Laptop का आविष्कार किसने किया, जाने लैपटॉप के #12 फायदे

| | 5 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Laptop Ka Avishkar Kisne Kiya और Laptop Ke Fayde.

साथ ही जानेंगे लैपटॉप क्या है, इसका Full Form, लैपटॉप कैसे चालू करें, Laptop Chalane Ka Tarika, Laptop से Calling कैसे करें, PDF कैसे बनाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Laptop Ka Avishkar Kisne Kiya

Laptop का आविष्कार Adam Osborne ने 1980 में किया था. यह ब्रिटिश के Computer Designer, लेखक एवं Software प्रकाशक थे. Osborne 1 को Laptop के आविष्कारक की मान्यता दी जाती है. दुनिया का पहला Laptop साल 1980 में Launch किया गया था, लेकिन मार्केट में इसका चलन जून 1981 से शुरू हुआ था.

उस समय इस Laptop की कीमत $1795 डॉलर थी. तब इसका वजन लगभग 12 किलो हुआ करता था. इस Laptop में तब CP/M 2.2 Operating System काम करता था. इसमें 5 इंच की Display Screen से शुरुआत की गई थी. Osborne 1 में Coding और Net Surfing की सुविधा उपलब्ध थी.

इस Laptop के Launch के बाद Adam Osborne ने 1983 में अपनी खुद कि Laptop Manufacturing Company खोली थी. इस Company का नाम Osborne Computers रखा गया था. इस Company के उद्घाटन पर ही इसे 1 लाख Laptops बनाने का Order मिला था.

इन Orders को पूरा करने में 25 महीने का समय लिया था. इन Laptops को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान था. जब IBM Company अपने Computers के साथ Hardware और Software को अलग-अलग बेच रही थी. तब एडम ओसबोर्न के Laptops ने अच्छा मुनाफा कमाया था.

Laptop Ke Fayde

1. लैपटॉप छोटे और हल्का होने के कारण बहुत पोर्टेबल है. आप इसे अपने घर, कहीं भी ले जा सकते हैं.

2. लैपटॉप आपके कार्यशीलता को बढ़ाता है. आप इसका इस्तेमाल काम, पढ़ाई, रचनात्मकता इत्यादि के लिए कर सकते हैं.

3. लैपटॉप की मदद से आप इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं, जिससे आप ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

4. आप अपने लैपटॉप पर अलग-अलग सॉफ्टवेयर और Applications Install कर सकते हैं. जैसे कि: Word Processors, Spreadsheet Programs, Photo Editing Tools, Games इत्यादि.

5. लैपटॉप आपको मल्टीमीडिया एंटरटेनमेंट का आनंद लेने में मदद करता है. आप फिल्में देख सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं इत्यादि.

6. लैपटॉप के माध्यम से आप वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, टेक्स्ट मैसेज इत्यादि भी भेज सकते हैं.

7. लैपटॉप से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, जिससे आप अपना पसंदीदा सामान घर पर मंगवा सकते हैं.

8. छात्रों के लिए लैपटॉप एक महत्वपूर्ण शिक्षा और पढ़ाई का साधन है. इसके लिए आप ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं और रिसर्च कर सकते हैं.

9. लैपटॉप पेशेवरों के लिए एक जरूरी टूल है. आप इसका इस्तेमाल प्रेजेंटेशन बनाना, डेटा विश्लेषण और बिजनेस कम्युनिकेशन के लिए कर सकते हैं.

10. लैपटॉप आपके डेटा को सुरक्षित और सुलभ तरीके से स्टोर करने में मदद करता है. आप महत्वपूर्ण दस्तावेज़, फ़ोटो, वीडियो और फ़ाइलों को आसानी से Manage कर सकते हैं.

11. लैपटॉप के माध्यम से आप रचनात्मक परियोजनाएं, जैसे कि Digital Art, Music Composition, Video Editing आदि बना सकते हैं.

12. लैपटॉप से आप दुनिया भर की जानकारी और खबरों तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

Laptop Par Screenshot Kaise Le

Windows (Windows 10/ Windows 11):

1. पुरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने के लिए:

– अपने कीबोर्ड पर “PrtScn” और “प्रिंट स्क्रीन” बटन दबाएँ. ये बटन अक्सर F12 के पास होता है.
– इसके बाद, स्क्रीनशॉट क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो जाता है. आप इसे किसी भी इमेज एडिटर या डॉक्यूमेंट में पेस्ट कर सकते हैं (Ctrl + V).
– अगर आप सिर्फ एक्टिव विंडो का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, तो “Alt + PrtScn” दबा कर एक्टिव विंडो का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

2. Snipping Tool का उपयोग करें:

– स्निपिंग टूल विंडोज 10 में बिल्ट-इन होता है. इसका इस्तेमाल स्क्रीनशॉट लेने के लिए किया जा सकता है.
– विंडोज़ के सर्च बार में “स्निपिंग टूल” लिख कर एंटर करें.
– स्निपिंग टूल खुलेगा, जहां से आप किसी भी तरह का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

Laptop Me Typing Kaise Sikhe

1. टाइपिंग सीखने के लिए आप ऑनलाइन टाइपिंग ट्यूटर या टाइपिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं. जैसे कि: TypingClub, Keybr, Typing.com इत्यादि.

2. Qwerty Keyboard Layout को समझें और याद करें. आपको हर अक्षर का स्थान, कीबोर्ड पर उसके सही स्थान तक पहुंचने का तरीका सीखना होगा.

3. कीबोर्ड पर बिना देखे टच टाइपिंग सीखना एक महत्वपूर्ण है. इसमें आपके उंगलियों को सही स्थान पर रखकर टाइपिंग की जाती है. आपको हर अक्षर को उसके लिए निर्धारित उंगली से दबा कर टाइप करना आना चाहिए.

4. जैसे-जैसे आप टाइपिंग सीखेंगे, नियमित अभ्यास करना महत्वपूर्ण है. रोजाना कुछ समय टाइपिंग पर लगाएं. अपनी टाइपिंग स्पीड और सटीकता को सुधारने का अभ्यास करें.

5. कुछ वेबसाइट्स पर आप टाइपिंग स्पीड और एक्यूरेसी का ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं. इससे आप आपके विकास को ट्रैक कर सकते हैं.

6. अपने लैपटॉप की पोजिशनिंग को ध्यान में रखें. कीबोर्ड और मॉनिटर के बीच का स्थान सही होना चाहिए.

7. कीबोर्ड शॉर्टकट या हॉटकी का उपयोग करके आप टाइपिंग का और भी अभ्यास कर सकते हैं. इससे आप कार्यों को तेजी और आसानी से कर सकते हैं.

8. टाइपिंग गेम्स खेलकर भी आप अपनी टाइपिंग स्पीड सुधार सकते हैं. कई ऑनलाइन गेम्स आपको मनोरंजक तरीके से टाइपिंग सीखने में मदद करते हैं.

9. टाइपिंग प्रैक्टिस बुक या वर्कबुक भी आपके लिए उपयुक्त है. इसमे टाइपिंग एक्सरसाइज और प्रैक्टिस ड्रिल होते हैं.

10. अगर आपको कोई प्रोफेशनल इंस्ट्रक्टर या टाइपिंग ट्यूटर की मदद चाहिए तो आप उनसे टाइपिंग सीखने के लिए जुड़ सकते हैं.

Laptop Kaise Chalu Karte Hain

Laptop चालू करने के लिये उसके Keyboard के आस-पास ही एक Power Button दी गई होती है. इस Power Button को Press करने पर Laptop Chalu हो जाता है.

Laptop Me Screenshot Kaise Le

Laptop में Screenshot लेने के लिए एक Key का उपयोग किया जाता है, जो कि Prt Scn Key है.

Laptop Kitne Ka Aata Hai

आज Market में आने वाले Laptops की Price ₹15,000 से ₹5,00,000 तक होती है.

Laptop Kya Hai

लैपटॉप एक पर्सनल कंप्यूटर है जो हल्का, पोर्टेबल और फोल्डेबल होता है. ये एक स्व-निहित डिवाइस होती है जिसमें Screen, Keyboard, Pointing Device और CPU उपलब्ध है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Laptop Ka Avishkar Kisne Kiya और Laptop Ke Fayde पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *