Rocket का आविष्कार किसने किया – रॉकेट कैसे उड़ता है, भारत का पहला रॉकेट

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Rocket Ka Avishkar Kisne Kiya और Rocket Kaise Udta Hai साथ ही जानेंगे रॉकेट क्या होता है और रॉकेट के बारे में बताइए.

Rocket Ka Avishkar Kisne Kiya और Rocket Kaise Udta Hai

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की रॉकेट क्या काम करता है और भारत का पहला रॉकेट कौन सा है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Rocket Kya Hai

रॉकेट एक तरह का उड़ने वाला यान होता है जो किसी भी वस्तु, मानव और स्पेस उपकरण जैसे सैटेलाइट आदि को अंतरिक्ष में ले जाता है. रॉकेट यान न्यूटन की गति के तीसरे नियम के सिद्धांत पर काम करता है.

Rocket Kya Hota Hai

रॉकेट एक तरह का उड़ने वाला वाहन  होता है जो न्यूटन के गति के तीसरे नियम पर काम करता है. इसमें तरल हाइड्रोजन का इस्तेमाल ईंधन के रूप में किया जाता है जिसकी मदद से ही रॉकेट आकाश में उड़ पाता है.

Rocket Ki Speed Kitni Hoti Hai

आकाश में छोडे गए किसी भी रॉकेट की गति नॉर्मली 17,500 kmph तक हो सकती है. यह गति कम और ज्यादा भी हो सकती है. जरुरत के मुताबिक़ ही रॉकेट की गति को कम और ज्यादा किया जा सकता है.

Rocket Ka Avishkar Kisne Kiya

रॉकेट का आविष्कार 16 मार्च 1926 को अमेरिकी प्रोफेसर और वैज्ञानिक Robert Hutchings Goddard ने किया था. रॉबर्ट हचिंग्स गोडार्ड (Robert Hutchings Goddard) एक इंजीनियर, प्रोफेसर, अन्वेषक और भौतिकी वैज्ञानिक भी थे.

रॉबर्ट हचिंग्स गोडार्ड ने अपनी टीम के साथ मिलकर विश्व के पहले तरल ईंधन से चलने वाले रॉकेट का आविष्कार किया था. गोडार्ड और उनकी टीम ने 1926 और 1941 के बीच कुल 34 रॉकेटों को उड़ान के लिए भेजा था. ये रॉकेट तक़रीबन 885 किमी/घंटा की रफ़्तार से उड़े थे.

वैसे तो विश्व का पहला उड़ने वाला सफल रॉकेट का आविष्कारक तो रॉबर्ट हचिंग्स गोडार्ड को ही माना जाता है परन्तु उनसे पहले इस तरह के यान की कल्पना रुसी वैज्ञानिक Konstantin Tsiolkovsky ने की थी. उन्होंने सबसे पहले यह विचार किया था की रॉकेट यान की मदद से ही अंतरिक्ष की यात्रा की जा सकती है. 

Rocket Kaise Udta Hai

रॉकेट को लांच पैड की सहायता से आकाश की ओर भेजा जाता है. रॉकेट कई चरणों से मिलकर बना होता है, एक रॉकेट को उड़ने के लिए कितने चरण की आवश्यकता होगी, यह उसके पेलोड के भार पर भी निर्भर करता है. यदि पेलोड का भार अधिक होता है तो इसके चरण की संख्या भी अधिक हो सकती हैं.

प्रत्येक चरण के लिए अलग-अलग इंजन इस्तेमाल होते है इनकी संख्या एक से अधिक हो सकती है. उदाहरण : एयरोस्पेस कंपनी “Space X” का एक रॉकेट है ‘Space Falcon 9’ इस रॉकेट में दो चरण होते है. इसके पहले चरण में 9 इंजन तो दूसरे चरण में केवल 1 इंजन ही होता है.

रॉकेट लांच के पहले चरण में रॉकेट को धरती के वायुमंडल से बाहर ले जीने का काम होता है क्योकि इसी चरण में वायुमंडल के दाब को झेलते हुए रॉकेट के साथ-साथ पेलोड को वायुमंडल से बाहर ले जाया जाता है. 

पहले चरण का काम ख़तम होने के बाद यह रॉकेट से अलग होकर पैराशूट की मदद से धरती पर वापस आ जाते है जिन्हे फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. पार्ट्स के अलग होने की इस प्रोसेस को स्टेजिंग कहते है. पहला चरण ख़तम होते ही इसका दूसरा चरण का इंजन शुरू हो जाता है और इसी की मदद से रॉकेट अंतरिक्ष में पहुंच जाता है.

Rocket Se Kya Hota Hai

रॉकेट की मदद से किसी भी सैटेलाइट, वस्तु एवं अन्य अंतरिक्ष उपकरणों को पृथ्वी के बाहर अंतरिक्ष और पृथ्वी की कक्षा में भेजा जाता है. 

Rocket Ki Khoj Kisne Ki

रॉकेट जैसे यान की कल्पना सबसे पहले रुसी वैज्ञानिक Konstantin Tsiolkovsky ने की थी परन्तु सबसे पहले एक सफल उड़ने वाला रॉकेट रॉबर्ट हचिंग्स गोडार्ड (Robert Hutchings Goddard) ने बनाया था इन्हे ही रॉकेट के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है.

रॉकेट में कौन सी गैस भरी जाती है

रॉकेट यान में ईंधन के रूप में तरल हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी मदद से रॉकेट आकाश में उड़ता है.

Rocket – FAQs
Rocket Kaisa Dikhta Hai

रॉकेट ऊपर से तिकोना होता है और बीच में लम्बा और पतला होता है. यह काफी ऊँचा होता है. इसमें निचे स्टैंड और गैस निकलने के लिए इंजन होता है. 

Rocket Ke Bare Mein Bataiye

रॉकेट से जुडी कई तरह की जानकारिया इस पोस्ट में दी गयी है. यदि आप इस पोस्ट को पड़ते है तो आपको रॉकेट के बारे में कई जानकारी मिल जाएगी.

Rocket Kya Kaam Karta Hai

रॉकेट किसी भी जीव और अंतरिक्ष उपकरणों को अंतरिक्ष में ले जाने का काम करता है.

भारत का पहला रॉकेट कौन सा है

भारत का पहला स्वदेशी रॉकेट RH-75 था जिसे 20 नवंबर 1967 में लांच किया गया था.

भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक

भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक डॉ. विक्रम साराभाई को माना जाता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Rocket Ka Avishkar Kisne Kiya और Rocket Kaise Udta Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
नाख़ून रगड़ने से क्या होता है और नाखून रगड़ने का सही तरीका

नाख़ून रगड़ने से क्या होता है- क्यों बढ़ते है, रगड़ने का सही तरीका, फायदे-नुकसान

Kya Kaise
Ekadashi Vrat Karne Se Kya Hota Hai और Ekadashi Vrat Kaise Karte Hain

एकादशी व्रत करने से क्या होता है – कैसे करते हैं, नियम, फायदे नुक्सान

Kya Kaise
गिलोय किसे कहते हैं और गिलोय खाने से क्या होता है

गिलोय किसे कहते हैं – Giloy खाने से क्या होता है,फायदे,नुकसान,कब खाए

HealthKya Kaise
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *