ENO पीने से क्या होता है, ईनो पीने के फायदे, नुकसान, कार्य

| | 5 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की ENO Peene Se Kya Hota Hai और ENO Peene Ke Fayde क्या है. साथ ही जानेंगे ENO का फुल फॉर्म क्या है और ENO में कौन-कौन से पदार्थ होते है.

इस पोस्ट में जानेंगे की ENO कैसे बनता है और ENO पीने का तरीका क्या है. हम इन सभी के बारे में इस article की मदद से विस्तार से जानेंगे.

ENO Peene Se Kya Hota Hai

ENO शरीर में बनने वाली Acidity, गैस और पाचन समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है. ENO का Primary Element Sodium Bicarbonate है. यह Acidity को Neutralize करता है. जब आप ENO को पानी के साथ लेते हैं, तो ये Gas Release करता है और Acidity को कम करता है.

अगर आपका पेट साफ़ नहीं होता है या खाना अच्छे से Digest नहीं होता है तो आप ENO के इस्तेमाल कर सकते हैं.

ENO Peene Ke Fayde

1. ENO पेट में होने वाले Excess Acid को Neutralize करता है. इससे पेट की जलन, Acidity और चुभन में राहत मिलती है.

2. ENO, न हज़म होने वाले खाने को हज़म करने में मदद करता है. इससे पेट में होने वाली गैस की समस्या से राहत मिलती है.

3. ENO Efficient Powder या Tablet तुरंत Fizz करता है. इससे पेट में एसिडिटी एवं अपच के लक्षण कम होते हैं.

4. ENO गैस को दूर करने में सहायक होता है. पेट के गैस को दूर करके आपको आराम देता है.

5. कब्ज के कारण भी पेट में एसिडिटी होती है. ENO कब्ज़ को दूर करके पेट की समस्याओं को कम करता है.

6. इसके इस्तेमाल से आप ठंडक और ताजगी महसूस करते हैं.

7. ENO एक सुरक्षित दवा है जो पेट से जुड़े किसी तरह के गंभीर दुष्प्रभाव के खतरे को कम करता है.

ENO Ke Nuksan

1. ENO का नियमित सेवन आपके पेट के प्राकृतिक Acid उत्पादन को कम करता है.

2. ENO का इस्तेमाल आपके शरीर में खनिज असंतुलन पैदा करता है. इससे आपकी मांसपेशियों की कार्य क्षमता और Electrolyte संतुलन पर असर पड़ता है.

3. ENO का अत्यधिक इस्तेमाल से Rebound Acidity हो सकती है.

4. कुछ लोगों को ENO से Allergy भी होती है. जैसे कि: चकत्ते होने, चक्कर आना इत्यादि.

5. ENO में सोडियम होता है, इससे अधिक मात्रा में ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है.

6. Sodium और Potassium की अधिक मात्रा से गुर्दे की समस्या हो सकती है.

7. गर्भवती और दूसरी महिलाओं को ENO का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए.

ENO Kis Kaam Aata Hai

1. ENO पेट में होने वाले अतिरिक्त एसिड को न्यूट्रलाइज करता है. इससे पेट की जलन, Acidity, चुभन इत्यादि में राहत मिलती है. यदि आपको खाना हजम नहीं हो रहा है या पेट में भारीपन महसूस हो रहा है.

3. ENO गैस को दूर करने में भी सहायक होता है. पेट में गैस जम गई गैस को दूर करके आपको आराम मिलता है. अगर आपके पेट में गैस की समस्या है तो ENO से आपको राहत मिलती है.

4. कब्ज़ के कारण पेट में एसिडिटी और अपच हो सकती है. ENO Constipation को कम करता है और आपको राहत देता है.

5. ENO चमकीला पाउडर या टैबलेट तुरंत फ़िज़ करता है. यह पेट में Acidity या अपच के लक्षण को कम करता है.

ENO Me Kya Hota Hai

1. Sodium Bicarbonate: ENO का प्रमुख तत्व Sodium Bicarbonate होता है, ये क्षार पेट के Acid को बेअसर करने में मदद करता है, जिसे पेट की जलन और एसिडिटी कम होती है.

2. Citric Acid: ENO में उपलब्ध Citric Acid और Sodium Bicarbonate का Reaction गैस निकलने में बेहद फायदेमंद होता है.

3. Carbon dioxide (CO2) Gas: Carbon Dioxide Gas बनने से ENO Fizz करता है जिससे आपको तुरंत राहत मिलती है. यह CO2 gas का निकलता और पेट की जलन को दूर करने में मददगार होता है.

Khali Pet ENO Pee Sakte Hain

अगर आप सुबह सुबह खाली पेट में किसी प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो ऐसे में आप ENO का सेवन जरूर कर सकते हैं. इसके आलावा अगर आप प्रतिदिन सुबह खाली पेट ENO का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए नुक्सान दायक साबित हो सकता है.

ENO का सेवन बिना कारण करने से आपको चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, चक्कर, कमजोरी, थकान इत्यादि जैसी समस्या देखने को मिल सकती है. इसलिए जब तक बेहद जरुरी न हो आपको इसका सेवन कम से कम करना चाहिए.

ENO Kab Pina Chahiye

पेट में जलन, अपच या फिर गैस की समस्या होने पर आप ENO का उपयोग कर सकते है.

Pregnancy Me ENO Pi Sakte Hai Kya

हाँ, Pregnancy में ENO का सेवन निश्चित मात्रा में किया जा सकता है, अगर आप Pregnancy के दौरान इसका अधिक सेवन करते हैं तो आपको और शिशु को दिक्कत हो सकती है.

Jyada ENO Peene Se Kya Hota Hai

अधिक मात्रा में ENO का सेवन करने से आपको चक्कर, सिर दर्द, कमजोरी, दिल की बीमारी, उलटी, पेट में जलन आदि तरह की समस्याएं हो सकती है.

ENO Kitne Ka Milta Hai

ENO को आप किसी भी दुकान से खरीद सकते है. यह बाजार में आपको ₹7 से ₹8 का मिलता है.

ईनो पीने का सही तरीका

आप ENO के एक पूरे Packet को एक साफ़ गिलास में पानी डालकर पी सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट ENO Peene Se Kya Hota Hai और ENO Peene Ke Fayde पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Shalini है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Health और Drinks Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Drinks और Health से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *