Camera का आविष्कार किसने किया – कैमरा से पैसे कैसे कमाए
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Camera Ka Avishkar Kisne Kiya और Camera Se Paise Kaise Kamaye साथ ही जानेंगे की कैमरा कैसे चलाते है और कैमरा से फोटो कैसे खींचे.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की कैमरे को हिंदी में क्या कहते है और भारत में कैमरा कब आया. इन सब के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे.
Contents
Camera Kya Hai
कैमरा एक ऐसा प्रकाशीय उपकरण होता है, जिसमे फिल्म या डिजिटल सेंसर के द्वारा चित्रों एवं दृश्यों को कैद किया जाता है. इसकी मदद से आप किसी भी तरह के फोटो खींच सकते है और वीडियो भी बना सकते है.
कैमरा शब्द “Camera Obscura” शब्द से आया है जिसका अर्थ “अँधेरा कमरा” होता है.
Camera Ka Avishkar Kisne Kiya
कैमरे का आविष्कार का श्रेय Louis Le Prince और Johann Zahn को दिया जाता है. Johann Zahn द्वारा 1685 में ही कर लिया गया था. पर साल 1814 में Joseph Nicephore Niepce द्वारा सबसे पहले कैमरे से फोटो खींचा गया था.
इसे भी पढ़िए:
Camera Kitne Ka Aata Hai
Camera कई प्रकार का होता है. सभी कैमरे की क्वालिटी अलग-अलग होती है. इसका रेट कैमरे के लेंस और मेगापिक्सेल पर भी निर्भर करती है. आपके कैमरे का मेगापिक्सेल जितना अधिक होगा उसके हिसाब से उसका प्राइस भी बढ़ जायेगा.
सभी कैमरे की कीमत भिन्न-भिन्न होती है. एक साधारण कैमरे की कीमत भी 10000 रुपये के आसपास होती है. कैमरे की यह कीमत 1 लाख रुपये तक भी होती है.
Camera Ke Prakar
कैमरा कई प्रकार के होते है:
- Point to Point Camera
- Bridge Camera
- Digital Camera (DSLR)
- Mirrorless Digital Camera
- Film Camera
- Action Camera
- 360 Camera
- Medium Format Digital Camera
- Cine Digital Camera
Camera Kaise Chalate Hain
कैमरा चलाने के लिए आपको कैमरा के बारे में पता होना जरुरी होता है. इसके लिए हम आपको कैमरे की कुछ भागो के बारे में बता देते है जिन्हे जानकर आप बेहतर तरीके से कैमरे का इस्तेमाल कर सकते है.
- ISO
ISO का इस्तेमाल वीडियो और फोटो की क्वालिटी को इम्प्रूव करने के लिए होता है. ISO को बढ़ाने पर फोटो और वीडियो Bright होती जायेगी और कम करने पर इसकी चमक कम होती जाती है. अगर आपका फोटो डार्क दिख रहा होता है और दूर होता है तब ISO बढा सकते है.
- Aperture
यह हमारे कैमरे का एक ख़ास सेटिंग होता है जिसकी मदद से हम किसी भी Object पर फोकस कर सकते है. आप इसको जितना कम करेंगे उस Object पर उतना ही फोकस बढ़ता जाता है. आप इसकी मदद से किसी भी वस्तु के पीछे का बैकग्राउंड भी बलौर कर सकते है. इसके अलावा सभी Object और Subject पर फोकस करने के लिए Aperture को बढ़ाया जाता है.
- Vidyut Bulb का आविष्कार किसने किया – विद्युत बल्ब की संरचना
- Battery से क्या होता है – बैटरी का अविष्कार किसने किया, बैटरी के प्रकार
- Shutter Speed
हमारे कैमरे में एक शटर होता है और उस शटर के खुलने और बंद होने की स्पीड को Shutter Speed कहते है. अच्छी फोटो खिचन के लिए शटर स्पीड कितना रखना है यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह से फोटो लेना चाहते है.
अगर आप ऐसी जगह फोटो खींच रहे होते है जहा लाइट या प्रकाश कम होता है इस स्थिति में आपको Shutter Speed को करना पढता है. Shutter Speed कम करने से ज्यादा से ज्यादा लाइट कैमरे पर आती है जिस वजह से फोटो भी अच्छा आता है.
अगर लाइट अधिक होती है तो इस स्थिति में में आपको Shutter Speed को बढ़ाना ही पड़ता है. ऐसा करने से कैमरा उस चीज को अच्छी तरह से खींच पाता है नहीं तो फोटो blur आ सकता है.
- Auto Focus
यह फीचर्स हर कैमरे में देखने को नहीं मिलता है. यह ऐसा फीचर्स होता है जिसकी मदद से कैमरा किसी भी सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट पर Automatically फोकस कर लेता है.
- Bluetooth का आविष्कार किसने किया – ब्लूटूथ कैसे कनेक्ट करते हैं
- Radio का आविष्कार किसने किया – भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत कब हुई
Camera Se Photo Kaise Khiche
कैमरे से फोटो खींचने के लिए आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर फोटो खींचना सिख सकते है. इसमें हम आपको Canon के कैमरे से फोटो खींचना बता रहे है:
- सबसे पहले अपने कैमरे को पकड़ ले और अब इसके ऊपर आपको ऑन या ऑफ का बटन दिखाई देता है.
- इसे चालू करने के लिए On की तरफ इस बटन को घुमा दीजिये और Off की तरफ घुमा कर आप इसे Off भी कर सकते है.
- इसमें On/Off बटन के पास एक गोल बटन दिया गया है जिसकी मदद से आप फोटो खींच सकते है.
- कैमरे के ऊपर साइड में एक फ़्लैश लाइट चालू करने के लिए बटन होता है जिससे आप चालू करके रात के अँधेरे में भी फोटो खींच सकते है.
- अब आप अपने कैमरे को चालू करने के लिए On बटन दबाकर इसे चालु कर ले.
- कैमरा चालू होने के बाद आप इसे ठीक से पकड़ कर इसमें एक स्क्रीन होती है जिसकी मदद से आप जिसका फोटो खींचना है उसे देखते है.
- कैमरा ठीक से पकड़ कर और जिस दृश्य या इंसान का फोटो खींचना होता है इस स्क्रीन की मदद से देख कर उसका फोटो अच्छी तरह खींच सकते है.
- सब कुछ ठीक रहने के बाद आप फोटो को खींच सकते है और उसे देख भी सकते है.
- इसमें आप किसी भी फोटो को ज़ूम करके भी खींच सकते है.
- कैमरे को हमेशा मैनुअल में ही चलाये.
- Silai Machine का आविष्कार किसने किया – सिलाई मशीन के अंगों के नाम
- Train का आविष्कार किसने किया – ट्रैन कैसे चलती है, ट्रैन की जानकारी
Camera Se Paise Kaise Kamaye
कैमरे से आप कई तरह से फोटो कमा सकते है. कैमरे की मदद से आप खुद का फोटो स्टूडियो खोलकर और लोगो के फोटो खींच कर भी फोटो कमा सकते है.
इसके अलावा कई वेबसाइट ऐसी होती है जहा आप कई तरह के फोटो जैसे: Nature, Wild Animal आदि के फोटो इन वेबसाइट को बेचकर भी फोटो कमा सकते है. आपका फोटो जितना quality फूल रहेगा आपको उतना ही अधिक पैसा मिल सकता है.
कुछ ऐसी वेबसाइट होती है जहा आप अपने फोटो बेच सकते है. इन वेबसाइट के नाम यहाँ निचे देख सकते है:
- Adobe Stock
- Shutterstock.com
- BigStockPhoto.com
- Imagesbazaar.com
- Alamy.com etc.
- रेफ्रिजरेटर क्या होता है – Refrigerator का अविष्कार किसने किया
- AC का आविष्कार किसने किया – एसी में सोने के फायदे/नुकसान
CCTV Camera Ka Avishkar Kisne Kiya
सीसीटीवी कैमरा का आविष्कार सन 1942 में जर्मनी इंजीनियर वाल्टर ब्रूच ने किया था. इन्होने सबसे पहले इसका डिज़ाइन किया था और इसका उपयोग उस समय V-2 रॉकेटों की निगरानी के लिए किया गया था.
1949 के बाद से इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी बढ़ गया. आज भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
Camera – FAQs
कैमरे की खोज Johann Zahn ने की थी. जबकि वर्ष 1814 में Joseph Nicephore Niepce ने सबसे पहले कैमरे से फोटो खींचा था.
कैमरा का आविष्कार सन 1685 में हुआ था.
डिजिटल कैमरा का आविष्कार Steven Sasson द्वारा सन 1975 में किया गया था.
भारत में कैमरा 1980 के दशक में आया था.
कैमरा में D का मतलब Digital होता है.
कैमरे को हिंदी में छवि निर्माण यंत्र कहा जाता है.
Canon EOS 3000D DSLR Camera की शुरुवाती कीमत 26,999 रुपये है. इसके अलावा अन्य कई तरह के भी कैमरे आते है जिनकी कीमत काम और ज्यादा हो सकती है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Camera Ka Avishkar Kisne Kiya और Camera Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई होगी.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs