Eraser का आविष्कार किसने किया, इरेज़र कब बना था?

| | 3 Minutes Read

इस Article में आज हम जानेंगे Eraser Ka Avishkar Kisne Kiya और Eraser Kis Se Banta Hai.

इसके साथ ही हम जानेंगे Eraser क्या होता है, Eraser से Clay कैसे बनता है, Eraser किसे कहते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Eraser Ka Avishkar Kisne Kiya

Eraser का आविष्कार England के इंजीनियर Edward Nairne ने किया था. सन 1770, में उन्होंने रबर की Property का आविष्कार किया और दुनिया को बताया कि इस टुकड़े से पेंसिल से लिखे हुए अक्षरों को आसानी से मिटाया जा सकता है. यह आविष्कार उन्होंने किसी Lab में बैठ कर नहीं किया, बल्कि गलती से किया था.

पहले के समय में पेंसिल के लेख को मिटाने के लिए ब्रेड के टुकड़ों का उपयोग किया जाता था. एक दिन Edward Nairne ने ब्रेड की जगह गलती से रबड़ का टुकड़ा उठा लिया. इस तरह उनको रबड़ की इस Property का पता चला. फिर उन्होंने दुनिया को इसकी जानकारी दी.

Edward Nairne ने शुरुआत में Eraser को बहुत महंगे दाम में बेचा.

Eraser Kya Hota Hai

Eraser एक छोटी सी वस्तु होती है जिससे पेंसिल से लिखे हुए अक्षरों को मिटाया जाता है. यह Eraser रबड़ का एक टुकड़ा होता है. स्कूल में बच्चों के पास इन रबड़ को बड़ी आसानी से देखा जा सकता है.

Eraser Kis Se Banta Hai

Eraser वृक्षों और लताओं के रस या रबरछीर से बनता है. रबरछीर को इंग्लिश में Latex कहते हैं. इसके लिए सबसे पहले वृक्षों से Latex को निकालकर सुखाया जाता है. फिर इनसे रबड़ तैयार किया जाता है.

Eraser Se Clay Kaise Banate Hain

Eraser से Clay बनाने के लिए सबसे पहले Eraser को छोटे-छोटे टुकड़ो में काटना होगा या फिर जब हम Eraser से कुछ भी मिटाते हैं तब Eraser का कुछ Part बचता है उससे भी हम Clay बना सकते हैं.

इसके लिए हमको Eraser के छोटे-छोटे बारीक टुकड़े करने होंगे. उनको फिर किसी भी कंटेनर या पत्थर से एक जैसा करना होगा इसके लिए हमें उन्हें चटनी जैसे पीसना होगा तब तक की वो मिल कर एक नहीं हो जाते. जब वो मिल कर एक हो जाएंगे तब हमारी Clay बन कर तैयार हो जाएगी.

Eraser Kise Kahate Hain

Eraser शब्द आपने स्कूल में या स्कूल के बच्चों के मुंह से सुना ही होगा. Eraser रबड़ के उस टुकड़े को कहा जाता है जिससे पेंसिल की लिखाई मिटाई जाती है.

बचपन में स्कूल में लिखने के लिए बच्चे पेंसिल का उपयोग करते हैं क्योंकि बचपन में लिखने में बहुत गलतियाँ होती हैं क्योंकि हम उस समय सीख रहे होते हैं इसलिए उस लिखावट को हम मिटा कर नई लिखावट कर सकते हैं. वह मिटाने का महत्वपूर्ण कार्य Eraser करती है.

रबड़ से हम पेंसिल की लिखावट को मिटा कर नई लिखावट करते हैं. यह काम स्याही वाले पेन से संभव नहीं है. स्याही वाले पेन से 1 बार लिखने के बाद हम उस लेख को मिटा नहीं सकते उसके लिए हमें उसको काटना ही पड़ता है या फिर पेज फाड़ना पड़ता है.

अगर बचपन में रबड़ ना होती और यह लिखावट को नहीं मिटा पाते तो शायद बहुत सारी कॉपियां लिख-लिख कर भर चुके होते.

Eraser Ki Spelling Kya Hai

Eraser की Spelling ‘ERASER’ है.

Eraser Ka Matlab

Pencil से लिखे हुए शब्दों को मिटाने के लिए जिस वस्तु का प्रयोग किया जाता है उसे Eraser कहा जाता है.

उम्मीद है आपको यह Article Eraser Ka Avishkar Kisne Kiya और Eraser Kis Se Banta Hai पसंद आया होगा.

अगर आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इसके बारे में जान सकें एवं आपको किसी भी तरह का कोई सवाल आए तो आप नीचे दिए Comment बॉक्स की मदद से हमसे पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *