Telegram का आविष्कार किसने किया – Channel कैसे बनाए, पैसे कैसे कमाए
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Telegram Ka Avishkar Kisne Kiya और Telegram Par Channel Kaise Banaye साथ ही जानेंगे टेलीग्राम एप क्या है और इसकी आईडी कैसे बनाये.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की टेलीग्राम किस देश की कंपनी है, इसके सीईओ कोन है और इसके फायदे क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
- 1 Telegram App Kya Hai
- 2 Telegram Kis Desh Ka Hai
- 3 Telegram Ka Avishkar Kisne Kiya
- 4 Telegram Ki Id Kaise Banay
- 5 Telegram Par Channel Kaise Banaye
- 6 Telegram Se Paise Kaise Kamaye
- 7 Telegram Ke Fayde
- 8 Telegram – FAQs
- 9 Telegram Kya Hota Hai
- 10 Telegram App Download Karna Hai
- 11 Telegram Ke Ceo Kaun Hai
- 12 Telegram Ke Sansthapak
- 13 Telegram Kis Desh Ki Company Hai
Telegram App Kya Hai
Telegram एक Cloud Based एप है जो हमें Instant Message भेजने की सर्विस देता है. यह एक सोशल प्लेटफार्म है जिसकी मदद से हम किसी से भी चैट, वीडियो कॉल आदि कर सकते है, फाइल, फोटो, वीडियो आदि को भी एक दूसरे को भेज सकते है.
यह काफी चीजों में Whatsapp Messanger की तरह ही होता है पर इसमें अन्य कई सारे ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है. टेलीग्राम सभी प्लेटफार्म जैसे एंड्राइड, IOS और टेलीग्राम PC के लिए उपलब्ध है.
Telegram Kis Desh Ka Hai
कई लोग Telegram को भारतीय एप समझते थे पर ऐसा नहीं है, टेलीग्राम एप रूस में बना था इसलिए यह एक Russian एप है.
Telegram Ka Avishkar Kisne Kiya
Telegram का आविष्कार निकोलाई और पावेल डुरोव (Nikolai और Pavel Durov) के द्वारा किया गया था. इन्होने इसका आविष्कार साल 2013 में किया था. Nikolai और Pavel Durov दोनों रसियन लोग है इसलिए यह एप भी रसियन है.
परन्तु दोनों भाइयो ने अपनी इस नॉन प्रॉफिट कंपनी को जर्मनी में बनाया इसलिए ऑफिसियली तो यह एक जर्मन कंपनी हुई.
Telegram Ki Id Kaise Banay
- सबसे पहले टेलीग्राम एप को डाउनलोड कर लीजिए
- अब इसे ओपन कर लीजिए
- ओपन करने के बाद country सेलेक्ट कर अपना मोबाइल नंबर डालिए
- अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है उसे दाल दीजिये
- अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दीजिए
- वैसे तो आपका अकाउंट बन जाता है यहाँ आप अपना नाम, जेंडर ईमेल आदि डालकर अपना अकाउंट और प्रोफाइल बना सकते है.
Telegram Par Channel Kaise Banaye
- टेलीग्राम पर चेंनेल बनाने के लिए सबसे पहले एप को ओपन करे.
- अब यहाँ ऊपर साइड में आप थ्री लाइन पर क्लिक कीजिए.
- यहाँ New Channel का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए.
- New Channel पर क्लिक करने के बाद आप इसके चैनल वाले पेज पर आ जाते है.
- अब यहाँ Create Channel पर क्लिक कर अपने चैनल का नाम लिख ले, आप यहाँ अपने चैनल के लिए फोटो भी दाल सकते है.
- अब सारिजानकारी देने के बाद राइट के बटन पर क्लिक कर दीजिए.
- अब आप नए पेज पर आ जाते है जहा से आप अपने चैनल की प्राइवेसी को सलेक्ट कर सकते है. आप अपने चैनल को पब्लिक, प्राइवेट कर सकते है.
- अब आप अपने चैनल की पर्मालिंक में जो नाम रखना चाहते है उसे सेट कर लीजिये. यह लिंक आपके चैनल को फाइंड करने में मदद करती है.
- अब आपसे आपके कांटेक्ट के नंबर को एड करने का ऑप्शन दिखाई देता है आप जिसे भी एड करना चाहे कर सकते है. और राइट क्लिक कर दीजिये.
- आपका टेलीग्राम चैनल तैयार है.
- Youtube का अविष्कार किसने किया – यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये
- Google Map का आविष्कार किसने किया – गूगल मैप पर शॉप कैसे डाले
Telegram Se Paise Kaise Kamaye
टेलीग्राम से डायरेक्ट पैसे नहीं कमाए जा सकते है पर ऐसी कई चीजे है जिनकी मदद से आप टेलीग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. टेलीग्राम से पैसे कमाने किए कुछ तरीके यहाँ बताये गए है जो इस प्रकार है :
- Telegram पर Affiliate Marketing कर पैसे कमाए
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग सबसे बेहतरीन तरीका जिसमे आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवाकर पैसे कमा सकते है. यदि आप किसी भी प्रोडक्ट की कोई लिंक शेयर करते है और कोई भी उसके जरिये उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके बदले कुछ कमीशन मिलता है. इस तरह आप अधिक प्रोडक्ट को बिकवाकर अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते है.
- Subscription Fees चार्ज कर कमाए
इसमें आप अपने टेलीग्राम चैनल पर कुछ प्रीमियम कंटेंट को पब्लिश कर उसके बदले में अपने सब्सक्राइबर से कुछ फीस चार्ज कर भी कमा सकते है. उदहारण के लिए आप अपने चैनल पर UPSC या अन्य कॉम्पिटिटिव और ट्रेनिंग या कोर्सेज को देकर उसके बदले उनसे चार्ज ले सकते है.
- Product और Service देकर कमाए
यदि आपका किसी भी तरह का होलसेल, किराना, कपडे, मोबाइल का बिज़नेस है तो आप उसे यहाँ से प्रमोट कर अधिक आर्डर लेकर भी पैसे कमा सकते है. आप अपने प्रोडक्ट को बेचकर भी यहाँ से पैसे कमा सकते है.
- Apps को Refer करके कमाए
आज कल कई ऐसे एप और वेबसाइट है जिनके Refer and Earn प्रोग्राम चलते है जो आपको रेफर करने के बदले पैसे देते है. यदि आप उन एप्स को रेफर करते है और लोगो को डाउनलोड करवाते है तो वह एप आपको इसके बदले पैसे देता है.
अगर आपके ग्रुप में अधिम मेंबर है तो आप उन्हें भी एप शेयर कर कमाने को कह सकते है, हर रेफेर से आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे.
Refer and Earn प्रोग्राम वाले एप्स :
- Upstox
- Grow app
- Winzo
- Google Pay
- Paytm
- Coin Switch
- Sikka Pro
- Dream 11 Fantasy etc.
- Link Shortening कर पैसे कमाए
लिंक शोर्टनिंग एक ऐसा तरीका है जिसमे आप किसी भी कंटेंट की लिंक को शार्ट कर शेयर करते है. यदि आप किसी भी कंटेंट या पोस्ट की लिंक को शार्ट कर अपने ग्रुप में सेंड करते है और कोई उस पर क्लिक कर उस पोस्ट या कंटेंट तक जाता है तो उसको बिच में कुछ एड्स देखने को मिल जायेंगे और इन एड्स के द्वारा आपको कमाई होती है.
यह एक बहुत आसान तरीका होता है इसमें आप किसी भी कंटेंट की लिंक को शार्ट कर फॉरवर्ड कर सकते है और पैसे कमा सकते है. इसमें हजार क्लिक्स पर आपको 300 से 400 रुपये की कमाई होती है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है. यदि आपके ग्रुप में अधिक मेंबर है तो यह क्लिक्स तेजी से हो जाते है और आप बहुत जल्दी पैसे कमा पाते है.
- Safety Razor Blades क्या होता है – आविष्कार किसने किया, फायदे नुक्सान
- Transaction ID से क्या होता है, Details कैसे निकाले,ID Check
Link Shortening Platforms :
- Shrinme.in
- Adf.Ly network
- Smoner.com
- ShrinkEarn.com
- Za.Gl Shortner
- Bitly आदि.
- Blog या Website पर Traffic भेजकर कमाए
यदि आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो उस पर आप अपनी वेबसाइट के पोस्ट की लिंक को सेंड कर अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर भी कमाई कर सकते है. जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक जायेगा आपको उतनी ही अधिक कमाई होगी.
- CPU क्या है – CPU का आविष्कार किसने किया, फुल फॉर्म, इसके भाग और कार्य
- Projector का आविष्कार किसने किया – मोबाइल से प्रोजेक्टर कैसे कनेक्ट करे
Telegram Ke Fayde
- इसकी मदद से आप इंस्टेंट मेसेज भेज सकते है.
- इसमें वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल और चैट का ऑप्शन भी है.
- इसमें आप किसी भी तरह की फाइल, फोटोज, वीडियो, मेम्स आदि भी शेयर कर सकते है.
- टेलीग्राम से मूवी भी डाउनलोड कर सकते है.
- अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफिक ले सकते है.
- अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है और पैसे कमा सकते है.
- एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है.
- ग्रुप बनाकर अपने प्रोडक्ट, सर्विस, एजुकेशन आदि दे कर पैसे कमा सकते है.
- Printer क्या है – प्रिंटर का आविष्कार किसने किया, इसके प्रकार और प्रिंट कैसे करें
- GPS क्या है – GPS का अविष्कार किसने किया
- Instagram से Story कैसे Download करे with Music, Video Downloader
Telegram – FAQs
Telegram Kya Hota Hai
टेलीग्राम एक क्लाउड स्टोरेज बेस्ड इंस्टेंट मेसेजिंग एप है. यह व्हाट्सप्प की तरह ही एक मेसेंजर है जिसकी मदद से आप मैसेज के साथ-साथ, ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते है. इसमें अन्य डाटा जैसे फोटो, वीडियो, फाइल्स, मेम्स आदि को भी शेयर कर सकते है.
Telegram App Download Karna Hai
टेलीग्राम एप को आप प्लेस्टोर और गूगल ब्राउज़र दोनों ही तरीको से डाउनलोड कर सकते है.
Telegram Ke Ceo Kaun Hai
Telegram के CEO पावेल डुरोव (Pavel Durov) है जिन्होंने 2013 से ही इस पद को संभाल रखा है.
Telegram Ke Sansthapak
टेलीग्राम के संस्थापक दो लोग Nikolai और Pavel Durov है.
Telegram Kis Desh Ki Company Hai
Telegram रूस की कंपनी है. परन्तु दोनों भाइयो द्वारा इसकी कंपनी जर्मनी में बनायीं गयी इसलिए यह एक जर्मन एप भी माना जाता है.
- Sim Card का अविष्कार किसने किया – Sim क्या होता है
- Free Fire का अविष्कार किसने किया – ID कैसे बनाते हैं | Help Center Number
- Instagram किसने बनाया, ID कैसे बनाए, पैसे कैसे कमाए, Likes
- Music का अविष्कार किसने किया- Music बनाना कैसे सीखे,Instruments Name
- Laptop क्या है, लैपटॉप का आविष्कार किसने किया – चलाने का तरीका
- TV देखने से क्या होता है – TV देखने का टाइम, फायदे और नुक्सान
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Telegram Ka Avishkar Kisne Kiya और Telegram Par Channel Kaise Banaye पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs