Laptop क्या है, लैपटॉप का आविष्कार किसने किया – चलाने का तरीका
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Laptop Ka Avishkar Kisne Kiya और Laptop Chalane Ka Tarika साथ ही जानेंगे लैपटॉप क्या है इसका फुल फॉर्म, और लैपटॉप कैसे चालू करते है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की लैपटॉप से कालिंग कैसे करे और पीडीएफ कैसे बनाए. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Laptop Kya Hai
- 2 Laptop Ka Full Form
- 3 Laptop Ka Avishkar Kisne Kiya
- 4 Laptop Ke Bare Mein Jankari
- 5 Laptop Kitne Ka Aata Hai
- 6 Laptop Kaise Lena Chahiye
- 7 Laptop Ke Parts Ke Naam
- 8 Laptop Ki Company
- 9 Laptop Ke Keyboard Ki Jankari
- 10 Laptop Chalane Ka Tarika
- 11 Laptop Me Password Kaise Dale
- 12 Laptop Me Pdf Kaise Banaye
- 13 Laptop Me Screenshot Kaise Le Shortcut Key
- 14 Laptop Se Calling Kaise Kare
- 15 Laptop Yojana MP 2022
- 16 Laptop New Generation 2022
- 17 Laptop Par Typing Kaise Sikhe
- 18 Laptop – FAQs
- 19 Laptop Kaise Chalu Karte Hain
- 20 Laptop Me Screenshot Kaise Le
- 21 Laptop Ka Charger Price
- 22 Laptop Ka Kya Price Hai
Laptop Kya Hai
Laptop दो शब्दों से मिलकर बना है- Lap & Top. Lap का अर्थ है- गोद और Top का अर्थ है ऊपर. अर्थात ऐसी Device जिसका उपयोग गोद के ऊपर रखकर आसानी से किया जा सके, Laptop कहलाती है. Laptop एक तरह की Portable Device होती है जो कि कंप्यूटर की तरह ही हमें Features उपलब्ध करवाता है.
Laptop एक निजी कंप्यूटर की तरह है. Laptop, Desktop कंप्यूटर का विकसित रूप है. Laptop को Notebook Computer भी कहते है क्योंकि Laptop एक Notebook के साइज का होता है और उसी की तरह Fold भी किया जा सकता है।
Laptop Ka Full Form
LAPTOP का पूरा नाम Lightweight Analytical Platform Total Optimized Power है, जो कि एक Portable Device है और कंप्यूटर की तरह ही काम करती है.
Laptop Ka Avishkar Kisne Kiya
Laptop का आविष्कार सन 1981 में Adam Osborne द्वारा किया गया था. Adam Osborne ने सबसे पहले दुनिया के सामने Laptop को Introduce किया था. जिसका नाम Osborne 1 रखा गया था. उस समय यह Laptop बहुत महंगा था. कुछ समय बाद कई कंपनियां Competition में उतर आई. जिसके बाद Laptop की दुनिया में कई बड़े बदलाव हुए.
Laptop Ke Bare Mein Jankari
Laptop एक तरह की Portable Device होती है, जो कि एक Computer की तरह ही काम करती है अर्थात Laptop में लगभग कंप्यूटर के सभी Features होते हैं. Portable का अर्थ है कि Laptop को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है.
LAPTOP का पूरा नाम Lightweight Analytical Platform Total Optimized Power होता है. Laptop को हिंदी में सुवाह्य संगणक कहते है. Laptop एक छोटा Portable निजी कंप्यूटर होता है, जिसके 2 भाग होते हैं. ऊपर वाले भाग में Monitor/Screen होती है तथा नीचे वाले भाग में ऊपर की ओर Keyboard होता है और अंदर की ओर आवश्यक Devices जैसे- RAM, Processor, HDD आदि लगा हुआ होता है. Laptop के मुख्य पार्ट्स निम्न है:-
- CPU
- GPU
- Display
- Memory
- Internal Storage
- I/O Ports
- Cooling Fan
- Battery and Power Supply
Laptop की मदद से कई कार्य किए जा सकते हैं. इसका उपयोग करने से कई तरह के फायदे होते हैं. जैसे:-
- Laptop एक Portable Device होने के कारण इसे किसी भी स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है.
- Laptop बिजली की बचत करता है. यह Computer की तुलना में कम बिजली खर्च करता है.
- Laptop का आकार छोटा होने के कारण इसे रखने के लिए बहुत कम जगह की जरूरत होती है.
- सामान्य तौर पर Laptop का उपयोग करने पर बहुत कम आवाज निकलती है.
- Laptop की मदद से हम लगभग वह सभी काम कर सकते हैं जो एक कंप्यूटर से किए जाते हैं.
- Vernier Caliper क्या है – वर्नियर कैलिपर का आविष्कार किसने किया
- GPS क्या है – GPS का अविष्कार किसने किया
Laptop Kitne Ka Aata Hai
Laptop अलग-अलग Range में आते हैं. किसी भी Laptop की कीमत उसकी कंपनी और साथ ही साथ उस में उपयोग किए जाने वाले Devices(RAM, HDD, Processor, Graphic Cards etc.) पर निर्भर करती हैं. Laptops की कीमत हजारों से लाखों तक होती हैं. HP, Dell, Lenovo, Apple, Asus आदि Laptop की कुछ Famous Companies है.
Laptop Kaise Lena Chahiye
कोई भी Laptop खरीदने पर मुख्य रूप से निम्न बातों पर ध्यान देना चाहिये:-
- Operating System
- Laptop का Screen Size
- Processor
- RAM
- Graphic Card
- HDD
- Battery
- Printer क्या है – प्रिंटर का आविष्कार किसने किया, इसके प्रकार और प्रिंट कैसे करें
- Free Fire का अविष्कार किसने किया – ID कैसे बनाते हैं | Help Center Number
Laptop Ke Parts Ke Naam
Laptop के Parts के नाम:-
- Display Screen
- Keyboard
- Touchpad
- Webcam
- Base Panel
- Top Panel
- Cooling Fan
- RAM
- Hard Disk
- Battery
- Hinges
- Speaker
- Optical Drive
Laptop Ki Company
Laptop की Famous Companies:-
- Apple
- HP
- Lenovo
- Dell
- Acer
- Asus
- MSI
- Razer
- Samsung
- Projector का आविष्कार किसने किया – मोबाइल से प्रोजेक्टर कैसे कनेक्ट करे
- दाहिनी आँख फड़कने से क्या है – फड़कने का कारण
Laptop Ke Keyboard Ki Jankari
Laptop में Keyboard दो तरह से होते हैं एक तो Laptop के साथ Attach होता है इसके अलावा हम किसी अन्य Keyboard को बाहर से जोडकर भी Laptop चला सकते है. जो Keyboard बाहर से Add किये जाते है वो Wired एवं Wireless दोनों तरह के हो सकते है.
सामान्य तोर पर Keyboard में 104 Keys होती है. इसमें कई तरह की Keys होती है. जैसे:- Numeric Keys, Alphabetic Keys, Functional Keys, Special Symbol key etc.
Laptop Chalane Ka Tarika
किसी भी Laptop को चलाते वक्त निम्न बातों का ध्यान रखें:-
- अगर आप लंबे समय के लिए Laptop चलाते हैं तो काम करते हुए कुछ समय अंतराल के बाद थोडा-थोडा Break ले ले. इससे आपकी आंखों को कुछ समय के लिए आराम मिल जाएगा.
- Laptop चलाते समय अपनी पीठ को Stand Up रखें.
- Laptop चलाते समय Monitor और आपकी आंखों के बीच बनने वाला Angle 90 डिग्री के आसपास होना चाहिए.
- Laptop चलाते समय अपने पैरों को एक समतल पर या जमीन पर टिका कर रखें.
- Laptop के Keyboard को चलाते समय अपने हाथों को, Keyboard की Keys से थोड़ा ऊपर उठा कर रखें, Keys के ऊपर नहीं. क्योंकि ऐसा करने पर Typing करने में परेशानी होगी.
- Zero का आविष्कार किसने किया, 0 की खोज किसने की, इतिहास
- पाई की खोज किसने की, π कैसी संख्या है, मान कितना है, सूत्र
- Mobile का आविष्कार किसने किया – मोबाइल फोन के बारे में बताइये, Smartphone
- TV देखने से क्या होता है – TV देखने का टाइम, फायदे और नुक्सान
Laptop Me Password Kaise Dale
Laptop में Password डालने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करें:-
- Settings में जाए.
- Accounts में जाए.
- Sign-in Options पर Click करें.
- Click करने पर Password का Option दिखाई देगा, उस पर Click करें.
- अब Password डाल दे और उसे Confirm कर दे.
Laptop Me Pdf Kaise Banaye
Laptop में PDF कई तरह से बनाया जा सकता है. जैसे:-
- किसी भी App या Website जैसे- I Love pdf आदि की मदद से.
- Word Document को .pdf Extension में Save करके.
Laptop Me Screenshot Kaise Le Shortcut Key
Laptop में Screenshot लेने के तरीके:-
- Laptop में किसी भी Screen का Screenshot लेने के लिये Windows key और PrntScrn key को एक साथ Press करें.
- Snipping Tool की मदद से भी Screenshot लिया जा सकता है.
- ग्रेविटी क्या होती है – Gravity का आविष्कार किसने किया, सार्वत्रिक नियम और सूत्र
- आइसक्रीम कैसे बनता है – Ice Cream का अविष्कार किसने किया
Laptop Se Calling Kaise Kare
Laptop से Calling करने के लिए नीचे दी गई Steps Follow करें:-
- Browser Open करें.
- web.whatsapp.com Search करें. जिसके बाद एक QR Generate होगा.
- इस QR को Scan करके अपने मोबाइल के WhatsApp को Laptop से Link करें.
- Link होने के बाद WhatsApp आपके Laptop पर Open हो जायेगा.
- अब आप जिस व्यक्ति को Call करना चाहते है, उसके Contact पर जाये.
- Chat Space में जाने के बाद ऊपर Top पर Camera का Option होगा, उस पर Click करें.
- इसके बाद आप उस व्यक्ति से Video Call पर बात कर सकती है.
- इसी तरह अगर आप कैमरा के Icon की जगह Phone के Icon पर Click करेंगे तो आप उस व्यक्ति से Audio Call पर बात कर पायेंगे..
- Sim Card का अविष्कार किसने किया – Sim क्या होता है
- Control X से क्या होता है, इस्तेमाल कैसे करे, Ctrl X in Word
- आग का अविष्कार किसने किया – आग से होने वाले फायदे और नुक्सान
Laptop Yojana MP 2022
मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम मध्यप्रदेश लैपटॉप योजना 2022 है. जिसके तहत जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उन्हें Laptop खरीदने हेतु ₹25000 की आर्थिक राशि दी जाएगी.
मध्यप्रदेश लैपटॉप योजना 2022 में आवेदन करने के लिए वहीं छात्र Eligible है जिनके 12वीं कक्षा में, अगर वह विद्यार्थी अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति का है तो उसे न्यूनतम 75% अंक तथा सामान्य वर्ग का है तो उसे न्यूनतम 85% अंक होना अनिवार्य है. जो विद्यार्थी इस Range में नहीं आ रहे हैं वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते. सरकार द्वारा शुरू की गई मध्यप्रदेश लैपटॉप योजना 2020 का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है.
Laptop New Generation 2022
New Generation Laptops जो आप 2022 में खरीद सकते हो:-
- MACBOOK AIR – 8 GB RAM, 256 GB Storage, M1 Processor
- Dell New Inspiron 15 5509- 8 GB RAM, Windows 10, 15.6”, 512 GB SSD
- HP 15s- 8 GB RAM, Windows 10, 15.6”, 512 GB SSD
आप लैपटॉप को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद भी सकते है. यहाँ हम आपको Indiamart की ऑफिसियल वेबसाइट दे रहे है जिससे आप लैपटॉप आर्डर कर सकते है.
Indiamart Official Website : Click Here
Laptop Par Typing Kaise Sikhe
Laptop पर Typing सीखने के कई Platforms है. जो Online और Offline दोनों Mode पर Available है. Typing सीखने के एक अच्छे Platform की बात की जाए तो Typing Master एक ऐसा Platform है जिसकी मदद से हम बहुत आसानी से Typing सीख सकते हैं.
इसके अतिरिक्त Internet पर कई ऐसी Websites available है जिसकी मदद से Typing सीखी जा सकती है. अगर हम Offline Mode की बात करें तो आप Typing सीखने के लिए कोई Coaching लगा सकते हैं. किंतु वहां भी आपको किसी Online Platform की मदद से ही सिखाया जाएगा.
Laptop – FAQs
Laptop Kaise Chalu Karte Hain
Laptop चालू करने के लिये उसके Keyboard के आस-पास ही एक Power Button दी गई होती है. इस Power Button को Press करने पर Laptop Chalu हो जाता है.
Laptop Me Screenshot Kaise Le
Laptop में Screenshot लेने के लिए एक Key का उपयोग किया जाता है, जो कि PrtScn Key है. Laptop or Desktop दोनों में सामान्य तौर पर Screenshot लेने के लिए PrtScn Key का इस्तेमाल किया जाता है.
Laptop Ka Charger Price
जिस तरह Laptop का Price अलग-अलग होता है, जो कि उनकी कंपनी और उसमे Provide किये गए Features पर Depend करता है उसी तरह Laptop के Charger की भी कोई Fixed कीमत नही है. Charger की कीमत भी किस तरह का और कोन सा Laptop है, इस बात पर निर्भर करता है. किसी Laptop का Charger Online और Offline तरीके से ख़रीदा जा सकता है.
Laptop Ka Kya Price Hai
Laptop अलग-अलग Range में आते हैं. किसी भी Laptop की कीमत उसकी कंपनी और साथ ही साथ उस में उपयोग किए जाने वाले Devices(RAM, HDD, Processor, Graphic Cards etc.) पर निर्भर करती हैं. Laptops की कीमत हजारों से लाखों तक होती हैं. HP, Dell, Lenovo, Apple, Asus आदि Laptop की कुछ Famous Companies है. अगर Processors की बात की जाये तो यह भी i3, i5, i7 Generation में होते है. सामान्यतः i7 Laptops, i3 और i5 Laptop से महंगे होते है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Laptop Ka Avishkar Kisne Kiya और Laptop Chalane Ka Tarika पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs