Phone Reset कैसे करें, रिसेट के बाद Photo लाने का #3 तरीका Free

| | 6 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Phone Reset Kaise Kare और Mobile Reset Ke Baad Photo Kaise Laye.

साथ ही जानेंगे फ़ोन Reset करने के फायदे, नुकसान, Phone Ko Reset Karne Se Kya Hota Hai, फोन रिसेट करने के बाद ID कैसे बनाएं, फोन को Reset करने के बाद फोटो वापस कैसे लाएं, फ़ोन Restore कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Phone Reset Kaise Kare

1. Settings Menu द्वार:

A. अपने एंड्रॉइड फोन की “सेटिंग्स” (सेटिंग्स) में जाये.
B. “सिस्टम” या “सामान्य प्रबंधन” पर टैप करें.
C. “रीसेट” या “रीसेट विकल्प” पर जाएँ.
D. “फ़ैक्टरी डेटा रीसेट” या “फ़ैक्टरी रीसेट” पर टैप करें.
E. यादी आपके फ़ोन में स्क्रीन लॉक (पिन, पैटर्न, पासवर्ड) है, तो उपयोग करने के लिए सत्यापित करें.
F. “सब कुछ मिटा दें” या “फ़ोन रीसेट करें” पर टैप करें.

2. Recovery Mode द्वार:

A. फोन को बैंड करे.
B. वॉल्यूम अप बटन और पावर बटन को एक साथ दबाएँ और जब फ़ोन का लोगो दिखे, तो डोनो बटन छोड़ें.
C. फ़ोन के रिकवरी मोड में वॉल्यूम बटन का उपयोग करें और “वाइप डेटा/फ़ैक्टरी रीसेट” विकल्प का उपयोग करें.
D. पावर बटन का इस्तमाल करके विकल्प चुना जाता है.
E. कन्फर्म करने के लिए “हां” या “रिबूट सिस्टम नाउ” पर टैप करें.

Mobile Reset Ke Baad Photo Kaise Laye

1. Google Photos:

– Mobile Reset के बाद Deleted Photos लाने के लिए अपने फ़ोन को On करें
– Google Photos ऐप इंस्टॉल करें या वेबसाइट पर विजिट करें.
– अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करें.
– आपके फोटो वहां पर दिखेंगे, और आप उन्हें डाउनलोड कर शेयर कर सकते हैं.

2. Local Backup:

– मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं.
– “बैकअप एंड रिस्टोर” या “बैकअप एंड रीसेट” सेक्शन में जाएं और अपने लोकल बैकअप को रिस्टोर करें.

3. Data Recovery Software:

– आपके फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और मॉडल के अनुरूप किसी विश्वसनीय डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें. इसके लिए आपको कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी.
– सॉफ्टवेयर के निर्देशों का पालन करें और डिलीट हुई तस्वीरों को रिकवर करें.

Phone Reset Kaise Hota Hai

1. Settings Menu द्वारा:

a. Apne iPhone ki “Settings” mein jaye.
b. “General” par tap kare.
c. “Reset” par jaye.
d. “Erase All Content and Settings” par tap kare.
e. Passcode aur Apple ID password ko enter kare.
f. “Erase iPhone” par tap kare.

2. iTunes (Computer) द्वारा:

a. एक Computer में iTunes खोलें.
b. अब अपने iPhone को Computer से  Connect करें.
c. iPhone के icon पर click करें और Restore iPhone option पर Tap करें.
d. Restore पर Click करके Reset Process को शुरू करेँ.

3. Recovery Mode द्वारा:

a. iPhone को बंद करें.
b. USB cable के साथ अपने Computer से Connect करें.
c. iTunes खोलें और iPhone को Recovery Mode में लाने के लिए On-Screen Instructions का पालन करें.
d. Restore पर Click करके Reset Process को शुरू कर दें.

Phone Reset Karne Ke Fayde

1. रीसेट करके आप फोन को एक नया जैसा बना सकते हैं, जिसका प्रदर्शन सुधर सकता है.

2.  रीसेट करने से आपके Phone की कई साड़ी समस्याएं आसानी से दूर हो जाती हैं.

3. Reset करके आप आपके फ़ोन के स्टोरेज को फ्री कर सकते हैं.

4. रीसेट करके आप आपके व्यक्तिगत Data को सुरक्षित रख सकते हैं.

5. रीसेट के बाद, आप अपने फ़ोन को फिर से अपना पसंदीदा तरीके से Customize कर सकते हैं.

6.  रीसेट करके आप आपके फ़ोन को नवीनतम सॉफ़्टवेयर से अपडेट कर सकते हैं.

Phone Reset Karne Ke Bad ID Kaise Banaye

1. फ़ोन को चालू करें और “Welcome” या “Setup” Screen पर पहुंचे.

2. वाई-फाई नेटवर्क को चुनने के बाद, आपको गूगल अकाउंट से कनेक्ट करने का विकल्प मिलेगा. यदि आपके पास Google खाता नहीं है, तो “खाता बनाएं” या “नया” विकल्प पर टैप करें.

3. आपको अपना नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल पता, और पासवर्ड प्रदान करना होगा.

4. Google की नियम एवं शर्तें पढ़ें और उन्हें स्वीकार करें.

5. सुरक्षा विकल्प सेट करें, जैसे कि फ़ोन नंबर पुनर्प्राप्ति के लिए.

6. आपके लिए एक गूगल अकाउंट Create हो जाएगा, और आप अपने Android Phone का उपयोग कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Phone Reset Kaise Kare और Mobile Reset Ke Baad Photo Kaise Laye पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Vishal है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps, Softwares और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *