है और भारत का पहला रॉकेट कौन सा है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
Rocket Kya Hai
रॉकेट एक तरह का उड़ने वाला यान होता है जो किसी भी वस्तु, मानव और स्पेस उपकरण जैसे सैटेलाइट आदि को अंतरिक्ष में ले जाता है. रॉकेट यान न्यूटन की गति के तीसरे नियम के सिद्धांत पर काम करता है.
Rocket Kya Hota Hai
रॉकेट एक तरह का उड़ने वाला वाहन होता है जो न्यूटन के गति के तीसरे नियम पर काम करता है. इसमें तरल हाइड्रोजन का इस्तेमाल ईंधन के रूप में किया जाता है जिसकी मदद से ही रॉकेट आकाश में उड़ पाता है.
Rocket Ki Speed Kitni Hoti Hai
आकाश में छोडे गए किसी भी रॉकेट की गति नॉर्मली 17,500 kmph तक हो सकती है. यह गति कम और ज्यादा भी हो सकती है. जरुरत के मुताबिक़ ही रॉकेट की गति को कम और ज्यादा किया जा सकता है.
Rocket Ka Avishkar Kisne Kiya
रॉकेट का आविष्कार 16 मार्च 1926 को अमेरिकी प्रोफेसर और वैज्ञानिक Robert Hutchings Goddard ने किया था. रॉबर्ट हचिंग्स गोडार्ड (Robert Hutchings Goddard) एक इंजीनियर, प्रोफेसर, अन्वेषक और भौतिकी वैज्ञानिक भी थे.
रॉबर्ट हचिंग्स गोडार्ड ने अपनी टीम के साथ मिलकर विश्व के पहले तरल ईंधन से चलने वाले रॉकेट का आविष्कार किया था. गोडार्ड और उनकी टीम ने 1926 और 1941 के बीच कुल 34 रॉकेटों को उड़ान के लिए भेजा था. ये रॉकेट तक़रीबन 885 किमी/घंटा की रफ़्तार से उड़े थे.
वैसे तो विश्व का पहला उड़ने वाला सफल रॉकेट का आविष्कारक तो रॉबर्ट हचिंग्स गोडार्ड को ही माना जाता है परन्तु उनसे पहले इस तरह के यान की कल्पना रुसी वैज्ञानिक Konstantin Tsiolkovsky ने की थी. उन्होंने सबसे पहले यह विचार किया था की रॉकेट यान की मदद से ही अंतरिक्ष की यात्रा की जा सकती है.
- Ghadi का आविष्कार किसने किया – घडी के बारे में बताइये, घडी के प्रकार
- Calendar का आविष्कार किसने किया – अंग्रेजी कैलेंडर का इतिहास
Rocket Kaise Udta Hai
रॉकेट को लांच पैड की सहायता से आकाश की ओर भेजा जाता है. रॉकेट कई चरणों से मिलकर बना होता है, एक रॉकेट को उड़ने के लिए कितने चरण की आवश्यकता होगी, यह उसके पेलोड के भार पर भी निर्भर करता है. यदि पेलोड का भार अधिक होता है तो इसके चरण की संख्या भी अधिक हो सकती हैं.
प्रत्येक चरण के लिए अलग-अलग इंजन इस्तेमाल होते है इनकी संख्या एक से अधिक हो सकती है. उदाहरण : एयरोस्पेस कंपनी “Space X” का एक रॉकेट है ‘Space Falcon 9’ इस रॉकेट में दो चरण होते है. इसके पहले चरण में 9 इंजन तो दूसरे चरण में केवल 1 इंजन ही होता है.
रॉकेट लांच के पहले चरण में रॉकेट को धरती के वायुमंडल से बाहर ले जीने का काम होता है क्योकि इसी चरण में वायुमंडल के दाब को झेलते हुए रॉकेट के साथ-साथ पेलोड को वायुमंडल से बाहर ले जाया जाता है.
पहले चरण का काम ख़तम होने के बाद यह रॉकेट से अलग होकर पैराशूट की मदद से धरती पर वापस आ जाते है जिन्हे फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. पार्ट्स के अलग होने की इस प्रोसेस को स्टेजिंग कहते है. पहला चरण ख़तम होते ही इसका दूसरा चरण का इंजन शुरू हो जाता है और इसी की मदद से रॉकेट अंतरिक्ष में पहुंच जाता है.
- Washing Machine का आविष्कार किसने किया – वाशिंग मशीन कैसे यूज़ करें
- Projector का आविष्कार किसने किया – मोबाइल से प्रोजेक्टर कैसे कनेक्ट करे
- Power Loom क्या है – पॉवर लूम का आविष्कार किसने किया
Rocket Se Kya Hota Hai
रॉकेट की मदद से किसी भी सैटेलाइट, वस्तु एवं अन्य अंतरिक्ष उपकरणों को पृथ्वी के बाहर अंतरिक्ष और पृथ्वी की कक्षा में भेजा जाता है.
Rocket Ki Khoj Kisne Ki
रॉकेट जैसे यान की कल्पना सबसे पहले रुसी वैज्ञानिक Konstantin Tsiolkovsky ने की थी परन्तु सबसे पहले एक सफल उड़ने वाला रॉकेट रॉबर्ट हचिंग्स गोडार्ड (Robert Hutchings Goddard) ने बनाया था इन्हे ही रॉकेट के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है.
- Cricket का आविष्कार किसने किया – क्रिकेट के बारे में बताओ
- Hindi किसे कहते है – हिन्दी का आविष्कार किसने किया, हिंदी दिवस, हिंदी की लिपि
- Zero का आविष्कार किसने किया, 0 की खोज किसने की, इतिहास
रॉकेट में कौन सी गैस भरी जाती है
रॉकेट यान में ईंधन के रूप में तरल हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी मदद से रॉकेट आकाश में उड़ता है.
- Cycle का आविष्कार किसने किया था, कब किया था, कितने की आती है
- पाई की खोज किसने की, π कैसी संख्या है, मान कितना है, सूत्र
- ग्रेविटी क्या होती है – Gravity का आविष्कार किसने किया, सार्वत्रिक नियम और सूत्र
Rocket – FAQs
रॉकेट ऊपर से तिकोना होता है और बीच में लम्बा और पतला होता है. यह काफी ऊँचा होता है. इसमें निचे स्टैंड और गैस निकलने के लिए इंजन होता है.
रॉकेट से जुडी कई तरह की जानकारिया इस पोस्ट में दी गयी है. यदि आप इस पोस्ट को पड़ते है तो आपको रॉकेट के बारे में कई जानकारी मिल जाएगी.
रॉकेट किसी भी जीव और अंतरिक्ष उपकरणों को अंतरिक्ष में ले जाने का काम करता है.
भारत का पहला स्वदेशी रॉकेट RH-75 था जिसे 20 नवंबर 1967 में लांच किया गया था.
भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक डॉ. विक्रम साराभाई को माना जाता है.
- Machis का आविष्कार किसने किया – माचिस कैसे बनती है
- Mobile का आविष्कार किसने किया – मोबाइल फोन के बारे में बताइये, Smartphone
- Sim Card का अविष्कार किसने किया – Sim क्या होता है
- GPS क्या है – GPS का अविष्कार किसने किया
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Rocket Ka Avishkar Kisne Kiya और Rocket Kaise Udta Hai पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs